Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 30, 2025
Home Blog Page 27

Adani Ports Acquires North Queensland Export Terminal in Strategic Global Expansion Push

The Board of Directors of Adani Ports and Special Economic Zone Ltd. (APSEZ), India’s largest integrated Transport Utility company has approved the acquisition of Abbot Point Port Holdings Pte Ltd (APPH), Singapore from Carmichael Rail and Port Singapore Holdings Pte Ltd, Singapore (CRPSHPL). CRPSHPL is a related party.

APPH holds the entities which own and operate the North Queensland Export Terminal, a dedicated export terminal with a current nameplate capacity of 50 million tonnes per annum (MTPA). The terminal is located at the Port of Abbot Point, approximately 25 km north of Bowen, in North Queensland on Australia’s east coast.

The transaction will be completed on a non-cash basis. APSEZ will issue 14.38 crore equity shares to CRPSHPL, in exchange for acquisition of 100% interest in APPH. This is based on enterprise value of NQXT of A$ 3,975 million. As part of the transaction, APSEZ will also assume other non-core assets and liabilities on APPH’s balance sheet, which APSEZ will realize within a few months of the acquisition (zero net impact on the transaction valuation). APSEZ’s leverage will remain at similar levels post the transaction.

Director & CEO, APSEZ, Mr. Ashwani Gupta’s statement

Speaking on the acquisition, Mr. Ashwani Gupta, Whole-time Director & CEO, APSEZ, said, NQXT’s acquisition is a pivotal step in our international strategy, opening new export markets and securing long-term contracts with valued users. Strategically located on the East-West trade corridor, NQXT is poised for robust growth as a high-performing asset, driven by increased capacity, upcoming contract renewals in the medium term, and the potential for green hydrogen exports in the long term.

He said, “We are targeting EBITDA growing to A$ 400 million within 4 years. I am proud to welcome NQXT to our ‘Growth with Goodness’ initiative, as it exemplifies our commitment to high standards in environmental, social, and governance practices.”

About NQXT

NQXT, is a natural deep-water, multi-user export terminal with a nameplate capacity of 50 million tonnes per annum. NQXT is located in the Port of Abbot Point, approximately 25 km north of Bowen, in North Queensland on Australia’s east coast. The Port of Abbot Point (within which NQXT is located) has been declared as a Strategic Port and a Priority Port Development Area by the Queensland Government .

NQXT is under a long-term lease from the Queensland Government and is a critical infrastructure asset supporting Australia’s significant resource industry. NQXT provides strategic access to currently eight major customers under long term “take or pay” contracts. NQXT’s operations contributed A$ 10 billion to Queensland’s Gross State Product and facilitated 8,000 jobs across mining and other industries .

During FY25, NQXT had a contract capacity of 40MMT and handled all-time high cargo volume of 35MMT. The weighted average mine life the NQXT’s current users is c. 60 years. Cargo from NQXT was exported to 15 countries including 88% to Asia and 10% Europe. NQXT posted FY25E A$ 349 million revenue and EBITDA of A$ 228 million (incremental EBITDA margin in excess of 90% for APSEZ, excluding pass-through O&M cost included in the revenue).

Key rationale for the NQXT acquisition

  • A fully operational multi-user export facility which provides strategic access to resource producing customers, with demonstrated operating history of over 4 decades.

  • High quality customer base which operate in the Bowen and Galilee mining basins and produce high-quality metallurgical and energy coal for export to over 15 countries globally.

  • Poised for EBITDA growth on the back of growing contracted capacity, renewal of existing contracts and further group synergies under APSEZ’s global transport and logistics platform.

  • Strategic fit with APSEZ’s strategy of global expansion and leverage on the potential for future green hydrogen exports from the Port of Abbot Point, in line with the Queensland Government’s strategy.

ESG

Since the commencement of operations in 1984, NQXT has been on a journey of continuous improvement and sustainability. With zero reportable environmental incidents during FY25, zero fatalities, and a lost time injury frequency rate of 1.7, operations at the terminal have delivered excellent safety standards.

The business has been extensively involved in community development with 50% of FY25 operational spend with local and regional suppliers and A$ 2.4 million spent since 2017 on community initiatives in Bowen and Collinsville. Over 5% of the terminal’s workforce identify as Aboriginal and Torres Strait Islander, higher than proportion of First Nations people in the Australian population.

Transaction Advisors

Cyril Amarchand Mangaldas acted as legal counsel for APSEZ. Ashurst acted as International legal counsel for APSEZ. GT Valuation Advisors Private Limited acted as the Registered Valuer and Grant Thornton Bharat LLP conducted desktop financial review. SBI Capital Markets Limited also acted as an independent valuer, including for RBI / FEMA compliances.

The transaction is subject to requisite approvals, including from Reserve Bank of India (RBI), shareholders, Foreign Investment Review Board of Australia and is expected to close in two quarters.

About APSEZ

Adani Ports and Special Economic Zone Ltd (APSEZ), a part of the globally diversified Adani Group, has evolved from a port company to an Integrated Transport Utility providing end to-end solutions from its port gate to customer gate. It is the largest port developer and operator in India with 7 strategically located ports and terminals on the west coast (Mundra, Tuna Tekra & Berth 13 in Kandla, Dahej, and Hazira in Gujarat, Mormugao in Goa, Dighi in Maharashtra and Vizhinjam in Kerala) and 8 ports and terminals on the East coast (Haldia in West Bengal, Dhamra and Gopalpur in Odisha, Gangavaram and Krishnapatnam in Andhra Pradesh, Kattupalli and Ennore in Tamil Nadu and Karaikal in Puducherry), representing 27% of the country’s total port volumes, thus providing capabilities to handle vast amounts of cargo from both coastal areas and the hinterland.

The company is also developing a transshipment port at Colombo, Sri Lanka and operates the Haifa Port in Israel and Container Terminal 2 at Dar Es Salaam Port, Tanzania. The Ports to Logistics Platform comprising port facilities, integrated logistics capabilities, including multimodal logistics parks, Grade A warehouses, and industrial economic zones, puts it in an advantageous position as India stands to benefit from an impending overhaul in global supply chains. The company’s vision is to be the largest ports and logistics platform in the world in the next decade.

Disclaimer: This media release is auto-generated. The CSR Journal is not responsible for the content.

Defence MoU with Slovakia to Develop Technologies for Next-Gen Combat Vehicles

New Delhi, India: In a significant development for India’s defence manufacturing capabilities, Airbornics Defence & Space Pvt. Ltd. (ADSL)—the dedicated defence arm of the JCBL Group—has entered into a strategic partnership with Slovakia to co-develop and manufacture next-generation technologies for Light Tanks, Future Ready Combat Vehicles (FRCVs), and Future Infantry Combat Vehicles (FICVs).

The first-ever Defence MoU between India and Slovakia was formalised during the official state visit of the Hon’ble President of India, Smt Droupadi Murmu, to Slovakia, accompanied by a high-level business delegation. This collaboration highlights India’s growing global role in advanced defence production.

Representing India’s industrial leadership on the global stage, Rishi Aggarwal, Managing Director, JCBL Group, participated as part of the President’s delegation. Speaking on the occasion, he said:

“This partnership signifies more than just a business agreement. It represents a convergence of trust, technology, and transformation. It aligns with our core belief in the Make-in-India vision and strengthens India’s position as a global hub for defence innovation.”

Under this partnership, ADSL will play a pivotal role in the indigenous development and manufacturing of critical combat systems for light tanks, including Turrets, Active Protection Systems (APS), Remote-Controlled Weapon Systems (RCWS), and Human-Machine Interface (HMI) modules. All manufacturing will be conducted in India, reinforcing the goals of the Atmanirbhar Bharat initiative.

The collaboration is designed to foster technology transfer, operational excellence, and co-development of advanced combat platforms tailored for complex terrains and high-altitude environments. It also opens avenues for future defence exports by combining Slovakia’s technological expertise with India’s robust industrial base.

This strategic alliance showcases India’s growing stature as a self-reliant defence powerhouse, with ADSL and the JCBL Group playing an instrumental role in shaping India’s next generation of combat solutions.

 

Disclaimer: This media release is auto-generated. The CSR Journal is not responsible for the content.

 

Kota: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, मरीज की जगह पिता की कर डाली सर्जरी! 

kota medical college negligence
kota medical college negligence
Kota News: राजस्थान के कोटा में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मरीज की जगह अटेंडेड पिता के हाथ पर चीरा लगा दिया गया। कोटा के मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में डॉक्टर्स द्वारा की गई एक ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां डॉक्टर्स ने मरीज की जगह अटेंडेंट बन अस्पताल आए शख्स की सर्जरी कर डाली। जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो शख्स के चीरे पर टांके लगाकर उसे ओटी से बाहर बिठा दिया। मामला 12 अप्रैल का ही है, लेकिन अब जाकर शिकायत की गई, जिसके कारण मामले का खुलासा हुआ। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर गहरी चिंता जाहिर की है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भजनलाल सरकार के हालिया फैसलों को लेकर निशाना साधा। साथ में प्रदेश के अस्पतालों की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर भी पूर्व सीएम गहलोत ने चिंता जताई।

अशोक गहलोत ने जताई चिंता

Kota News: अशोक गहलोत ने अपनी पोस्ट में प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि हमारी कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान देश का सबसे बेहतरीन हेल्थ मॉडल स्टेट बन गया था। सबसे ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज, सबसे ज्यादा नए PHC, CHC, उपजिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, जिला अस्पताल, रेफरेल हॉस्पिटल, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नए डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां, शानदार कोविड मैनेजमेंट, राइट टू हेल्थ कानून आदि देशभर में चर्चा में रहे। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल से संबंधित रोज आने वाली खबरें राजस्थानियों को शर्मसार करने वाली हैं। सरकारी अस्पतालों में न दवाएं हैं, न इलाज हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कई सरकारी अस्पतालों में गर्मी से निपटने के लिए कूलर, AC तक नहीं हैं। रखरखाव के लिए पैसा न देने के कारण RUHS जैसे बड़े अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर तक में AC नहीं है। मीडिया में यहां तक खबरें आने लगी हैं कि कहीं मरीज की जगह उनके पिता की सर्जरी की जा रही है, तो कहीं मृतक के शव को सम्मानपूर्वक ले जाने के लिए शव वाहन तक उपलब्ध नहीं है।गहलोत ने कहा कि चिकित्सा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं को भी फ्लैगशिप स्कीमों की सूची से बाहर कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं हैं परन्तु ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। इस स्थिति में सुधार की आवश्यकता है।

Kota Medical College का ये था पूरा मामला

Kota News: गौरतलब है कि Kota Medical College के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। यहां डॉक्टरों ने मरीज की जगह किसी और मरीज़ के अटेंडेंट पिता को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सर्जरी शुरू कर दी थी। हालांकि, समय रहते गलती पता चलने से सर्जरी का प्रोसेस पूरा नहीं किया गया। घटना 12 अप्रेल की है, लेकिन बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता के अस्पताल अधीक्षक से शिकायत करने पर मामला उजागर हुआ था।
घटना कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के Cardiothoresus और Vascular Surgery Department की है। यहां एक मरीज के हाथ में Dialysis Fistula बनाने की प्रक्रिया होनी थी। फिस्टुला एक सर्जिकल प्रोसीजर है, जिसमें नसों को जोड़कर एक ऐसा मार्ग बनाया जाता है, जिससे डायलिसिस के दौरान आसानी से रक्त लिया और वापस भेजा जा सके। जिस मरीज की सर्जरी होनी थी, उसका नाम जगदीश था। हैरानी की बात यह रही कि उसी नाम का एक और व्यक्ति, जो कि एक मरीज (अपने बेटे) का अटेंडेंट था, ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठा हुआ था। उसके बेटे का इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा था। मरीज मनीष ने कहा कि, “मेरा एक्सीडेंट हुआ और मुझे चोट लगी। मैंने अपने पिता को फोन किया। मेरे पिता लकवाग्रस्त हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। शनिवार को मेरा ऑपरेशन होना था, इसलिए मैंने अपने पिता को ऑपरेशन थियेटर के बाहर बैठकर इंतजार करने को कहा। मैं ऑपरेशन थियेटर में था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन उनके शरीर पर 5-6 टांके लगे हैं। मुझे उस डॉक्टर का नाम याद नहीं है जिसने मेरा ऑपरेशन किया था।”

नाम की समानता बनी गलती की वजह

Kota News: ऑपरेशन थिएटर स्टाफ ने जब सर्जरी के लिए ‘जगदीश’ नाम लेकर पुकारा, तो बाहर बैठे अटेंडेंट जगदीश ने हाथ खड़ा कर दिया। स्टाफ ने बिना पुष्टि किए उसे ही अंदर बुला लिया और ऑपरेशन टेबल पर लिटा दिया। बिना किसी ID Verification या मेडिकल क्रॉसचेक के, उसके हाथ में Fistula बनाने के लिए चीरा लगा दिया गया। सौभाग्यवश, उसी दौरान प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि टेबल पर जो व्यक्ति लेटा है, वह मरीज नहीं बल्कि उसके बेटे का अटेंडेंट है। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन रुकवाया और सर्जरी किए गए हाथ पर टांके लगवाकर व्यक्ति को बाहर भेजा गया। इसके बाद असली मरीज की सर्जरी की गई। इस लापरवाही की जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रशासन को मिली, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने तुरंत एक जांच कमेटी का गठन किया। उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

अटेंडेंट पैरालाइज्ड था और OT में भी फॉलो नहीं हुआ प्रोसीजर

Kota News: जिस अटेंडर के साथ यह घटना हुई है, वह पैरालाइज्ड है, और ठीक से बोल नहीं पाता है। इसीलिए जब उससे पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं बोल पाया और डॉक्टर ने भी प्रोसीजर शुरू कर दिया। दूसरी तरफ ऑपरेशन थिएटर में भी प्रोसीजर फॉलो नहीं हुआ है। OT में मरीज को ले जाने के पहले उसे ओटी की ड्रेस पहनाई जाती है, लेकिन इस मरीज ने ड्रेस भी नहीं पहनी हुई थी। दूसरी तरफ हाथ में Dialysis Fistula बनाने के लिए बाल हटाए जाते हैं और सफाई की जाती है, वह भी नहीं हुई थी। इसके बावजूद भी डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। हालांकि, यह काफी छोटा प्रोसीजर था लेकिन नियमों का पालन नहीं हुआ। इस घटना ने Medical Colleges और अस्पतालों की लापरवाही का जो नमूना पेश किया है, आम आदमी के लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है।

Jagan Reddy’s Shares, Land Worth Rs 405 Cr Attached in 14-Year-Old Money Laundering Probe

More than a decade after an alleged quid pro quo case was initiated, the Enforcement Directorate (ED) has attached assets valued at over Rs 405 crore belonging to former Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy and Dalmia Cements (Bharat) Limited (DCBL).

The ED’s Hyderabad office, which issued the attachment order on March 31, formally delivered it to DCBL on April 15. The attached properties include Jagan Reddy’s shares worth Rs 27.5 crore across three firms Carmel Asia Holdings Ltd., Saraswati Power & Industries Pvt. Ltd., and Harsha Firm as well as land parcels in Kadapa district linked to DCBL.

DCBL Disputes Valuation in Jagan-Linked Quid Pro Cases

DCBL, however, disputes the valuation, asserting in a regulatory filing that the seized property is now worth Rs 793.3 crore. Despite the ED’s action, the company confirmed to the Securities and Exchange Board of India (SEBI) that its operations remain unaffected and that it will pursue appropriate legal remedies.

The investigation stems from a 2011 Central Bureau of Investigation (CBI) case involving investments allegedly made in exchange for political favours. As per findings from both agencies, DCBL had invested Rs 95 crore into Raghuram Cements Ltd., a company connected to Jagan Reddy. In return, the firm allegedly received a 407-hectare mining lease in Kadapa, facilitated by the then Chief Minister and Jagan’s father, YS Rajasekhara Reddy.

Authorities claim this transaction wasn’t a standard investment, but rather a form of illegal gratification. The deal was allegedly masked as a commercial agreement but is now under scrutiny as part of a larger corruption scheme.

CBI Names Jagan, DCBL; Rs 55 cr Hawala Link Found

In 2013, the CBI formally named Jagan Reddy, DCBL, and others in a chargesheet filed under various sections of the Indian Penal Code and the Prevention of Corruption Act. The charges also include the questionable transfer of a mining lease from Eswar Cements to DCBL.

Another significant revelation in the probe involves a financial arrangement with a French firm, PARFICIM. Investigators allege that Jagan Reddy, alongside then-MP and chartered accountant V Vijaya Sai Reddy and DCBL’s Puneet Dalmia, negotiated the sale of shares in Raghuram Cements Ltd. to PARFICIM for Rs 135 crore. Documents recovered by the Income Tax Department in Delhi suggest Rs 55 crore from this deal was transferred to Jagan through hawala routes between May 2010 and June 2011.

This latest attachment is part of a broader crackdown by central agencies on alleged money laundering and corruption, as authorities intensify efforts to bring long-pending economic offence cases to conclusion.

CSR News: Over 500 water bowls placed across Bengaluru for stray animals

With forecasts predicting one of the hottest summers yet, Pet Care App Supertails has launched ‘Water It Up’, a compassionate initiative to support stray animals across Bengaluru. The campaign involves placing 500+ water bowls in key neighborhoods to ensure animals on the streets have consistent access to clean drinking water.

The drive kicked off on April 8, with 200 bowls already placed across high-footfall areas including Banashankari, Koramangala, HSR Layout, Cubbon Park, Ulsoor Lake, and Indiranagar. The rollout will continue through April, with the goal of reaching 500 bowls across the city.

Bengaluru is currently home to an estimated 50 lakh pets, accounting for 13–15% of India’s pet population. A 2023 Supertails study found that 55% of Bengaluru pet parents spend an average of ₹3,000 per month on pet care—the highest in the country.

Yet, beyond this thriving ecosystem of premium pet parenting, the city faces a pressing challenge: a growing stray population. Bengaluru is home to an estimated 2.8 lakh stray dogs, many of whom suffer silently through the harsh summer months with little access to basic necessities like clean drinking water.

That’s where Water It Up comes in—not just as a campaign, but as a call for shared compassion. On April 11, National Pet Day, Supertails is encouraging Bengalureans to be a part of the solution: every time you see a green Supertails water bowl, fill it up. This small act of kindness could mean everything for an animal enduring the heat on the streets.

To make it easier for citizens to help, Supertails is offering free water bowls to anyone who wants to support strays in their neighborhood. Simply walk into any Supertails+ clinic in Koramangala or Banashankari to collect one.

 

Disclaimer: This media release is auto-generated. The CSR Journal is not responsible for the content.

Cashless Treatment in Accident: दुर्घटनाग्रस्त के लिए 1 लाख तक फ्री इलाज

Cashless Treatment in Accident: अब अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होता है, तो उसे इलाज के लिए पैसे जुटाने की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को 1 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। ये इलाज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों यानी एंपेनल्ड हॉस्पिटल्स (Empaneled Hospitals) में मुफ्त में होगा। ये ऐलान खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने किया है।

इस सुविधा के लिए जल्द जारी होगा मोबाइल ऐप जिसमे मिलेगी सारी जानकारी

सरकार अब एक स्पेशल मोबाइल ऐप बना रही है, जिसमें मरीजों और उनके परिवार को ये जानने में आसानी होगी कि कौन-सा अस्पताल इस योजना में शामिल है, कहां बेड उपलब्ध हैं और अगर कोई दिक्कत हो तो शिकायत भी कर सकें। Mobile app for Hospital Bed Availability

Cashless Treatment in Accident: अब ये सुविधाएं भी मिलेंगी फ्री, अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी

अब तक योजना में 1,792 अस्पताल शामिल थे, लेकिन आबिटकर ने इस संख्या को बढ़ाकर 4,180 तक करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक पारदर्शी प्रक्रिया के ज़रिए नए अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। इस योजना में आगे चलकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट, महंगे ऑपरेशन और प्राइमरी हेल्थ केयर जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। इसके लिए एक अध्ययन समिति गठित की गई है जो एक महीने में रिपोर्ट देगी। (Organ Transplant Free, Maharashtra Health Scheme, Ayushman Bharat)

Cashless Treatment in Accident: हर अस्पताल को लगाना होगा हेल्थ कैंप

सरकार ने ये भी तय किया है कि हर एंपेनल्ड अस्पताल को हर महीने एक हेल्थ कैंप लगाना होगा जिसमें कम से कम 5 मरीजों को कैशलेस इलाज देना अनिवार्य होगा। इन कैंपों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी मिले। आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, राशन दुकानदार और नागरिक सेवा केंद्रों की मदद से आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। इन लोगों को इसके लिए मिलने वाले मानधन में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

1300 करोड़ रुपये का बजट पहले ही दिया जा चुका

सरकार ने मार्च महीने से अब तक लगभग 1300 करोड़ रुपये अस्पतालों को दिए हैं। आगे भी ज़रूरत के अनुसार समय-समय पर फंड जारी किया जाएगा। आरोग्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने साफ कहा है कि इस योजना में कोई भी गड़बड़ी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजना की पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से अमल होगा। ये योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो हादसों के बाद इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। सरकार का ये कदम स्वास्थ्य सेवा को आम जनता के और करीब लाने वाला है।

World Heritage Day 2025- जानिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को !

World Heritage Day 2025
World Heritage Day 2025
World Heritage Day 2025: किसी भी देश के लिए उसकी धरोहर या विरासत वह होती है जो उसके अतीत और गौरव गाथा को बयां करती हो। तात्कालिक समय में स्मारक और स्थल थे जो स्थान के अतीत की कहानी को आज तक समाहित किए हुए हैं। युद्ध, महापुरुष, कला और संस्कृति आदि को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करने के साथ ही उनके सबूत के रूप में इन स्मारकों व स्थलों का सदैव जीवित रहना जरूरी है। इसी कारण विश्व धरोहर दिवस मनाने की जरूरत को महसूस किया गया। तमाम देशों के इतिहास, उनकी संस्कृति और कला के सबूत को जीवित रखने वाले इन स्थलों को विरासत या धरोहर कहा जाता है और इनके संरक्षण व प्रचार प्रसार के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है।
विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस World Heritage Day प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को ‘स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day for Monuments and Sites) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व, उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके।

World Heritage Day 2025 की थीम

World Heritage Day 2025: हर साल धरोहर दिवस की एक खास थीम होती है। साल 2024 में विश्व विरासत दिवस की थीम विविधता की खोज और अनुभव थी। वहीं इस साल विश्व धरोहर दिवस 2025 की थीम है आपदाओं और संघर्षों से खतरे में पड़ी विरासत: ICOMOS की 60 वर्षों की कार्रवाइयों से तैयारी और सीख।’ जलवायु परिवर्तन, शहरी फैलाव और भू-राजनीतिक अशांति दुनिया की कुछ सबसे कीमती जगहों को खतरे में डाल रही है। 2025 में, छह दशकों की विरासत संरक्षण से सीखने और लचीलापन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह यात्रियों के लिए एक चेतावनी और निमंत्रण है: जिम्मेदारी से अन्वेषण करें, सचेत रूप से यात्रा करें और जो महत्वपूर्ण है उसकी रक्षा करें।

विश्व विरासत दिवस क्यों मनाया जाता है

World Heritage Day 2025: वर्ष 1982 में इकोमार्क नामक एक संस्था ने ट्यूनिशिया में अंतर्राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस का आयोजन किया तथा उस सम्मेलन में यह विचार भी व्यक्त किया गया कि विश्व भर में जागरूकता के प्रसार के लिए विश्व विरासत दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके बाद 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव 1982 में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल परिषद्’ (I.C.O.M.O.S) ने लाया | 1983 में संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को (U.N.E.S.C.O) की महा सभा के सम्मेलन में इसके अनुमोदन के बाद प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस World Heritage Day के रूप में मनाने के लिए घोषणा की गई। इससे पहले यूनेस्को की पहल पर विश्व के सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए सन् 1972 में एक अंतर्राष्ट्रीय संधि भी की गई थी।

UNESCO क्या है

World Heritage Day 2025: UNESCO संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization) संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक सहायक संस्था है । इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति, समाज, विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सौहार्द की स्थापना करना है। इसका गठन 1945 में संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक सहायक संस्था के रूप में हुआ था तथा इसका मुख्यालय पेरिस ,फ्रांस में है। इसके 193 सदस्य देश हैं और 11 सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं। इसके कई क्षेत्रीय कार्यालय दुनिया भर में हैं जिनमें ज्यादार क्लस्टर के रूप में है, जिसके अंतर्गत 3-4 देश आते हैं। इसके राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। यूनेस्को के 27 क्लस्टर कार्यालय और 21 राष्ट्रीय कार्यालय हैं। वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक आंद्रे एंजोले हैं। भारत 1946 से यूनेस्को का सदस्य देश है।
इन धरोहर स्थलों को 3 श्रेणियों में शामिल किया जाता है: सांस्कृतिक धरोहर स्थल- ऐसे स्थल जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक अथवा कलात्मक दृष्टि से महत्त्व रखते हैं। प्राकृतिक धरोहर स्थल-ऐसे स्थल जो पर्यावरण व पारिस्थितिकी के कोण से महत्वपूर्ण हैं, तथा मिश्रित धरोहर स्थल- ऐसे स्थल जो दोनों पर्यावरण व पौराणिकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं|

World Heritage Day 2025 से जुड़े तथ्य

वर्तमान में 1223 विश्व धरोहर स्थल हैं। इन्हें 952 सांस्कृतिक, 231 प्राकृतिक और 40 मिश्रित स्थलों के बीच विभाजित किया गया है। सबसे ज्यादा विश्व धरोहर स्थलों वाला देश इटली है। 32 देश ऐसे हैं जहां कम से कम 10 विश्व धरोहर स्थल हैं, 13 देश ऐसे हैं जहां कम से कम 20 स्थल हैं, 8 देश ऐसे हैं जहां कम से कम 30 स्थल हैं, और 5 देश ऐसे हैं जहां 40 या अधिक स्थल हैं।
सबसे बड़ा विश्व धरोहर स्थल ‘Kiribati’ में फीनिक्स द्वीप संरक्षित क्षेत्र है जिसका क्षेत्रफल 408,250 किमी 2 है। सबसे छोटा विश्व धरोहर स्थल Chezch Republic के Olomouc में Holy Trinity Column in Olomouc है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में नंदा देवी शिखर है, जो पूरी तरह से भारत के भीतर 7816 मीटर पर स्थित सबसे ऊंची चोटी है। ’भीमबेटक गुफाएं’ भारतीय उपमहाद्वीप में मानव जीवन के शुरुआती निशान प्रदर्शित करती हैं।

भारत के विश्व विरासत स्थल–सांस्कृतिक स्थल World Heritage Day

1.आगरे का किला ,उत्तर प्रदेश (1983 में शामिल): अकबर के शासनकाल में 1565 से 1573 के दौरान बना यह किला ताजमहल से थोड़ी ही दूर पर,यमुना नदी के तट पर स्थित है| इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थरों से किया गया है। यही कारण है कि पुराने ज़माने में इसे लाल किला भी कहा जाता था। गौरतलब है कि ये दिल्ली का लाल क़िला नहीं है।
2.अजन्ता की गुफाएं-महाराष्ट्र (1983 में शामिल): महाराष्ट्र के शम्भाजी नगर (पूर्व नाम औरंगाबाद) जिले में स्थित ये गुफाएं भारत की रॉक-कट गुफाओं का सर्वोत्तम उदहारण हैं। इस श्रृंखला में कुल 28 गुफाएं हैं जो कि बौद्ध धर्म से सम्बन्धित हैं| अधिकांश गुफाओं का निर्माण वकाटक काल में हुआ है ,जबकि शेष गुफाएं सातवाहनों के द्वारा निर्मित हैं (200 ई.पू. से 650 ईस्वी के मध्य)| इनमें से 25 गुफाओं को विहार (बौद्ध संतों के आवास) के रूप में, जबकि शेष को चैत्य (पूजा स्थल) के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
3.एलोरा की गुफाएं-महाराष्ट्र (1983 में शामिल): महाराष्ट्र के शम्भाजी नगर जिले में स्थित एलोरा की 34 रॉक-कट गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकूट शासकों द्वारा 5वीं से 10वीं सदी के बीच करवाया गया था| ये गुफाएं एक ऊर्ध्वाधर खड़ी चरणाद्रि पर्वत का एक फ़लक है। यहां 12 बौद्ध गुफाएं, 17 हिन्दू गुफाएं और 5 जैन गुफाएं हैं।
4. ताज महल, आगरा,उत्तर प्रदेश (1983 में शामिल): भारत के सभी ऐतिहासिक स्मारकों का सिरमौर माना जाने वाला ताजमहल मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया गया था| अन्य मुगल स्थापत्य की तरह यह लाल बलुआ पत्थर से निर्मित न हो कर सफेद संगमरमर का बना है। इसके वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी थे| यह यमुना नदी के तट पर स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1628 से 1648 तक लगभग 20 वर्षों की अवधि में हुआ था। वर्तमान में यह देश- दुनिया के लिए पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और प्रतिवर्ष 20-40 लाख पर्यटकों को आकर्षित करता है| यह विश्व के 8 आश्चर्यों (Seven Wonders Of The World) में भी शामिल है।
5.महाबलीपुरम स्मारक समूह,तमिलनाडु (1984 में शामिल): तमिलनाडु के इन स्मारक समूहों का निर्माण पल्लव राजाओं द्वारा 7वीं और 8वीं शताब्दी के मध्य करवाया गया था। इन मंदिरों का निर्माण प्रस्तर चट्टानों को तराश कर द्रविड़ शैली में किया गया है जिनमें ‘अर्जुन की तपस्या’, ‘गंगा का अवतरण’, तट मंदिर ,पञ्च रथ ,एकाश्म मंदिर, सात मंदिरों के अवशेष इत्यादि अत्यंत भव्य हैं। इस शहर को सप्त पैगोडा के रूप में भी जाना जाता है।
6. कोणार्क सूर्य मंदिर,उड़ीसा (1984 में शामिल): उड़ीसा के पुरी ज़िले में बंगाल की खाड़ी के चन्द्र भागा तट पर स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के 3 सबसे प्रसिद्द सूर्य मंदिरों में से एक है। यह मंदिर एक विशाल रथ की आकृति की अद्वितीय शैली में बना है जिसके 24 पहियों को 7 घोड़ों द्वारा खींचते हुए दर्शाया गया है। मन्दिर के आधार को सुन्दरता प्रदान करते ये 24 पहिये या चक्र साल के बारह महीनों को परिभाषित करते हैं तथा प्रत्येक चक्र आठ अरों से मिल कर बना है, जो कि दिन के आठ पहरों के द्योतक हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कभी इस मंदिर के बारे में कहा था,’ यहां के पत्थरों की भाषा मनुष्य की भाषा से बेहतर है|” काले ग्रेनाइट से निर्मित होने के कारण इसे ‘Black Pagoda’ भी कहते हैं| इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में गंग वंश के शासक नरसिंह देव प्रथम ने कराया था। कोणार्क शब्द 2 शब्दों -”कोण व अर्क” के मेल से बना है। अर्क का अर्थ होता है सूर्य, जबकि कोण से अभिप्राय है किनारा| स्थानीय लोग इसे बिरंचि-नारायण कहते थे। इस मन्दिर में सूर्य भगवान की तीन प्रतिमाएं हैं: बाल्यावस्था-उदित सूर्य, युवावस्था-मध्याह्न सूर्य तथा प्रौढ़ावस्था-अपराह्न सूर्य। मंदिर के दक्षिणी भाग में बने लगभग 10 फूट के 2 घोड़ों को उड़ीसा सरकार ने अपने राजचिह्न के रूप में अंगीकार किया है।
7.पुराने गोवा के चर्च और मठ (1986 में शामिल): गोवा भारत और एशिया में पुर्तगालियों की राजधानी था और 16वीं शताब्दी से धार्मिक प्रचार का अहम केंद्र भी था। विश्व विरासत सूची में गोवा में धार्मिक स्मारकों को इसलिए शामिल किया गया क्योंकि पश्चिमी कला रूपों के प्रसार विशेष कर–मैनुअल शैली, मैननेरिस्ट और बारोक तथा फ्रांसिस्को जेवियर के मकबरे के ‘Basilica Of Bom Jesus’ में उपस्थिति का विशिष्ट मूल्य है |
8.फतेहपुर सीकरी ,उत्तर प्रदेश (1986 में शामिल): इसकी स्थापना सम्राट अकबर द्वारा 1571-72 में गुजरात विजय अभियान के बाद कराई गई थी। 1585 तक यह मुगल साम्राज्य की राजधानी भी रही। यहां भारत के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक ,जामा मस्जिद सहित कई अन्य इस्लामिक स्मारक भी हैं।
9.हम्पी में स्मारकों का समूह,कर्नाटक (1986 में शामिल): यह गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य की अंतिम राजधानी थी। विजयनगर के शासकों कृष्ण देव राय, देव राय द्वितीय व अन्य द्वारा हम्पी के मंदिर और महल को 14वीं और 16वीं शताब्दी के मध्य में तुंगभद्रा नदी तट पर बनवाया गया था। विरूपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, कृष्ण बाज़ार इत्यादि इस स्थल के प्रमुख आकर्षण केंद्र हैं|
10. खजुराहो समूह के स्मारक (1986 में शामिल): मध्य प्रदेश के छतरपुर क्षेत्र में खजुराहो स्मारक समूह हिन्दू और जैन धर्म के स्मारकों का एक समूह है। खहुराहो के ज्यादातर मन्दिर चन्देल राजवंश के समय विशेषकर यशोवर्मन एवं धंग देव चन्देल के द्वारा 950 से 1050 ईस्वी के मध्य बनाए गए थे। यशोवर्मन की विरासत का उत्कृष्ट नमूना लक्ष्मण मन्दिर है जबकि धंग देव को विश्वनाथ मन्दिर के निर्माण का श्रेय जाता है| ये मंदिर समूह स्थापत्य कला और मूर्ति कला का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और विशेषकर मैथुन मुद्राओं की मूर्तियों के लिए प्रसिद्द है| नागर शैली में बने इन मंदिरों में कंदरिया महादेव का मंदिर विशेष रूप से प्रसिद्ध है जिसका निर्माण विद्याधर चंदेल ने करवाया था।
11.एलीफेंटा गुफाएं-महाराष्ट्र (1987 में शामिल): एलीफेंटा या घारापुरी की गुफाएं एलीफेंटा द्वीप पर मुम्‍बई के Gateway Of India से लगभग 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहां गुफाओं का निर्माण 5वीं से 6ठी शताब्दी ईस्वी के मध्य हुआ था। हिन्दू धर्म से सम्बंधित इन गुफाओं में अनेक मूर्तियां हैं किंतु उनमे त्रिमूर्ति शिव की लगभग 20 फुट ऊंची मूर्ती विशेष रूप से उल्लेखनीय है|
12.महान जीवंत चोल मंदिर,दक्षिण भारत (1987 में शामिल): न केवल दक्षिण भारत की मुख्य भूमि, बल्कि पड़ोसी द्वीपों तक फैले हुए Chole Dynasty के राजाओं द्वारा महान जीवंत चोल मंदिर का निर्माण 11वीं और 12वीं शताब्दी में कराया गया था। Chole Dynasty के राजाओं द्वारा निर्मित ये मंदिर वास्तुकला, मूर्ति कला, पेंटिंग और कांस्य ढलाई (Bronze Casting) के बेहतरीन उदहारण हैं। इस स्थल में 3 ऐतिहासिक मंदिर हैं–तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर, गंगैकोण्डचोलपुरम का बृहदेश्वर मंदिर और दारासुरम का एरावतेश्वर मंदिर! राजेंद्र प्रथम द्वारा निर्मित गंगैकोण्डचोलपुरम मंदिर का निर्माण सन 1035 में पूर्ण हुआ।
13.पट्टदकल समूह के स्मारक,कर्नाटक (1987 में शामिल): कर्नाटक के पट्टदकल में, बादामी से केवल 22 km दूर स्थित, चालुक्य शासकों द्वारा 7वीं और 8वीं शताब्दी के दौरान बनवाए गए ‘बेसर शैली’ के मंदिर अत्यंत भव्य हैं। ये मंदिर नागर एवं द्रविड़ दोनों मंदिर शैलियों से प्रभावित हैं| यहां निर्मित 10 प्रमुख मंदिरों में नौ शिव मंदिर तथा एक जैन मंदिर है, जिसमें ‘विरूपाक्ष मंदिर’ सर्वाधिक प्रसिद्ध है। यह मंदिर रानी लोकमहादेवी द्वारा 740 ई. में ,पल्लवों पर विजय के उपलक्ष्य में बनवाया गया था।
14.सांची का बौद्ध स्मारक,मध्य प्रदेश (1989 में शामिल): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तीसरी सदी ई.पू. के आसपास निर्मित अनेक बौद्ध स्मारक हैं जिनमे से अशोक द्वारा निर्मित स्तूप सर्वाधिक प्रसिद्द है| यह भारत में प्रस्तर -निर्मित सभी संरचनाओं में सबसे पुरानी है| इसमें बुद्ध की अस्थियों को सहेज कर रखा गया है|
15. हुमायूं का मकबरा, दिल्ली (1993 में शामिल): इसका निर्माण हुमांयू की विधवा बेगम हमीदा बानो की इच्छानुसार वास्तुकार सैयद मुबारक इब्न गयासुद्दीन बेक ने अकबर के शासन काल में 1570 में किया था| फ़ारसी वास्तु शैली से प्रभावित यह मकबरा भारत में निर्मित पहला उद्यान-मकबरा था। लाल बलुआ पत्थर से निर्मित इस मकबरे की विशेषता चार बाग़ तथा गोल गुम्बद है| इसका ऐतिहासिक महत्त्व यह है कि यह मकबरा ताजमहल सहित कई अन्य इमारतों के लिये प्रेरणा स्रोत बना।
16. कुतुब मीनार, नई दिल्ली (1993 में शामिल): इसका निर्माण अफगानिस्तान के जाम की मीनार से प्रेरित हो कर दिल्ली सलतनत के पहले सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में प्रारंभ कराया, किंतु जल्द ही उसकी मृत्यु हो गई| इल्तुतमिश ने इसका निर्माण कार्य जारी रखा और अंततः यह फिरोजशाह तुगलक के शासन काल में 1368 में पूर्ण हुआ था। लाल बलुआ पत्थर व इंटों से निर्मित इस मीनार पर कुरान की आयतों से खूबसूरत नक्काशी की गई है।

17-भारत के पर्वतीय रेलवे स्थल-World Heritage Day

भारत के निम्नलिखित 3 पर्वतीय रेलवे विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल हैं:-
क-दार्जलिंग पर्वतीय रेलवे, प.बंगाल (1999 में शामिल): ‘Toy Train’ के नाम से विख्यात, सिलीगुड़ी से दार्जलिंग के बीच 88 km लम्बा यह रेल लाइन वर्ष 1881 में शुरू की गई। 1999 में Unesco World Heritage स्थलों की सूचि में शामिल होने वाला यह भारत का प्रथम पर्वतीय रेलवे था।
ख-नीलगिरि पर्वतीय रेलवे,तमिलनाडु (2005 में शामिल): 46km लम्बा यह पर्वतीय रेलवे कोइम्बतुर से ऊटी को जोड़ता है | यह भारत का एक मात्र रैक रेलवे है (Steep Grade Railway)| यह लाइन 1891 में शुरू हुई और 1908 में पूरी हुई।
ग-कालका-शिमला रेलवे , (2008 में शामिल): हिमाचल प्रदेश के शिमला से कालका को जोड़ने वाला यह एक 96.6 किलोमीटर लंबा, सिंगल ट्रैक वर्किंग रेल लिंक है जो देश का सबसे लम्बा पर्वतीय रेलवे है।
इनके अलावा महाराष्ट्र का माथेरान पर्वतीय रेलवे भी यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों की संभावित सूची में शामिल है।
18.महाबोधि मंदिर परिसर, बिहार (2002 में शामिल): यह मन्दिर बिहार के गया जिले में उस स्थान पर स्थित है, जहां महात्मा बुद्ध को पीपल के वृक्ष के नीचे लम्बी साधना के बाद ज्ञान प्राप्त हुआ था| इस मंदिर का निर्माण पहली बार सम्राट अशोक द्वारा तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में कराया गया माना जाता है| इसके बाद मन्दिर का कई काल में कई राजाओं द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया और अपने वर्तमान रूप में यह मंदिर अनुमानतः 5वीं या 6वीं शताब्दी में निर्मित माना जाता है। यह सबसे प्राचीन बौद्ध मंदिरों में से एक है जो पूरी तरह से ईंटों से निर्मित है।
19. भीमबेटका गुफा, मध्य प्रदेश (2003 में शामिल): मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में ‘रातापानी वन्यजीव अभयारण्य’ में स्थित इन प्रागैतिहासिक शैल आवासों की खोज वर्ष 1957 में वि.एस. वाकणकर के द्वारा की गई थी। यहां 700 से भी अधिक गुफाओं में से 400 पुरापाषानिक चित्रों द्वारा सु-सज्जित हैं। ऐसी मान्यता है कि अपने वनवास के दौरान पांडू पुत्र भीम यहां एक पत्थर पर बैठे थे, इसीलिए इसे भीम-बैठक कहा जाने लगा, जो बाद में आगे चलकर भीमबेटका हो गया| इस स्थल से प्राप्त चित्रकला भारत की सबसे पुरानी प्रागैतिहासिक चित्रकला है|
20.चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्त्व उद्यान,गुजरात (2004 में शामिल): गुजरात के चंपानेर के पास पंचमहल जिले में स्थित इस उद्यान में प्रागैतिहासिक काल में बनाए गए प्रारंभिक हिंदू राजधानी का एक पहाड़ी किला और 16वीं शताब्दी में निर्मित गुजरात राज्य की राजधानी के अवशेष हैं। इन अवशेषों में 8वीं से 14वीं शताब्दियों के बीच के महल, धार्मिक इमारतें, आवासीय परिसर आदि संरचनाएं भी शामिल हैं। पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर स्थित कालिकामाता का मंदिर एक महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल है जहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। यह स्थल एकमात्र अपरिवर्तित पूर्व-मुगल-इस्लामिक शहर माना जाता है।
21.छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ,महाराष्ट्र (2004 में शामिल): ब्रिटिश वास्तुकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस द्वारा 1887-88 में निर्मित “विक्टोरियन गोथिक” शैली में बनी यह इमारत मुंबई का रेलवे स्टेशन एवं मध्य रेलवे का मुख्यालय है। यह देश का सबसे व्यस्त रेल्वे स्टेशन माना जाता है और इसके अतिरिक्त यह ऐतिहासिक एवं कला की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
22. लाल किला परिसर, दिल्ली (2007 में शामिल): मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा किला-ए-मुबारक (लाल किला) का निर्माण 1638 से 1648 के बीच तब करवाया गया, जब उसने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की| लाल बलुआ पत्थर से निर्मित होने के कारण इसे लाल किला कहते हैं| किला परिसर में इस्लाम शाह सूरी द्वारा वर्ष 1546 में निर्मित सलीमगढ़ किला भी शामिल है। इसकी दीवारें दो मुख्य द्वारों पर खुली हैं-दिल्ली दरवाज़ा एवं लाहौर दरवाज़ा, जो की इसका मुख्य प्रवेशद्वार है। इसके अन्दर एक बड़ा बाजार भी है–चट्टा चौक! इसके वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी थे जिन्होंने ताजमहल का भी शिल्प तैयार किया था।
23. जंतर-मंतर, जयपुर,राजस्थान (2010 में शामिल): यह एक खगोलिय वेधशाला है जिसका निर्माण 1728 के आस-पास खगोलीय स्थितियों के अवलोकन के लिये राजा सवाई जयसिंह -2 ने करवाया था। सटीक अवलोकन के लिये यहां मुख्य उपकरणों का एक सेट स्थापित किया गया था। इनमे से प्रमुख यंत्र है बृहत सम्राट यन्त्र, जो कि एक विशाल सूर्य घड़ी है। इसके अलावा यहां महत्वपूर्ण ज्योतिषीय गणनाओं और खगोलीय अंकन के लिए क्रांतिवृत यंत्र, यंत्र राज आदि यंत्रों का भी प्रयोग किया जाता रहा था। राजा जयसिंह स्वयं खगोलशास्त्र के एक अच्छे ज्ञाता थे और उन्होंने जयपुर के अलावा दिल्ली, मथुरा, उज्जैन व बनारस में भी जन्तर-मन्तर का निर्र्माण करवाया था, किंतु आज ज्यादातर संरचनाएं जीर्ण -शीर्ण अवस्था में हैं|
24.राजस्थान के पर्वतीय किले (2013 में शामिल): इस समूह में कुल 6 किले शामिल हैं-World Heritage Day
क)चित्तौड़गढ़ दुर्ग-इस किले का निर्माण मौर्यवंशी राजपूत राजा चित्रांगद मौर्य ने 7वीं सदी में कराया| यह राजस्थान का सबसे विशाल दुर्ग है| इसे राजस्थान का गौरव एवं राजस्थान के सभी दुर्गों का सिरमौर भी कहते हैं|
ख)कुंभलगढ़ दुर्ग-राजसमन्द जिले में स्थित इस किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 15 वीं सदी में कराया था|
ग)रणथंभोर दुर्ग–सवाई माधोपुर जिले में ‘रन और थंभ’ नाम की पहाडियों के बीच 12 किमी की परिधि में बना यह दुर्ग 3 ओर से पहाडों में प्राकृतिक खाई से घिरा है जो इस किले की सुरक्षा को अभेद्द्य बनाती है। इसका निर्माण राजा वीर सज्जन सिंह नागिल ने कराया था|
घ)जैसलमेर दुर्ग-इसका निर्माण राव जैसल ने 12 वीं सदी में कराया था| दूर से इस किले को देखने पर ऐसा लगता है जैसे रेत के समुद्र में कोई विशाल जहाज लंगर डाले खड़ा हो। थार रेगिस्तान में बना यह दुर्ग ‘लिविंग फोर्ट’ के नाम से प्रसिद्ध है।
ड.) आमेर /जयपुर का किला-इसका निर्माण कछवाहा राजा मान सिंह प्रथम द्वारा लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से कराया गया था। World Heritage Day
च)झालावाड़ का गागरोन किला-झालावाड जिले में स्थित यह किला चारों ओर से पानी से घिरा है और भारत का एकमात्र ऐसा किला है जिसकी नीव नही है। इस किले का निर्माण राजा बिजल देव ने 12 वीं सदी में करवाया था| यह काली सिंध नदी और आहु नदी के संगम पर स्थित है। इसे जल दुर्ग के नाम से भी जानते हैं|
25. रानी की वाव, गुजरात (2014 में शामिल): गुजरात में सीढ़ीदार कुओं या तालाबों को वाव या वावड़ी कहते हैं| रानी की वाव का निर्माण गुजरात के सोलंकी राजा भीमदेव प्रथम की स्‍मृति में उनकी पत्नी रानी उदयामति ने वर्ष 1050 में सरस्वती नदी के किनारे करवाया था। यह वाव लगभग 100 फीट गहरा है| वाव की दीवारों और स्तंभों पर राम, वामन अवतार, महिषासुर वध, कल्कि अवतार, आदि जैसे अवतारों के विभिन्न रूपों में भगवान विष्णु की नक्काशियां की गई हैं। इसमें मारू-गुर्जर स्‍थापत्‍य शैली का उपयोग किया गया है।
26. ली कार्बूजियर का वास्तुकला कार्य, चंडीगढ़ (2016 में शामिल): चंडीगढ़ कैपिटल काम्प्लेक्स लगभग 100 एकड़ में फैला वास्तुकला का एक नायाब नमूना है| इसके अंतर्गत स्मारक, इमारत, संग्रहालय, आर्ट गैलरी भवन, महाविद्यालय ,मुक्त -हस्त स्थापत्य, उच्च न्यायलय भवन, विधानसभा भवन इत्यादि आते है। इस वास्तुकला के निर्माता एक प्रसिद्द स्विस-फ़्रांसिसी वास्तुकार ली कार्बूजियर (Le Corbusier) थे। भारत के अलावा भी कार्बूजियर की वास्तुकला 6 अन्य देशों में फैले कुल 17 भी अधिक स्थलों में देखी जा सकती है| इनमें आधुनिक स्थापत्य शैली की अभिव्यक्ति को देखा जाता है।
27.नालंदा भग्नावशेष, बिहार (2016 में शामिल): बिहार राज्य की राजधानी पटना से लगभग 90km दक्षिण-पूर्व में स्थित भारत के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक इस विश्वविद्यालय का निर्माण गुप्त शासक कुमार गुप्त ने 440 से 470 ई. के बीच करवाया था| इनकी खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी| अत्यंत सुनियोजित ढंग से बना हुआ यह विश्वविद्यालय एक विशाल दीवार से घिरा हुआ था, जिसकी इंटें आज तक उसी स्वरुप में हैं। मठों की कतारें और उनके सामने अनेक भव्य स्तूप और मंदिर थे। केन्द्रीय विद्यालय में सात बड़े कक्ष थे और इसके अलावा तीन सौ अन्य कमरे थे। अभी तक खुदाई में तेरह मठ मिले हैं। वैसे इससे भी अधिक मठों के होने ही संभावना है। मठ एक से अधिक मंजिल के होते थे।
28. ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद,गुजरात (2017 में शामिल): यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने वाला यह भारत का पहला शहर है। (दूसरा जयपुर) इसकी स्थापना 15वीं शताब्दी में मुग़ल बादशाह सुल्तान अहमद शाह -1 ने साबरमती नदी के तट पर की थी। यह शहर सदियों तक गुजरात राज्य की राजधानी तथा देश का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र रहा। यहां की स्थापत्य विरासत में भद्र का दुर्ग, पुराने शहरों की दीवारें और द्वार तथा कई मस्जिदों एवं मकबरों के अलावा हिंदू व जैन मंदिर शामिल हैं। पूरे विश्व में 287 ऐसे शहर हैं जिन्हें यह दर्जा प्राप्त हुआ है| भारतीय उप-महाद्वीप में अहमदाबाद के अतिरिक्त केवल 2 ऐसे शहर हैं, नेपाल का भक्तपुर और श्रीलंका का गल शहर!
29. विक्टोरियन गोथिक एवं आर्ट डेको इंसेबल्स, मुंबई (2018): World Heritage Day-दक्षिण मुंबई में स्थित विक्टोरियन गोथिक आर्ट डेको के भवनों को मियामी के बाद दुनिया की सबसे बड़ी भवन श्रंखला में शामिल किया जाता है। Bombay High Court का भवन विक्टोरियन गोथिक शैली का बेहतरीन उदाहरण है। ये भवन विशाल मैदान के आसपास स्थित हैं। इनका निर्माण 19वीं सदी में हुआ था। बांबे हाईकोर्ट के भवन का निर्माण 1871 में आरंभ हुआ और 1878 में पूरा हुआ। इस भवन के वास्तुविद जेए फुलेर थे। विक्टोरियन नव-गोथिक शैलियों में डिज़ाइन की गई इमारतों में बालकनी और बरामदे हैं जो भारतीय शैली से प्रेरित हैं। मैदान के पश्चिमी इलाके में स्थित आर्ट डेको भवनों का निर्माण 1930 से 1950 के बीच हुआ है। मुंबई की आर्ट डेको बिल्डिंग में आवासीय भवन, व्यवसायिक दफ्तर, अस्पताल, मूवी थियेटर आदि आते हैं। इसी क्षेत्र में Regal और Eros सिनेमा घर हैं। इरोज सिनेमा का भवन आर्ट डेको शैली का बेहतरी उदाहरण है।
30.जयपुर शहर, राजस्थान (2019 में शामिल): यूनेस्को की विश्व विरासत सूचि में शामिल होने वाला यह भारत का दूसरा शहर है| गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्द इस शहर की आधारशिला 1727 में राजा सवाई जय सिंह- द्वितीय द्वारा रखी गई थी। इस नगर की योजना में वास्तुकार विद्द्याधर भट्टाचार्य ने प्राचीन हिंदू, मुगल और पाश्चात्य, तीनों तत्त्वों का प्रयोग किया है। ज्ञातव्य है कि जयपुर शहर के जन्तर-मन्तर व आमेर किला पहले से ही यूनेस्को विश्व विरासत सूचि में शामिल हैं|
31.रामप्पा रुद्रेश्वर मंदिर, तेलन्गाना (2021 में शामिल): तेलंगाना के मुलुगू जिले के पालमपेट में स्थित ऐतिहासिक रामप्पा रुद्रेश्वर मंदिर को 2021 में विश्व धरोधर स्थल का दर्जा दिया गया। इस मंदिर का निर्माण 1213 ईस्वी में काकतीय साम्राज्य के शासनकाल के दौरान कराया गया था। यह मंदिर रेचारला रुद्र ने बनवाया था, जो काकतीय राजा गणपति देव के एक सेनापति थे। शैव सम्प्रदाय के इस मंदिर के ईष्ट देव रामलिंगेश्वर स्वामी हैं। World Heritage Day
32.धोलावीरा,गुजरात (2021 में शामिल): धोलावीरा एक लोकप्रिय प्राचीन स्थल है, जो गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ तालिका में मासर एवं मानहर नदियों के संगम पर स्थित है। यह सिंधु सभ्यता का एक प्राचीन और विशाल नगर था। धोलावीरा को सिंधु सभ्यता का सबसे सुंदर नगर माना जाता है और यहां जल संग्रहण के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं। धोलावीरा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने खोजा था। पद्मश्री पुरस्कार विजेता आरएस बिष्ट की देखरेख में इसकी खोज हुई थी। स्थानीय लोग इसे ‘कोटा दा टिंबा’ कहते हैं। यह गुजरात का चौथा विश्व विरासत स्थल है| मोहनजोदड़ो, गनेरीवाला ,हड़प्पा और राखीगढ़ी के बाद धौलावीरा सिंधु घाटी सभ्यता का पांचवा सबसे बड़ा नगर था। यहां से टेराकोटा मिट्टी के बर्तन, मोती, सोने और तांबे के गहने, मुहरें, उपकरण एवं कुछ महत्त्वपूर्ण बर्तन प्राप्त हुए हैं। किंतु इस स्थल की विशेषता है यहां से प्राप्त सिंधु लिपि में निर्मित 10 बड़े पत्थरों के शिलालेख, जो कि शहर के प्रवेश द्वार पर है। हालांकि इसे पढ़ा नहीं जा सका है, किंतु शायद यह दुनिया का सबसे पुराना साइन बोर्ड है।

भारत के विश्व विरासत स्थल – प्राकृतिक स्थल World Heritage Day

1.काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान,असम (1985 में शामिल): ब्रह्मपुत्र नदी घाटी क्षेत्र में लगभग 42,996 हेक्टेयर में फैला काजीरंगा नेशनल पार्क असम राज्य में स्थित है जो एक सींग वाले गेंडों के लिए प्रसिद्ध् है| इसे 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था, 2007 में इसे टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया और 1985 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूचि में शामिल किया गया। गेंडों के अलावा यहां हाथी, रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई जल भैंस भी पाए जाते हैं। एक अध्ययन के अनुसार यहां लगभग 2,413 गैंडे , 103 बाघ और लगभग 1,100 हाथी हैं। उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क और कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क के बाद भारत में बाघों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या यहीं पाई जाती है।
2.केवलादेव-घाना राष्ट्रीय उद्यान,राजस्थान (1985 में शामिल): World Heritage Day-यह एक विख्यात पक्षी अभ्यारण्य तथा रामसर के अंतर्गत वर्गीकृत एक वेटलैंड भी है| पहले यह एक शिकारगाह हुआ करता था जहां अंग्रेज़ अफसर शिकार करने आते थे। बाद में यहां शिकार को प्रतिबंधित कर दिया गया और वर्ष 1982 में इस क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। यह राष्ट्रीय उद्यान 375 पक्षी प्रजातियों और विभिन्न अन्य प्रकार के जीवों का निवास स्थल है जिनमें साईबेरियाई सारस, घोमरा, उत्तरी शाह चकवा, जलपक्षी, लालसर बत्तख आदि जैसे विलुप्तप्राय जाति के अनेक पक्षी तथा पलैरेटिक प्रवासी जलपक्षी (Palaearctic Migratory Waterfowl), गंभीर रूप से लुप्तप्राय Siberian Crane के साथ-साथ विश्व स्तर पर संकटग्रस्त Greater Spotted Eagle और Imperial Eagle जैसे प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं।
3.मानस राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य,असम (1985 में शमिल): मानस राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है, जिसे Unesco World Heritage Site के साथ साथ एक हाथी रिजर्व, एक प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व और एक बायोस्फीयर रिजर्व का भी दर्जा प्राप्त है। यह हिमालय की तलहटी में स्थित है और भूटान के रॉयल मानस नेशनल पार्क से सटा हुआ है। यह पार्क अपने लुप्तप्राय और दुर्लभ स्थानिक वन्यजीवों जैसे हर्पिड खरगोश,बंगाल फ्लोरिकन (Bengal Florican) ,स्वाम्प डियर,बाघ ,गेंडों , पिग्मी हॉग और गोल्डन लंगूर के लिए प्रसिद्ध है। यह राष्ट्रीय उद्यान अपनी जंगली भैंसों की आबादी के लिए भी प्रसिद्ध है। इस पार्क का नाम मानस नदी पर रखा गया है। मानस नदी ब्रह्मपुत्र नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है, जो इस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती है।
4.सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान ,प.बंगाल (1987 में शामिल): सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य तथा बांग्लादेश में गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान, बाघ संरक्षित क्षेत्र (Tiger Reserve) एवं बायोस्फ़ीयर रिज़र्व क्षेत्र है। यह क्षेत्र गरान (Mangrove) के घने जंगलों से घिरा हुआ है और रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है। यह विश्व का एकमात्र नदी डेल्टा है जहां बाघ पाए जाते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या 103 है। यहां पक्षियों, सरीसृपों तथा रीढ़विहीन जीवों (इन्वर्टीब्रेट्स) की कई प्रजातियों के साथ साथ खारे पानी के मगरमच्छ भी मिलते हैं। वर्तमान सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान 1973 में मूल सुंदरवन बाघ रिज़र्व क्षेत्र का कोर क्षेत्र तथा 1977 में वन्य जीव अभयारण्य घोषित हुआ था। यहां के गरान जंगलों में सुंदरी के वृक्ष बड़ी संख्या में पाए जाते हैं जिसके कारण इसका नाम सुंदर वन पड़ा।
5.नंदा देवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (1988, 2005): नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड में नन्दा देवी पर्वत के आस-पास विस्तृत है| नंदा देवी भारत की दूसरी एवं विश्व की 23 वीं सबसे ऊंची पर्वत माला है| उपरी ऋषि घाटी, जिसे अक्सर ‘भीतरी अभ्यारण्य’ के रूप में उल्लिखित किया जाता है, इसे उत्तर में चांगबांग, उत्तर ऋषि और उत्तर नंदा देवी हिमनदी द्वारा तथा नंदादेवी पर्वत के दक्षिण में दक्षिण नंदा देवी और दक्षिणी ऋषि हिमनदियों द्वारा सिंचित किया जाता है। यह उद्यान अनेक विलुप्त प्राय स्त्नधारियों, विशेषरूप से हिम तेंदुआ, हिमालयी कस्तूरी मृग और भराल का निवास स्‍थल है। लगभग 630 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ उत्तर-भारत का यह विशालतम अभयारण्य है।
‘फूलों की घाटी’ राष्ट्रीय उद्यान गढ़वाल हिमालय के भीतर चमोली जिले में अवस्थित है। इसमें ऋषि गंगा, धौली गंगा, धौली गंगा की एक पूर्वी सहायक नदी, जो जोशीमठ में अलकनंदा नदी में प्रवाहित होती है, का जल संग्रहण क्षेत्र शामिल है। यह क्षेत्र एक विशाल हिमनदीय घाटी है, जो एक सामानांतर श्रृंखलाओं अर्थात् उत्तर-दक्षिण उन्मुख पर्वतमालाओं द्वारा विभक्त हैं। इस घाटी को पिंडर वैली के नाम से भी जाना जाता है। घाटी का पता सबसे पहले ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथ और उनके साथी आर एल होल्डसवर्थ ने लगाया था, जो 1931 में अपने कामेट पर्वत के अभियान से लौट रहे थे। इसकी खूबसूरती से प्रभावित होकर स्मिथ ने 1938 में ‘Valley Of Flowers’ नाम से एक किताब लिखी| तभी से यह बागवानी विशेषज्ञों या फूल प्रेमियों के लिए एक विश्व प्रसिद्ध स्थल बन गया।
6.पश्चिमी घाट,द.भारत (2012 में शामिल) : पश्चिमी घाट भारत के दक्षिणी-पश्चिम तट के समानांतर एक 1600 किमी. लंबी पर्वत शृंखला (औसत उंचाई लगभग 1200 मीटर (3900 फीट)) है जिसका विस्तार देश के 6 राज्यों : तमिलनाडु, केरल,कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात राज्यों में है। यह दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के लिये एक अवरोध का कार्य करता है। अतः यहां भारी वर्षा होती है और इसीलिए यहां सदाबहार वर्षावन पाए जाते हैं। यह देश का सबसे प्रमुख जैव विविधता का हॉटस्पॉट है| इस क्षेत्र में फूलों की पांच हजार से ज्‍यादा प्रजातियां, 139 स्‍तनपायी प्रजातियां, 508 चिडि़यों की प्रजातियां और 179 उभयचर प्रजातियां पाई जाती हैं। पश्चिमी घाट में कम से कम 84 उभयचर प्रजातियां और 16 चिडि़यों की प्रजातियां और सात स्‍तनपायी और 1600 फूलों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जो विश्‍व में और कहीं नहीं हैं। पश्चिमी घाट में सरकार द्वारा घोषित कई संरक्षित क्षेत्र हैं।
7. ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान संरक्षण क्षेत्र,हिमाचल प्रदेश (2014 में शामिल): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हिमालय के पहाड़ों के पश्चिमी भाग में स्थित यह पार्क अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यह उच्च अल्पाइन चोटियों, अल्पाइन घास के मैदानों और नदी के साथ स्थित जंगलों के लिये भी जाना जाता है जिसमें 25 से अधिक प्रकार के वन, 800 से भी अधिक वनस्पति प्रजातियां औऱ 180 से अधिक पक्षी प्रजातियों का वास है। यह क्षेत्र कई नदियों सहित उनके जल ग्रहण क्षेत्र के साथ-साथ ग्लेशियर से भी घिरा हुआ है।

भारत के विश्व विरासत स्थल – मिश्रित स्थल

World Heritage Day-1.कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान,सिक्किम (2016 में शामिल): सिक्किम के लगभग एक -चौथाई क्षेत्र में विस्तृत इस राष्ट्रीय उद्यान में विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी, कंचनजंगा विद्यमान है। इस उद्यान का कुल क्षेत्रफल 1784 वर्ग कि.है जो कि सिक्किम के कुल क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत है। यहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां और विभिन्न झीलें और हिमनद शामिल हैं, जिसमें 26 किलोमीटर लंबी ज़ेमू हिमनद प्रसिद्द है जो की इसके आधार पर स्थित है। यह हिम तेंदुआ, हिमालयी काला भालू, तिब्बती एंटीलोप, जंगली गधा, काकड़, कस्तूरी मृग, फ्लाइंग गिलहरी और लाल पांडा जैसे स्थानिक और संकटग्रस्त पशु प्रजातियों का प्राकृतिक आवास है।

World Heritage Day Spotlight: How Religious Tourism Dominates India’s Travel Landscape

Varanasi Aarti

18 April is celebrated as World Heritage Day across the globe. The day is aimed at reminding us to protect and celebrate our shared cultural history. This year’s theme, ‘Heritage under Threat from Disasters and Conflicts,’ highlights the need to safeguard important monuments and traditions. India, known for its many sacred places, benefits greatly from religious tourism, which helps preserve this rich heritage.

India’s religious sites include ancient temples, grand mosques, revered churches, and monasteries. These places are not only spiritual centres but also showcase the country’s diverse culture and architecture. Many of these are UNESCO World Heritage Sites, attracting millions of pilgrims and tourists each year.

Religious tourism supports both heritage preservation and the economy. On this World Heritage Day, India’s religious tourism sector shows how faith can unite people, keep traditions alive, and deepen appreciation for the nation’s monuments and stories.

Religious Tourism in India

India’s religious tourism sector has witnessed a significant growth in recent years. In 2022, more than 1,433 million (143.3 crore) people travelled within the country for religious reasons, while over 6.6 million international tourists visited renowned pilgrimage sites.

Uttar Pradesh alone recorded a staggering 64.90 crore tourists in 2024, with religious destinations such as Ayodhya, Varanasi, and Mathura leading the surge. The newly inaugurated Ram Mandir in Ayodhya attracted 13.55 crore domestic visitors between January and September 2024, surpassing even the Taj Mahal in popularity.

This trend is not limited to Hindu sites. India’s spiritual map encompasses Buddhist, Sikh, Jain, Christian, and Islamic pilgrimage centres as well. From the Golden Temple in Amritsar and the dargahs of Ajmer and Nizamuddin, to the Buddhist circuit of Bodhgaya and Sarnath, the country’s religious diversity draws devotees from across the globe.

Economic Powerhouse

Religious tourism is a key driver of India’s tourism industry, accounting for over 60% of domestic travel. The sector generated approximately Rs 1.34 lakh crore in revenue in 2022 and is projected to reach $59 billion by 2028. The temple economy itself is now valued at Rs 6 lakh crore globally. Major religious events, such as the Maha Kumbh Mela, Mahashivratri, and Dev Deepavali, inject vitality into local economies, supporting hotels, restaurants, transport services, and markets.

The ongoing surge is also expected to contribute around Rs 2 lakh crore to the Indian economy. By 2028, religious tourism is expected to create around 140 million jobs, underscoring its importance as a pillar of employment and entrepreneurship.

Government Initiatives and Modernisation

Recognising the potential of religious tourism, the Indian government has implemented several schemes to upgrade infrastructure and amenities at pilgrimage sites. The PRASHAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive) scheme, launched in 2014–15, focuses on the integrated development of pilgrimage destinations in a sustainable and planned manner.Initiatives like the Swachh Bharat Abhiyan have improved sanitation and hygiene at key religious sites, while the Heritage City Development and Augmentation Yojana (HRIDAY) works to preserve and develop heritage and religious locations.

Modern management practices, digital ticketing, and guided tours are increasingly being adopted to cater to the evolving preferences of pilgrims, with 31 per cent of spiritual travellers now opting for organised experiences.

Changing Demographics

The profile of the religious tourist is changing. Younger travellers and women are participating in larger numbers, and there is a growing demand for group and experiential travel. This shift is driving the sector towards greater professionalism and innovation.

With religious tourism expected to contribute Rs 2 lakh crore to the economy and continue its upward trajectory, India’s spiritual destinations remain not only centres of faith but also engines of economic growth and cultural exchange.

Why More People Are Opting for Two-Wheeler Loans in Tier-2 Cities?

Tier-2 cities usually have a high demand for two-wheelers. This includes people of all ages who are buying vehicles for everyday commute. With the growing need for these two-wheelers, affordable finance options have also been increasing so that everyone can buy their dream two-wheeler without worrying about the funds. This is where a Two-Wheeler Loan comes into the picture. Read this blog to know how these loans are taking the centre stage in tier-2 cities.

Two-Wheeler Loan

For people who are short on finances and need to buy a two-wheeler soon, a Two-Wheeler Loan is the perfect solution. The loan application process is online which saves a lot of time and effort.

Here is the common eligibility criteria if you apply for a Two-Wheeler Loan with Hero FinCorp:-

    • Citizenship & Age Requirement: You should be an Indian citizen and must be 18 years or above.

  • Employment Status: Both salaried and self-employed individuals can apply.

  • Work Experience:

    • Salaried: Employed for at least 1 year and 6 months of experience.

    • Self-employed: You should have been in your current business for at least 1 year.

  • Monthly Income: The minimum monthly income required is Rs 10,000.

Reasons Why Choosing a Two-Wheeler is Smarter in Tier-2 Cities

1. Convenience of Two-Wheelers in Tier-2 Cities

When we talk about tier-2 cities in India, we can often think of common challenges like narrow roads and high traffic. In such cities, two-wheelers are the perfect solution. These vehicles allow riders to easily navigate through busy streets and reach their destinations faster than larger vehicles like four-wheelers.

2. Affordability and Cost-Effectiveness 

We can agree that two-wheelers are way more affordable than a car. This makes these vehicles an excellent choice for people in tier-2 cities. They are budget-friendly and require very little maintenance in the long-term. When we talk about fuel consumption, two-wheelers need less fuel and help you save money over time.

3. Best for Daily Commutes  

Public transport systems in tier-2 cities may not always be reliable or well-connected. Two-wheelers provide a dependable mode of transportation, allowing people to commute to work, school, or markets at their convenience. They eliminate the hassle of crowded buses or delays in local trains, ensuring a smoother and faster travel experience.

4. Speed and Time-Saving  

Time is precious, and two-wheelers help save a lot of it. In tier-2 cities, where traffic can still be an issue during peak hours, a two-wheeler allows you to zip through congested streets quickly. Unlike cars, which can get stuck in traffic jams, two-wheelers let you navigate through smaller lanes and reach your destination on time.

5. Overcrowded Public Transport  

In many tier-2 cities, buses and other public transport modes are often overcrowded, uncomfortable, and time-consuming. Post-pandemic, people also prefer personal vehicles for safety and hygiene reasons. Two-wheelers offer a more private, safe, and convenient option as compared to public transport.

6. Empowering Women and Young Riders  

In tier-2 cities, a large number of women and young riders are selecting bikes and scooters as their preferred form of transportation. In particular, scooters are lightweight, manageable, and equipped with amenities like under-seat storage. The mobility in smaller cities has changed significantly as a result of women’s increasing preference for two-wheelers.

Benefits of Choosing a Two-Wheeler Loan

Two-Wheeler Loans offer multiple benefits that make it a good choice for those who want to buy a bike/scooter. Here are some of the benefits you should consider:

1. Digital Loan Options for Two-Wheelers  

You can apply for a loan online easily with just less paperwork and fast disbursals. You can expect the loan to be approved. Lenders like Hero FinCorp offer tailored to meet the needs of people in tier-2 cities. With competitive Two-Wheeler Loan interest rates, minimal paperwork, and quick approval, these loans are designed to make purchasing a two-wheeler.

2. Affordable EMIs:

Two-Wheeler Loans are designed with affordable EMIs in mind, making it easier to manage your monthly expenses while owning a bike. You can choose a repayment tenure that suits your budget and comfortably repay the loan without straining your finances.

3. Flexible Repayment Options:

Lenders offer flexible repayment options, allowing you to choose a tenure that aligns with your financial situation. You can opt for shorter tenures with higher EMIs to pay off the loan quickly or choose longer tenures with lower EMIs for easier repayment.

4. Convenience and Accessibility:

Two-Wheeler Loans are readily available from various lenders, including financial institutions, non-banking financial companies (NBFCs), and online platforms. You can easily compare interest rates, choose the best deal, and apply for a loan online or through a physical branch.

Conclusion

As the demand for bikes and scooters is rising in tier-2 cities, Two-Wheeler Loans are becoming important for those who want to buy a two-wheeler. If you are looking to buy one, consider a Two-Wheeler Loan from a Hero FinCorp. They have a digital loan process requiring less paperwork. By leveraging these loans, you can buy a new two-wheeler without breaking the bank.

Disclaimer: The information provided in this blog post is intended for informational purposes only. The content is based on research and opinions available at the time of writing. While we strive to ensure accuracy, we do not claim to be exhaustive or definitive. Readers are advised to independently verify any details mentioned here, such as specifications, features, and availability, before making any decisions. Hero FinCorp does not take responsibility for any discrepancies, inaccuracies, or changes that may occur after the publication of this blog. The choice to rely on the information presented herein is at the reader’s discretion, and we recommend consulting official sources and experts for the most up-to-date and accurate information about the featured products.

CSR News: Dubai-Based Teen, Kavin Khanna Collaborates with KCS Foundation to Launch Digital Literacy Initiative in Bihar

Dubai-Based Teen, Kavin Khanna Collaborates with KCS Foundation to Launch Digital Literacy Initiative in Bihar

Kavin Khanna, a 17year old, Dubai-based student from Jumeirah College, has partnered with KCS Foundation India to launch the Skill Leap Project—a transformative digital literacy initiative that has already empowered over 2,700 underprivileged students in rural Bihar. The project aims to bridge the digital divide and foster digital empowerment by setting up advanced computer labs and delivering a future-ready curriculum.

The first Skill Leap lab was inaugurated in September 2023 at Village Kaina, District Samastipur in Bihar, equipped with 20 state-of-the-art computers and supported by three full-time local teachers. The initiative is run in collaboration with the KCS Foundation, a community-focused non-profit registered under NITI Aayog (DARPAN). The foundation provided ground-level support in identifying the school, staffing, and sustaining the program.

Kavin, who leads the initiative remotely from Dubai, conducts weekly interactive online sessions with students and visited the Bihar center in April 2025 to engage with teachers and students through workshops and motivational sessions. His efforts have been supported by nearly $10,000 in fundraising from global contributors.

What sets Skill Leap apart is its structured, future-focused curriculum, designed by Kavin in consultation with educators and technologists. Students are trained in digital literacy, computer operations, coding, artificial intelligence (AI), and practical financial literacy. The curriculum blends foundational skills with real-world applications—preparing students not only to participate in the digital economy but to thrive in it.

Reflecting on his mission, Kavin Khanna said,

“Skill Leap is more than a project—it’s a movement fueled by belief in the power of equal opportunity. Watching over 2,700 students from rural Bihar step into a digital classroom, many for the first time in their lives, has been deeply humbling. We’re not just teaching students how to use technology; we’re showing them they are part of a larger world, full of possibility. If we can spark confidence in just one child to dream bigger and pursue a different future, then every effort has been worth it. This is just the beginning—we’re building a foundation for lifelong change.”

The Skill Leap curriculum covers digital literacy, basic computer operations, coding, artificial intelligence, and financial skills—designed to equip students with the knowledge needed to succeed in today’s tech-driven world.

Pankaj Jha, Founder of KCS Foundation, added,

“When a young changemaker like Kavin joins hands with a grassroots organisation like ours, real impact unfolds. His vision, energy, and unwavering commitment have helped us bring digital education to corners of Bihar that are often forgotten. The transformation we’re witnessing is profound; children who had never touched a computer are now learning to code, explore AI, and think critically. This initiative is bridging more than just the digital divide—it’s restoring confidence and hope in these communities. We are proud to be partners in this journey of empowerment.”

With expansion plans underway, the Skill Leap Project aims to replicate its impact in other underserved regions of India. By uniting the energy of youth leadership with grassroots expertise, the project stands as a compelling model for scalable and sustainable change in education.

Disclaimer: This media release is auto-generated. The CSR Journal is not responsible for the content.

Hindi Manch

Editor's Pick