Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 11, 2025

अटल FUEL लीडरशिप अवॉर्ड संपन्न, दी सीएसआर जर्नल के कामों को भी सराहा गया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषणों में कहते है कि युवाओं को काबिल बनना चाहिए, कामयाबी अपने आप कदम चूमेगी, इसी को मद्देनज़र रखते हुए भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम स्मृति दिवस पर अटल FUEL लीडरशिप अवॉर्ड संपन्न हुआ, अटल FUEL लीडरशिप अवॉर्ड में दी सीएसआर जर्नल के कामों को भी सराहा गया, दरअसल FUEL यानि फ्रैंड्स यूनियन फॉर एनर्जाइजिंग लाइव्ज नामक एनजीओ ने करियर गाइडेंस स्किल्ड ट्रेनिंग सेंटर और लीडरशिप अवॉर्ड आयोजित किया जहाँ बड़े पैमाने पर पूरी मुंबई से प्राइवेट और बीएमसी स्कूलों के लगभग 700 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस आयोजन में महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार मुख्य अतिथि रहे वही देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों के सीएसआर हेड भी यहाँ मौजूद रहे।

FUEL यानि फ्रैंड्स यूनियन फॉर एनर्जाइजिंग लाइव्ज एनजीओ पिछले दस सालों से स्कूली बच्चों को काबिल बनाने के लिए स्किल्ड प्रोग्राम आयोजित करती आ रही है और लगातार कॉर्पोरेट्स से मिलकर फेलोशिप प्रोग्राम भी करती आयी है, इन ख़ास अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष शेलार के साथ निति आयोग के एडिशनल सेक्रेटरी आर रमणन भी मौजूद रहे, गौरतलब है कि देश के युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे है ऐसे में ये कार्यक्रम इन स्कूली बच्चों में अभी से ही काबिलियत निखार रही है, आने वाले दिन डिजिटल और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के है लिहाजा इन बच्चों को डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, थ्री डी प्रिंटिंग जैसे स्किल की ट्रेनिंग इस एनजीओ द्वारा दिया जा रहा है।
आकड़ों की माने तो अब तक FUEL और कॉर्पोरेट्स सीएसआर की संयुक्त प्रयास से अबतक 10 लाख से ज्यादा बच्चों की करियर काउंसलिंग की जा चुकी है, 1000 से ज्यादा बच्चों को स्कॉलरशिप दिया जा चूका है, 35 हज़ार युवाओं को स्किल्ड किया गया है, एक रिपोर्ट की माने तो महज सात फीसदी स्टूडेंट्स ही ग्रामीण भागों में उच्च शिक्षा हासिल कर पाते है, और ये महज इसलिए होता है क्योंकि ग्रामीण भारत में करियर गाइडेंस के अभाव के कारण बच्चे उच्च शिक्षा ले ही नहीं पाते ऐसे में ये एनजीओ देश के कई राज्यों में करियर गाइडेंस स्किल्ड ट्रेनिंग सेंटर चलाकर हमारे और आपके बच्चों के करियर में एक नई उड़ान दे रही है।

Latest News

Popular Videos