Home हिन्दी फ़ोरम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र की होगी प्रभावी ब्रांडिंग

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र की होगी प्रभावी ब्रांडिंग

748
0
SHARE
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र की प्रभावी ब्रांडिंग की जाए - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
 
दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) में महाराष्ट्र के लिए निवेश के बड़े मौके मिलेंगे। World Economic Forum के लिए दुनिया भर से उद्योग महाराष्ट्र आना चाहते हैं, उनसे अच्छा संपर्क और समन्वय बनाए और मैग्नेटिक महाराष्ट्र की प्रभावी ब्रांडिंग करने का निर्देश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया।  स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 से 19 जनवरी के बीच होने वाले विश्व आर्थिक परिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्योग मंत्री उदय सामंत सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लेने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमें बहुत बढ़िया प्रतिसाद मिला था।

पिछले साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र में 1 लाख 37 हजार करोड़ के हुए निवेश

बात करें पिछले साल की तो साल 2023 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र के लिए एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के समझौते हुए थे जिसमें से 76 फीसदी समझौतों पर अमल हुआ है और ये Investment in Maharashtra अभी अलग-अलग चरण में है। The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए Minister of Industries Uday Samant ने बताया कि इस साल भी दावोस में हमें महाराष्ट्र की प्रभावशाली ढंग से ब्रांडिंग करने का अवसर मिला है। स्टील, आईटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित Industries, ऊर्जा व नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत (Energy and Renewable Energy), ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र से संबंधित उद्योग महाराष्ट्र में आएंगे। साथ ही कृषि- औद्योगिक, कृषि- वन उत्पादन के मूल्य संवर्धन करने वाले उद्योग को महाराष्ट्र (Industries in Maharashtra) में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।

महाराष्ट्र में उद्योगों के लिए इकोसिस्टम काफी अच्छा है – सीएम

वहीं Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र में उद्योगों के लिए इकोसिस्टम काफी अच्छा है और उद्योग विश्व को भी इसकी जानकारी है। इस कारण इस सम्मेलन का पूरा लाभ लिया जा सकेगा। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि इस पूंजी निवेश सम्मेलन में विश्व भर से और विभिन्न क्षेत्रों की नई कंपनियों का प्रतिसाद मिलेगा और इसके लिए समन्वय बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह पूंजी निवेश से संबंधित समझौते पर बातचीत का अवसर है। इसके लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राउंड टेबल चर्चा के समय अपने विचार रखने का निमंत्रण दिया गया है।

क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (What is World Economic Forum)

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एक निजी संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी। इस संस्था का मुख्यालय स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में है। इस संगठन को एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस संगठन का मिशन वैश्विक क्षेत्रीय और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक व्यापार, राजनीति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को एक साथ लाना है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा आमंत्रित लोग इसमें भाग ले सकते हैं। इस सम्मेलन में लगभग 2,500 लोग भाग लेते हैं। इसमें दुनिया भर के Corporates, प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी और अर्थशास्त्री शामिल होते हैं।