Traffic Challan Settlement: अगर आपने कभी सीट बेल्ट नहीं लगाई, हेलमेट नहीं पहना, या रेड लाइट जंप कर दी, तो आपका ट्रैफिक चालान जरूर कटा होगा। कई बार ये चालान बहुत ज्यादा रकम के होते हैं और आम इंसान उन्हें भरने से पहले कई बार सोचता है। पर अब आपके पास एक मौका है। Traffic Fine Waiver पाने का, वो भी कानूनी तरीके से। Lok Adalat यानी लोगों की अदालत एक ऐसी वैकल्पिक न्याय व्यवस्था जहां आप अपने चालान को चुनौती दे सकते हैं। यहां कोई वकील की जरूरत नहीं, न ही लंबी कोर्ट प्रक्रियाएं। लोक अदालत में फैसले जल्दी होते हैं और कई बार चालान की राशि को कम या पूरी तरह माफ कर दिया जाता है।
अब ट्रैफिक चालान माफ करवाना हुआ आसान, 10 मई को लोक अदालत में उठाएं मौका
इस साल की दूसरी National Lok Adalat अब से सिर्फ 12 दिन बाद, 10 मई 2025 को लग रही है। इससे पहले आपको Online Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक टाइम स्लॉट चुनना होगा और उसी समय अदालत में पहुंचना जरूरी है। देरी हुई तो मौका हाथ से निकल सकता है। बिना वकील और कोर्ट चक्कर के Traffic Challan माफ या कम करवा सकते हैं, जानिए पूरी प्रक्रिया
Traffic Challan Settlement: किन मामलों में मिल सकती है राहत?
Traffic Violation Cases जैसे: No Helmet, No Seat Belt, Wrong Parking, Red Light Jump, Minor Driving Offences, अगर आपकी गाड़ी किसी Criminal Case या Major Accident से जुड़ी नहीं है, तो चालान माफ हो सकता है या उस पर भारी छूट मिल सकती है।
Traffic Challan Settlement: क्यों है ये मौका खास?
इसमें न तो कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ है, न ही वकील की फीस। बस Traffic Challan Discount के लिए रजिस्टर करें और तय समय पर पहुंचें। अगर आपके पास ट्रैफिक चालान है और आप बिना भागदौड़ उसे निपटाना चाहते हैं, तो 10 मई की लोक अदालत में हिस्सा लेना न भूलें। ये सिर्फ चालान खत्म करने का नहीं, सिस्टम में विश्वास दिखाने का मौका भी है।
Tata Communications, a leading global communications technology player, in association with Pitchandikulam Forest, has successfully transformed Nagan Thangal Lake in Upparapalayam village, Pothur Panchayat,...
What is the complete matter?
A video of a heated argument that turned into a physical assault has gone viral, showing a Sub-Divisional Magistrate (SDM)...