सिर्फ नाम बताओ, मारने का काम हमारा-China के फरमान से Taiwan में खलबली
China ने Taiwan में स्वतंत्रता समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नया चैनल शुरू किया है। यह चैनल Tip-Of आम जनता से Taiwan की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों की जानकारी मांग रहा है। China के इस कदम से Taiwan में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। China का कहना है कि जो भी लोग समर्थन कर रहे हैं, उनके नाम बताइए, जिससे उनके खिलाफ Jinping कड़ा एक्शन ले सके।
China ने किया Taiwan को भयभीत
Beijing ने Taiwan की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक नया Tip-of चैनल शुरू किया है, जिसने Taiwan के होश उड़ा दिए हैं। चीन की सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वे उन लोगों की जानकारी दें जो ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन कर रहे हैं या मुख्यभूमि चीन से एकीकरण की आवाज उठाने वालों को दबाने में शामिल हैं। इस फैसले को Taiwan के खिलाफ China की सख्ती बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। China के State Council के Taiwan Affairs Office ने बुधवार को इस चैनल की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि यह उन ‘सहयोगियों’ को निशाना बनाएगा, जो चीन-ताइवान के शांतिपूर्ण संबंधों को बाधित कर रहे हैं या पुनर्मिलन की कोशिशों को कमजोर कर रहे हैं। इसके लिए जनता को एक विशेष ईमेल दिया गया है, जहां वे ऐसे लोगों की पहचान कर रिपोर्ट कर सकते हैं। Beijing ने ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) पर आरोप लगाया है कि वह चीन समर्थकों को दबाने और उनके खिलाफ दमनकारी कार्रवाई करने में लगी है।
अधिकारियों के खिलाफ एक्शन में China
इस फरमान में कहा गया है कि Taiwan के कुछ नेता, सरकारी अधिकारी और सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रभावशाली लोग दबंगों की तरह काम कर रहे हैं और DPP को “अपराध” करने में मदद कर रहे हैं। चीनी प्रशासन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे उत्पीड़न का शिकार हुआ है या उसके पास इससे जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह इस नए चैनल के माध्यम से रिपोर्ट कर सकता है। बीजिंग ने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायत करने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इन आरोपियों को किस तरह की सजा दी जाएगी।
Taiwan पर कब्जे की तैयारी
यह कदम ऐसे समय आया है, जब Taiwan में हाल ही में तीन चीनी सोशल मीडिया प्रभावशाली महिलाओं को निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा ताइवान पर सैन्य कब्जे की खुलकर वकालत की थी। ताइवान सरकार का कहना है कि उनकी बयानबाजी सामाजिक स्थिरता के लिए खतरा है, जबकि विपक्षी दलों ने इस निष्कासन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। इस घटनाक्रम के बाद China और Taiwan के संबंधों में और अधिक तनाव आ गया है।
Taiwan के राष्ट्रपति ने China को कहा शत्रु
ताइवान की सरकार अपनी सुरक्षा कड़ी कर रही है। राष्ट्रपति William Lai Ching-Te ने हाल ही में चीन को ‘विदेशी शत्रु’ कहा और दावा किया कि चीन ताइवान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही, जिसमें सैन्य अदालतों को फिर से सक्रिय करना और जासूसी व राजद्रोह जैसे मामलों पर कड़ी निगरानी शामिल है। इसके अलावा, China के साथ व्यापारिक और सामाजिक संबंधों को भी कड़े नियमों के दायरे में लाया जा रहा है। China पहले भी ताइवान के स्वतंत्रता समर्थकों पर प्रतिबंध लगा चुका है। पिछले साल, ताइवान के बड़े उद्योगपति Robert Tsaw और सांसद प्यूमा शेन China, Hongkong और Macau में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब नए फरमान से Taiwan में यह चिंता बढ़ गई है कि China सिर्फ स्थानीय लोगों को ही नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले ताइवान समर्थकों को भी निशाना बना सकता है। इससे ताइवान और चीन के बीच तनाव और गहरा सकता है।
Odisha Police Clashes with Congress Workers During ‘Vidhan Sabha Gherao’ Protest
The Odisha police clashed with Congress workers on Thursday. The Congress workers were staging a protest against rising crimes against women under BJP rule marching towards the state assembly. The Congress workers protest was a part of a ‘Vidhan Sabha gherao’ programme. During which they attempted to march towards the state assembly but were met with lathi charges.
Tear gas, Water cannons used
The Odisha police used lathi charges, water cannons, and tear gas to stop the Congress workers as they attempted to break barricades. The protest was in response to rising crimes against women under BJP rule.
Several Injured in Confrontation
However, the protest soon turned violent when it reached near the lower PMG square in Bhubaneswar. According to reports both the Congress workers and police personnel sustained multiple injuries. Heavy police force was deployed in the area with over 80 platoons of police.
In addition a multi-level barricade system was set up around the state assembly. Reports also indicate that Congress activists pelted stones and chairs at the police personnel. Meanwhile, the police authorities accused the congress workers of trying to set a police vehicle on ablaze.
Several Leaders Detained
Amid the growing tensions and protests several Congress leaders were detained. The detained leaders include OPCC president Bhakta Charan Das, state-in-charge Ajay Kumar Lallu, MLA Tara Prasad Bahinipati and Mohammad Moquim. The police authorities were urging party members to carry out peaceful demonstrations however the situation turned violent. Das condemned the police’s use of force.
Statement from OPCC president Bhakta Charan Das
“We were staging peaceful protests and tried to march towards the assembly. But the police fired tear gas shells at our leaders and workers. Many sustained injuries. The government cannot silence us using police force. We will take this fight to the streets and every village. We will soon launch Nari Nyay Satyagraha throughout the state,” said Das.
He stated that many Congress workers were severely injured by the tear gas. However, he also vowed that the Congress party would continue to fight for women’s rights and dignity in Odisha. The Congress Party further announced several plans for a ‘Nari Nyay Satyagraha’ across the state of Odisha.
According to reports the protest was organized to demand the formation of a House Committee to investigate the alleged rise in crimes against women under the BJP government. Bhubaneswar DCP Jagmohan Meena said the situation is currently under control.
हाई सैलरी जॉब छोड़ ट्रे में उगाना शुरू किया Microgreens
Mohit Nijhawan: लोग अक्सर पैसे कमाने के लिए कारोबार शुरू करते हैं। लेकिन ऐसे लोग काफी कम होते हैं जो किसी को बीमारी से मारते देख जीवन बचाने के लिए कारोबार शुरू करते हैं, वह भी हाई सैलरी वाली जॉब छोड़कर! चंडीगढ़ के Mohit Nijhawan इन्ही लोगों में से एक हैं। उन्होंने लोगों को कैंसर से बचाने के लिए Microgreens के कारोबार की दुनिया में कदम रखा।
Mohit Nijhawan ने 90 लाख की नौकरी छोड़ी
नौकरी छोड़कर कारोबार करना कभी आसान नहीं होता है। अगर नौकरी High Salary वाली है तो उसे छोड़ना कई बार काफी मुश्किल भरा फ़ैसला होता है। लेकिन आपके पास एक Unique आइडिया और मन में पूरा विश्वास हो, तो आप भी मोहित निझावन (Mohit Nijhawan) बन सकते हैं। मोहित ने अपनी हाई सैलरी वाली जॉब छोड़कर 21वीं सदी की सब्जियों का स्टार्टअप (Vegetable Startup) शुरू किया, जिन्हें Microgreens कहते हैं। इन्हें उगाने के लिए किसी खेत या जमीन की जरूरत नहीं होती, बल्कि इन्हें ट्रे में ही पानी की मदद से उगाया जाता है। ये स्वाद के साथ कई गुणों से भरपूर होती हैं। तभी तो Mohit के कारोबार का Revenue आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।
क्या होते हैं Microgreens
Microgreens को 21वीं सदी की सब्जियां भी कहते हैं। इन्हें बिना किसी मिट्टी के सिर्फ पानी की मदद से ट्रे में उगाया जाता है। बीज के अंकुरित होने के कुछ दिनों बाद (7 से 10 दिनों के अंदर) पूरी तरह विकसित होने से पहले ही इन्हें जड़ समेत निकाल लिया जाता है। इनका इस्तेमाल Salad, Sandwiches या किसी दूसरे खाने में बिना पकाए किया जाता है। ये सामान्य हरी सब्जियों के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से Cancer जैसी बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।
Mohit यूं तो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन वह Mumbai में एक फार्मा कंपनी में जॉब करते थे। अपनी जॉब के दौरान उन्होंने देखा कि जिन्हें एक बार हो जाता है, फिर महंगी दवा खाने के बाद भी ज्यादातर लोग ठीक नहीं हो पाते। उनके सामने एक बच्चे की Cancer से मौत ही गई थी। उन्होंने अपने भाई समेत कई करीबी रिश्तेदारों को Cancer की पीड़ा से पीड़ित देखा। कैंसर के इन मामलों ने Mohit को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने पाया कि Cancer के ये मामले संक्रामक नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल और खान-पान की समस्याओं के कारण थे। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में अपनी जॉब छोड़ दी और Microgreens उगाने का निर्णय लिया। जिस समय उन्होंने नौकरी छोड़ी, उनका सालाना पैकेज 90 लाख रुपये था। Mohit ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर Micrigreens का कारोबार शुरू किया था। लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें धोखा दिया और मोहित को काफी आर्थिक नुकसान हुआ। इसके बाद मोहित ने अकेले ही इस कारोबार को आगे बढ़ाया। उन्होंने घर की छत पर Microgreens उगाना शुरू किया। हालांकि उन्हें इसके लिए परिवार की नाराजगी भी सहनी पड़ी, क्योंकि मोहित के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह अच्छी खासी हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़कर कारोबार की दुनिया में आएं।
Mohit का Microgreens StartUp
खाने की थाली को पौष्टिकता से भरने के लिए Tricity के Urban Farmer, Mohit Nijhawan ने ऐसा स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें लोगों को खाने की मेज पर ही जड़ सहित मटर, गोभी, ब्रोकली, सरसों, व्हीटग्रास, मूली, सनफ्लावर, चुकंदर जैसी कई तरह की सब्जियां मिलेंगी। अब चाहे वह इन्हें पकाकर खाएं, या फिर इसे रायता, सब्जी, जूस, सलाद, सैंडविच और चटनी में कूटकर खाएं। स्वाद के साथ गुणों से भरपूर इन सब्जियों को ‘Microgreens’ कहा जाता है।
मोहित ने बताया कि वह पहले Allopathy दवाओं में रिसर्च का काम करते थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि लोगों को कितनी महंगी दवाएं खाने के बाद भी Cancer जैसी बीमारियों से मुक्ति नहीं मिलती। इसलिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर Microgreens उगाने का निर्णय लिया। वह बताते हैं कि एक ख़ास तरह से तैयार सूक्ष्म हरी सब्जियां (अंकुरित से थोड़ी बड़ी, लेकिन पूरी तरह विकसित नहीं) पूर्ण रूप से तैयार सब्जियों के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा पौष्टिक तत्व से भरपूर होती हैं। Mohit ने बताया कि Live Microgreens 21वीं सदी की सब्जियां हैं। इन्हें दूसरी सब्जियों की तरह पकाने की जरूरत नहीं है। पकाने से इनके गुण नष्ट हो जाएंगे। इन्हें Hydroponic, यानी पानी की ट्रे में उगाते हैं। इसके बाद यह ट्रे ही सीधे कस्टमर को भेज दी जाती है। इसे रायता, सब्जी, जूस, सलाद, सैंडविच व चटनी में मिलाकर खा सकते हैं।
21वीं सदी का Fast Food हैं Microgreens
Hydroponic तकनीक से तैयार सब्जियों को जड़ समेत घर भेजते हैं। ये होती हैं Microgreen सब्जियों का ‘Immunity Box’! माइक्रोग्रीन को किसी भी सब्जी, रायते, पेय पदार्थ या सलाद पर छिड़क कर इनका सेवन कर सकते हैं। Mohit ने इसे 21वीं सदी का नया खाद्य पदार्थ नाम दिया है। Mohit का दावा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने में 80 फीसद कारगर होते हैं Microgreens, इसलिए जॉब छोड़कर इन्हें उगाने का निर्णय लिया। कोई भी अपने घर में ही नारियल के छिलके का इस्तेमाल कर इन्हें उगा सकता है। Mohit Nijhawan अभी Tricity में सर्विस दे रहे हैं। आगे एक एकड़ में बड़ा प्लांट लगाकर दूसरे शहरों को कवर करने की Planning है।
West Bengal Irrigation Department Starts No-cost Dredging to Support Government
West Bengal Irrigation Minister Manas Bhunia has claimed that his department has adopted an unprecedented process of dredging which is not only cost effective but will also help improve the financial situation of the state government.
In this process, state irrigation department selects contractor through tender process who will do the dredging. The contractor will take the material which came out during dredging and sale it. Some of the material stack in the state land and also used to give royalty to the state government for entire silt which came out during dredging.
What was the process earlier
According to the Irrigation Department, from 2011-12 to 2024-25, on an average 226 Km of drainage channel/rivers have been excavated annually. The corresponding average annual expenditure is around Rs. 500 Crore. Now, the the state government has developed a unique model to carry out such dredging at no cost to the State Exchequer model.
The minister said, “Through this model I&WD will identify the reach of channel/khal/river to be dredged, evaluate the quantity of dredging and the nature of river bed materials like sand clay, silt etc. If the dredging is not a complex one then with the concerned District Administration will carry out the dredging with the support and supervision of the I&WD engineers, after engaging dredging contractor through tender process. Otherwise the dredging will be carried out by I&WD. In both the cases, at this moment, the dredging will be carried out by adopting the no cost to the State model, developed by West Bengal Mineral Development & Trading Corporation Ltd. (WBMDTCL).”
He further added, “Here the engaged contractor apart from paying the royalty on the dredged material, will give a part of the dredged soil at the government stackyard, which can be utilized for various purposes.”
Bhunia claimed, “Almost adopting the same methodology of WBMDTCL, I&WD has sent a proposal to finance Department for dredging on premium sharing basis. Here, the engaged contractor, apart form paying royalty on dredged material will give premium at a contract rate/per cubic metre to the Government. If approved the said model will be implemented either through district administration or by I&WD itself. However, in both the cases there would not be any expenditure from the State Government, instead revenue can be generated.”
Result of this model
I&WD has got the dredging done through WBMDTCL with no cost volume sharing model at 5 river stretches during 2022-23 to till date. It includes Damodar, Subarnarekha, Mayurakshi. Moreover, such dredging at 18 sites across the state are ongoing at this moment through WBMDTCL (Total 180 km length and 2 Crore Cum dredged material). I&WD has already conveyed NOC to all the DM’s to carry out dredging adopting No cost model of WBMDTCL. The DM, Purba Medinipur has already initiated dredging at 13 Khals in this process.”
Government to Launch ‘Sahkar Taxi’: New rival for Ola and Uber
The Indian government is all set to launch a cooperative-based taxi service called “Sahkar Taxi. The initiative is an attempt to challenge the dominance of major ride-hailing services like Ola and Uber. The new scheme aims to provide an easy alternative for the passengers against these popular riding platforms.
This follows increasing scrutiny over pricing issues and commission practices against these apps. The recent move also aligns with the Indian government’s broader vision of empowering grassroots workers and taxi drivers. This will ensure that the taxi drivers receive a fair distribution of the shares and the profits.
HM Amit Shah unveils the plan
The announcement of the scheme was made by Union Home Minister Amit Shah in the Parliament. Shah highlighted that under ‘Sahkar Taxi’ two-wheeler taxis, rickshaws, and four-wheeler vehicles will be registered. These registrations will be made under cooperative societies organizations.
He said, “In the coming months, we will establish a large-scale cooperative taxi service modelled after Uber and Ola. This is the model we are bringing to life”.
This method of registration will allow the drivers to operate without middlemen. This will ensure that they receive all their earnings without any commission cuts, unlike private apps like Ola, Uber. The government aims to provide a transparent method and fair pricing model. The new scheme will also promote the key vision of Prime Minister Narendra Modi, the concept of “Sahkar Se Samriddhi” i.e Prosperity through Cooperation.