Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 29, 2025
Home Blog Page 8

Interstate Arms Trafficking Network Busted by Special Cell of Delhi Police

Gun

An interstate arms trafficking network was busted by a special cell of the Delhi police with the arrest of five people, including a gunhouse owner. According to police officials, Delhi-based criminals were found to be involved in providing gangsters, like Lawrence Bishnoi, with sophisticated arms made inside ordinance factories at higher rates. These arms, which were allegedly being used for extortion,  were sold by middlemen operating between the ordinance factories and gangsters.

“Gunhouse owners of this network used to procure sophisticated weapons directly from different ordinance factories and erase the unique weapon numbers, after fudging their records. These owners used to sell sophisticated weapons and ammunition to criminals at very high prices while showing the sale to the license holders and their records,” said additional CP (special cell) Pratiksha Godara.

How it all Started

The case first came to light in December 2024, when the special cell arrested a man named Irrfan, who was allegedly passing on information about extortion targets to gangsters in Dausa Jail. Multiple gun owners and ordinance factories are now under scrutiny following the recent arrest.

“During questioning, Irfan told the police that he was in touch with criminals who were getting licensed arms from ordinance factories based in Kolkata, and some of them owned houses in Punjab. These dealings were being done on the behest of foreign-based gangsters,” said the police officials.

95 Criminal Gangs of Delhi Have More Than Five Thousand Cases: Report

Crime

The Centre informed the Supreme Court on Thursday that 95 organised criminal gangs have been identified within Delhi, with more than 5000 cases launched against around a thousand of their members in the past 10 years. Additional Solicitor General (ASG) SD Sanjay told the bench that a proposal to set up special courts for the trial of these history cheaters.

Following the Supreme Court hearing, the ASG is expected to talk to the home minister and the Delhi Police Commissioner for setting up a special court and has sort a time of three weeks.

Report on Delhi Gangs

In its status report, published on April 24, the Centre informed the  Supreme Court about these 95 gangs based on the data collected on criminal gangs operating in Delhi in the last 10 years. According to the report, the cumulative number of criminal involvement attributed to these gangs amounts to more than five thousand cases, which includes serious offences such as murder, extortion, robbery, abduction and offences under special laws, including UAPA, the Arms Act, MCOCA and NDPS. Amongst the identified gangs, each comprised of an average of 50 to 150 members, has an average involvement per member of about 6 to 7 cases, the report stated.

There has been a delay in the trial of these criminals because of the excessive load on the court, multiplicity of offences and the recent shift from the Indian penal court to the new Bharathi Nyaya Sanhita (BNS).

Pakistani In Maharashtra: पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर भेजा जाएगा उनके ‘आतंकिस्तान’

Pakistani In Maharashtra: महाराष्ट्र में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द वापस भेजने की कार्रवाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार को पाकिस्तानी नागरिकों की सूची मिल चुकी है और अब उन्हें 48 घंटे से अधिक महाराष्ट्र में रुकने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक तय सीमा से ज्यादा समय तक महाराष्ट्र में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  Pakistani In Maharashtra:

महाराष्ट्र सरकार ने बनाई विशेष रणनीति, हर पुलिस स्टेशन को मिले निर्देश

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र के हर पुलिस थाने को पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित पूरी जानकारी और निर्देश भेज दिए गए हैं। पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे से अधिक महाराष्ट्र में न रुके। Maharashtra CM Devendra Fadnavis ने कहा, “हमारी नजरें हर गतिविधि पर हैं। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Pakistani In Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी मिल रहा सहयोग

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी चर्चा हुई है। गृह मंत्रालय ने इस कार्रवाई के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका राज्य सरकार पूरी तरह से पालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “अमित शाह जी के मार्गदर्शन में यह पूरी प्रक्रिया संचालित हो रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस मामले को गंभीरता से देख रही हैं।”

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था होगी और कड़ी  Pakistani In Maharashtra

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है। हर महत्वपूर्ण स्थान, सार्वजनिक जगह और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। साथ ही इमिग्रेशन और वीजा नियमों के उल्लंघन की भी सख्ती से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और देश की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की इस कार्यवाही से महाराष्ट्र सरकार ने एक सख्त संदेश दिया है कि नियमों का पालन हर हाल में जरूरी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Gorakhpur Accident: Speeding Car Kills Mother, Daughter; 5 Family Members Injured

A deadly road accident occurred late Friday night in Gorakhpur. A speeding car crushed seven members of the same family sitting outside their home. The incident occurred in Raghunathpur Bhagwanpur village on the Balapar-Tikariya road in Gorakhpur.

According to reports, the accident took place around 10:50 PM at night on Friday. The victims were allegedly seeking respite from the heat, resting on cots outside their residence in the open.

Victims Hit While Sitting Outside

The police reports suggest that the speeding car was reportedly returning from a wedding procession. The car was traveling at a speed of approximately 100 km/h. The tragedy occurred after the car lost control near Malang Sthan intersection and veered off course.

The car ran over the family members who were gathered outside the home of Saeeda Khatoon. The car going to the Paniyara wedding procession came at a high speed from the Malang Sthan intersection and crushed the people sleeping on the cot.

Names of all the family members

Two members of the family Saeeda Khatoon (30) and her 16-year-old daughter Sufia died on the spot. The remaining five members of the family were injured critically. The injured were identified as Rabia Khatoon (32), Maryam (50), Badre Alam (17), Zubair (14), and Nihal (4). All the family members were rushed to BRD Medical College for treatment. Their conditions are reported to be critical.

Chaos After the Incident

Eyewitnesses present on the scene stated that four individuals were inside the car at the time of the accident. After the collision, three people from the car managed to flee the scene. However, one of them was caught by locals and handed over to the police after being beaten.

Soon the locals informed the police and the officials arrived at the scene to seize the car. However, tensions escalated among villagers, who clashed with the police in anger. To curb the crowd additional police forces from Gulriha and Chiluatal police stations. The police force had to be deployed to control the situation. After calming the crowd, the car was removed with the help of a crane and taken to the local police station.

Investigation Underway

SP City Abhinav Tyagi confirmed the deaths and stated that a probe is ongoing. “One suspect is currently in custody and is being interrogated. We are investigating the sequence of events that led to the tragedy,” he said.

The incident has caused a wave of grief and outrage in the area, raising serious concerns about speeding and road safety, particularly during night hours.

शांतनु नायडू का ‘मुंबई बुकीज़् क्लब’ बच्चों में जगाएगा पढ़ने की रूचि

Shantanu Naidu Mumbai Bookies
Shantanu Naidu Mumbai Bookies
Shantanu Naidu Ratan Tata: रतन टाटा के क़रीबी दोस्त शांतनु नायडू LinkedIn पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह समय-समय पर दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक ऐसी ही पोस्ट शेयर की है जो काफी वायरल हो गई। इसमें शांतनु चप्पलों में जमीन पर बैठे हैं और बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं।
Shantanu Naidu-नाम तो सुना ही होगा! वही शांतनु, जो महान उद्योगपति रतन टाटा के युवा दोस्त थे, या यूं कहें कि अभी भी हैं। रतन टाटा के जाने के बाद शांतनु अभी भी दोस्ती निभा रहे हैं। उनमें कई बार रतन टाटा का अक्स नजर आ जाता है। शांतनु हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां वह बच्चों के बीच नजर आए। उस समय उनके अंदर कॉर्पोरेट का ‘क’ तक नहीं था। थी तो बस चेहरे पर मुस्कुराहट, पैरों में चप्पल, जमीन पर बैठना और रतन टाटा जैसी सादगी! शांतनु अपने जीवन से जुड़े कई अपडेट्स LinkedIn पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने ऐसी ही एक पोस्ट लिंक्डइन पर शेयर की है, जिसे काफी सराहा जा रहा है।

किताबें होती हैं सच्ची साथी

Shantanu Naidu-शांतनु हाल ही में एक एनजीओ की ओर से आयोजित बच्चों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह एनजीओ लोगों को बच्चों के साथ एक दिन गुजारने का मौका देता है। इसमें बच्चे किताबें पढ़ते हैं और अपने-अपने अनुभव शेयर करते हैं। यह एनजीओ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा है। बता दें कि Shantanu भी बच्चों की एजुकेशन के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। वह टाटा ग्रुप में अहम जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ ‘Mumbai Bookies’ के फाउंडर भी हैं। यह एक रीडर क्लब है। इसमें लोग हर वीकेंड सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए किताबें पढ़ने के लिए एक जगह इकट्ठा होते हैं। शांतनु ने बच्चों के साथ गुजारे लम्हे को लिंक्डइन पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बच्चों के लिए कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। ‘किताबें लिखने वालों ने बच्चों को फिर से पढ़ने के लिए उत्साहित करने का एक तरीका सीखा है। वो ये है कि सारे बंधन हटा दो। कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। बच्चों को किताबें दो। उनके लिए लाइब्रेरी बनाओ। उन्हें जादुई दुनिया की बातें बताओ। किताबों की दुकानों में उनका हाथ पकड़कर उन्हें अच्छी किताबें चुनने में मदद करो।’ रतन टाटा के पूर्व सहयोगी शांतनु नायडू ने सार्वजनिक स्थानों पर किताबें पढ़ने को प्रोत्साहित करने के लिए ‘Mumbai Bookies’ नामक एक बुक क्लब लॉन्च किया है। यह पहल मुंबई में शुरू हुई और पुणे, बेंगलुरु और जयपुर सहित अन्य शहरों में फैल गई। नायडू का लक्ष्य पढ़ने की आदत को पुनर्जीवित करना और सोशल मीडिया के कारण ध्यान अवधि में गिरावट का मुकाबला करना है। बुकीज़ आंदोलन का उद्देश्य सार्वजनिक जगहों में पढ़ने के मूक कार्य का आनंद लेने के लिए लोगों को एक साथ लाना है।

Shantanu Naidu को कहां से मिली प्रेरणा

Shantanu Naidu के पढ़ने के जुनून और डिजिटल युग में पढ़ने को लेकर अरुचि ने ‘Mumbai Bookies’ का निर्माण किया। यह पहल मुंबई में शुरू हुई और तब से अन्य शहरों में फैल गई है, जिससे पढ़ने के आसपास समुदाय की भावना को बढ़ावा मिला है। Bookies Session में पार्क या कैफ़े जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होना शामिल है, जहां लोग एक साथ बैठकर शांति से पढ़ते हैं। पुस्तकों के भीतर कहानियों और विचारों को पढ़ने और उनसे जुड़ने के मूक कार्य पर ज़ोर दिया जाता है। नायडू के लिंक्डइन पोस्ट्स Mumbai Bookies के सामुदायिक पहलू को उजागर करती हैं, जिसमें लोग अपने अनुभव साझा करते हैं और अन्य पाठकों से जुड़ते हैं। जबकि नायडू का प्राथमिक ध्यान पढ़ने के प्रति  प्यार को पुनर्जीवित करने पर है, उन्होंने हिंदी जैसी स्थानीय भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराने में भी रुचि व्यक्त की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विविध पृष्ठभूमि के बच्चे साहित्य तक पहुंच सकें और इसका आनंद ले सकें। Mumbai Bookies अन्य शहरों में विस्तार कर रहा है और इसे पुणे, बेंगलुरु और जयपुर में हाल ही में लॉन्च किया गया है।

Shantanu और Ratan Tata की अनोखी दोस्ती

Shantanu Naidu: 32 साल के शांतनु नायडू दिवंगत रतन टाटा के काफी करीबी रहे हैं। स्वभाव से काफी शांत नजर आने वाले शांतनु और रतन टाटा की दोस्ती काफी गहरी रही है। दुबले-पतले शांतनु रतन टाटा के असिस्टेंट रहे हैं। रतन टाटा शांतनु के साथ काफी समय गुजारते थे। हालांकि इनका रतन टाटा के परिवार के कोई संबंध नहीं है। शांतनु Tata Trust के डिप्टी जनरल मैनेजर के रूप में काम करते थे। शांतनु रतन टाटा को स्टार्टअप्स में निवेश के लिए कई टिप्स देते थे। रतन टाटा ने शांतनु को खुद फोन करके पूछा था कि, ‘मेरे असिस्टेंट बनोगे?’ इसके बाद वह साल 2022 में रतन टाटा के ऑफिस में GM बन गए। रतन टाटा के गुजरने के बाद भी शांतनु टाटा ग्रुप में बने हुए हैं। उन्हें इस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी मिली हुई है। शांतनु की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और Strategic Initiatives के हेड हैं। इसके अलावा शांतनु टाटा स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (मुंबई) में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं। इस अस्पताल को रतन टाटा ने जानवरों की देखभाल के लिए शुरू किया था। शांतनु को भी रतन टाटा की तरह जानवरों से लगाव है। साथ ही वह गुडफेलोज इंडिया और Mumbai Bookies के फाउंडर भी हैं।
शांतनु को रतन टाटा की वसीयत में भी हिस्सेदारी मिली है। वसीयत के मुताबिक रतन टाटा ने शांतनु को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में MBA की पढ़ाई के लिए दिया गया 1 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया है। साथ ही उन्हें गुडफेलोज स्टार्टअप में भी टाटा की हिस्सेदारी मिली है। यह स्टार्टअप बुजुर्गों की सेवाओं से जुड़ा काम करता है। रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह साल 1990 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे।

Virginia Giuffre, Epstein’s Key Accuser, Dies by Suicide

Virginia Roberts

Virginia Giuffre, the woman whose allegations brought global attention to the Jeffrey Epstein scandal and implicated some of the world’s most powerful men, has died by suicide at the age of 41 in Western Australia. Her family described her as a “fierce warrior in the fight against sexual abuse and sex trafficking” and a beacon of hope for countless survivors.

Giuffre’s death comes just weeks after she revealed she was suffering from kidney failure following a car accident, and had posted about having “four days to live” before her passing.

Authorities in Neergabby, near Perth, confirmed that Giuffre was found unresponsive at her home on Friday evening and that her death is not being treated as suspicious. Giuffre, a mother of three, had lived in Australia for several years, dedicating much of her life to advocacy for survivors of sexual exploitation and trafficking.

The Epstein Case: A Web of Abuse, Power, and Influence

Jeffrey Epstein, a wealthy American financier, was first accused of sexual abuse in 2005 when police in Palm Beach, Florida, began investigating claims that he had paid underage girls for sex at his mansion. The investigation uncovered evidence of a vast network of exploitation, including hidden cameras, photographs of young girls, and testimonies from multiple victims, some as young as 14. Despite the mounting evidence, Epstein secured a controversial non-prosecution agreement in 2008, serving just 13 months in jail and being allowed to work from his office six days a week.

In July 2019, Epstein was arrested again on federal sex trafficking charges after new evidence and survivor testimonies-including Giuffre’s-came to light. He was denied bail and found dead in his jail cell weeks later, with authorities ruling it a suicide. His death, however, has fuelled persistent conspiracy theories, with some alleging he was murdered to prevent him from revealing damaging information about his powerful associates.

Epstein’s longtime associate, Ghislaine Maxwell, was later convicted and sentenced to 20 years in prison for her role in recruiting and grooming underage girls for abuse.

Giuffre’s Role and Allegations

Virginia Giuffre (née Roberts) became one of the most prominent voices in the case, publicly accusing Epstein and Maxwell of trafficking her as a teenager. She alleged that she was forced into sexual encounters with Epstein’s associates, most notably Britain’s Prince Andrew, Duke of York, when she was 17-a claim the prince has strenuously denied. In 2022, Prince Andrew reached an out-of-court settlement with Giuffre, expressing regret over his association with Epstein but admitting no wrongdoing.

Giuffre’s allegations extended to other influential men, including former New Mexico Governor Bill Richardson and billionaire Glenn Dubin, though all have denied any misconduct.

The Island and the Elite: Who Visited Epstein’s Inner Circle?

Epstein’s private island, Little Saint James, and his infamous private jet, dubbed the “Lolita Express,” became notorious as alleged venues for his crimes. Flight logs, contact lists, and court documents have revealed a constellation of high-profile names associated with Epstein. While the presence of these individuals in Epstein’s social orbit does not imply criminal wrongdoing, their connections have fuelled widespread speculation and scrutiny.

Notable Individuals Allegedly Linked to Epstein’s Island or Social Circle

Name

Connection to Epstein

Prince Andrew

Accused by Giuffre of abuse, denies allegations; reached settlement in 2022

Bill Clinton

Appeared in flight logs, denies knowledge of crimes; no evidence of criminality

Donald Trump

Appeared in flight logs, denies wrongdoing; no allegations of abuse

Bill Gates

Met Epstein several times, later called it “a huge mistake”

Michael Jackson

Appeared in contact list; no allegations of wrongdoing

Alec Baldwin

Appeared in contact list

Naomi Campbell

Appeared in flight logs

Mick Jagger

Appeared in contact list

Kevin Spacey

Appeared in flight logs

Alan Dershowitz

Appeared in flight logs, denies wrongdoing

Jean-Luc Brunel

Modelling agent, accused of trafficking, died by suicide

Bill Richardson

Named in court documents, denied allegations

Ethel Kennedy

Appeared in contact list

Andrew Cuomo

Appeared in contact list

Ghislaine Maxwell

Convicted of sex trafficking

Many of these individuals have publicly denied any knowledge of Epstein’s criminal activities, and there is no evidence implicating most of them in wrongdoing. Nevertheless, the breadth of Epstein’s connections-from Hollywood stars and tech moguls to royalty and politicians-underscores the extraordinary reach of his social network.

Calls for Accountability

The Epstein case continues to reverberate through legal, political, and cultural spheres. Survivors and advocates, inspired by voices like Giuffre’s, are pressing for greater transparency, accountability, and justice-not only for those directly involved but also for the institutions that enabled Epstein’s decades-long abuse. Lawsuits against government agencies and former associates are ongoing, and the release of court documents has kept the scandal in the public eye.

Giuffre’s death is a tragic reminder of the immense personal toll endured by survivors. Her legacy endures in the ongoing fight against sexual exploitation and the demand that no one, however powerful, should be beyond the reach of justice.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकारा सच-पाकिस्तान देता है आतंकवाद को समर्थन

Pakistan_defence_minister_Khawaja_accepts supporting terrorism
Pakistan_defence_minister_Khawaja_accepts supporting terrorism
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त एक्शन से पाकिस्तान (Pakistan Terrorism) खौफ में है। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister Khwaja Asif) के चेहरे पर भी ये डर साफ दिखाई दे रहा है। एक ब्रटिश न्यूज चैनल के सवालों का जवाब देते हुए ख्वाजा आसिफ ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान करीब 3 दशकों ने आतंकवाद का पनाहगार बना हुआ है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये बात स्वीकार तो की कि पाकिस्तान पिछले तीन दशक से ये गंदा काम करता आ रहा है, लेकिन इसका ठीकरा उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों पर फोड़ दिया। उनका कहना है कि ये उनकी गलती थी, जिसके लिए उनको भुगतना पड़ा है। आखिरकार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि उनका देश आतंकवाद का समर्थन करता रहा है। एक इंटरव्यू के वायरल क्लिप में उन्हें यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि Pakistan पश्चिम के लिए दशकों से ‘गंदा काम’ करता रहा है।

भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर

Pakistan Terrorism-मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह हैरान करने वाला बयान एक इंटरव्यू के दौरान दिया। ज्ञात हो, आतंकियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया। रिपोर्टर के यह पूछने पर कि, “आप मानते हैं महोदय, कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग का एक लंबा इतिहास रहा है?” ख्वाजा आसिफ ने अपने जवाब में कहा, “हम करीब तीन दशक से अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं। यह एक गलती थी और हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और 9/11 के बाद की जंग में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता।”

ऑल आउट वार पर की बात

Pakistan Terrorism-भारत के साथ ऑल आउट वार की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा खत्म हो चुका है। ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर ए तैयबा के अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लश्कर का लिंक मिलने का ये मतलब नहीं है कि हम इसको मदद करते हैं। इंटरव्यू में आसिफ ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए भारत की आलोचना की। 22 अप्रैल के क्रूर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। भारत ने Pakistan के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, जैसे कई कदम उठाए हैं।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस गलत काम के लिए पाकिस्तान को पाक साफ बचाकर निकालने की कोशिश करते हुए कहा कि इसके लिए उनको देषी ठहराया नहीं जाना चाहिए, क्योंकि उनका देश तो दूसरों के निर्देशों पर काम कर रहा था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से पाकिस्तान के लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। लोग उनके बयान को शर्मनाक बता रहे हैं।

Pakistan TRF ने दिया Pahalgam Attack को अंजाम

ख्वाजा आसिफ ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि “यह घटना तनाव बढ़ाने के लिए एक फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन था।” उन्होंने जोर देकर कहा, कि पाकिस्तान की सेना ‘किसी भी स्थिति के लिए तैयार है’ और चेतावनी दी कि भारत द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई का ‘जवाब’ दिया जाएगा। लेकिन आतंकवाद को कबूलने की बात पाकिस्तान पर भारी पड़ने लगी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। ये संगठन हाफिज सईद के कश्मर-ए-तैयबा से जुड़ा है। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सख्ती से पेश आ रहा है। भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की है बल्कि भारत में मौजूद वहां के नागरिकों का वीजा रदद् करते हुए उनको वापस अपने देश लौटने के लिए कह दिया है। साथ ही Indus Water Treaty को भी स्थगित कर दिया है जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Terrorism has NO Religion – How Pahalgam terror attack affected Kashmir’s Local Residents

A terrorist has NO religion, Terrorism has NO Religion too! Even though the message being shared by the terrorists in the heartbreaking Pahalgam terror attack is loud and clear that Hindus were singled out and killed, there is more to the story than meets the eye.

Did the terrorists plan this attack only to kill 26 innocent tourists? Or are they actually trying to create a disorder on the basis of religion in India, a land known for communal harmony? What is the real motive of the terrorist organisation which did this?

The government needs to think, the media needs to think, political parties need to think!

It is time that India’s political parties get over their appeasement policies for the sake of vote bank and unite for the cause of eliminating terrorism from India, terrorism which has no religion.

Why should we allow a bunch of brainwashed puppets divide our land on the basis of religion? Why should we let them win?

What happened in Pahalgam?

In Kashmir’s Pahalgam on Tuesday, 26 innocent tourists were shot dead by terrorists and at least 17 were injured. The terrorists instructed the survivors to pass on their message to PM Modi saying Kashmiri militants do not kill innocent people.

Local residents of Kashmir, a majority of whom are Muslims, have suffered a permanent damage, all thanks to the terrorists who were trying to teach the Hindu tourists and the Govt of India a lesson!

Family members of deceased tourists recounted the horror saying their male relatives like father and husband were asked to recite an Islamic verse by terrorists and were shot at when they failed to perform the task.

But did the Pahalgam terror attack affect only tourists who were Hindus? Did it also not severely affect the local residents?

Are terrorists trying to instil hatred in the minds of Kashmir’s local residents against Hindus?

What the terrorists want?

If Hindu-Muslim polarization in India is the actual purpose of terrorists, then we must say that they have severely failed in their mission!

This is because the people who rescued the Pahalgam terror attack survivors along with the police and army are none other than civilians, the local residents of Kashmir who are majorly Muslims.

Kashmir’s local residents have strongly condemned the attack and are distressed with the fact that by attacking innocent tourists, terrorists have shot a bullet on their only source of ‘rozi roti’ –tourism, on which the valley survives.

Kashmir is known for its hospitality towards tourists from across India and the world. But after the deadly terror attack in Pahalgam, survivors and other tourists have started fleeing from the valley fearing for their lives.

Will tourists feel safe to visit Kashmir ever again? What will Kashmir survive on if tourists do not visit? What will the local residents do to earn a living? Time to think!

Search Operation in Kathua After Woman Spots 4 Suspected Pahalgam Attackers

A major search operation is being carried out to capture the terrorists involved in the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Amidst this, a woman in Kathua district claimed that she had seen the terrorists involved in the attack. The claims of the women have stirred a debate online.

Following this, the security forces have started a massive man-hunt search operation in Kathua district. According to reports, the Special Operations Group of Jammu and Kashmir Police has arrived at the spot. The police force have simultaneously begun a search operation in the area.

Door-to-door Operation

According to reports, a door-to-door intense search operation has been launched in Jammu and Kashmir’s Kathua. It has been alleged that the four accused were spotted. In addition to this, search operations are also being conducted in Pulwama and Baramulla regions of Jammu and Kashmir. All these operations are being carried out to find the terrorists.

Meanwhile, Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha stated that every criminal involved in the Pahalgam terrorist attack should be searched. He said that the attackers will have to pay a heavy price for this cowardly act.

Review meeting

The Lieutenant Governor held a security review meeting with top military officials including Army Chief General Upendra Dwivedi. The meeting lasted for about an hour. During the meeting the Lieutenant Governor asked the Army Chief to take effective steps to bring those responsible for the Pahalgam terrorist attack to justice.

LeT commander Altaf Lalli killed

Meanwhile, in a major success the top LeT (Lashkar-e-Taiba) commander identified as Altaf Lalli has allegedly been killed in Bandipora area of Jammu and Kashmir on Friday. A search operation was launched by the Indian Army and Jammu and Kashmir Police in Bandipora as well.

The Phalgan Terror attack is the most devastating incident in Jammu and Kashmir since the 2019 Pulwama attack. One of the worst attacks on civilians in Kashmir since the abrogation of Article 370. The incident took place at the Pahalgam’s Baisaran meadows in Anantnag district on Tuesday.

Pahalgam Attack: कश्मीरियों ने साबित की हिंदुस्तानी होने की मिसाल 

kashmiris help terror attack victims
kashmiris help terror attack victims
 Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने जहां 26 जिंदगियों को निगल लिया और कश्मीर की धरती को कभी न भरनेवाला घाव दे दिया। एक और जहां लोग हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई में उलझे रहे, वहीं कश्मीर के आम लोगों ने जाति-धर्म से परे जाकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अपने घर, होटल और दिल के दरवाजे खोल दिये। ऑटो-रिक्शा चालकों ने पर्यटकों को मुफ्त में एयरपोर्ट और अस्पताल पहुंचाया। होटल और होमस्टे वालों ने पीड़ितों को मुफ्त रुकने की व्यवस्था की। कश्मीर का हर खासो-आम अपनी हैसियत के हिसाब से पर्यटकों की मदद में लग गया, ताकि उनकी मिट्टी पर कोई दाग ना लगे।

कश्मीरियों ने दिखाई इंसानियत की मिसाल

Pahalgam Attack: कश्मीर के लाल चौक पर ऑटो-रिक्शा चालक बिना किसी दिखावे के पर्यटकों को मुफ़्त में उनके गंतव्य तक पहुंचाते रहे । श्रीनगर के बिलाल अहमद ने कहा, “यह हमला सिर्फ़ पर्यटकों पर नहीं था। यह हमला कश्मीर की आत्मा पर था। हम चुप नहीं रह सकते थे। वे हमारे मेहमान बनकर यहां आए थे और डर के मारे चले गए। इससे हमारा दिल टूट गया।” बिलाल ने बताया, “एक युवा जोड़ा, जो काफी घबराया हुआ था, एयरपोर्ट का रास्ता पूछने के लिए स्टैंड पर आया। उन्हें नहीं पता था कि किस पर भरोसा किया जाए। मैंने उनसे कहा, आप यहां सुरक्षित हैं। हम आपके साथ हैं। और हमने उन्हें एयरपोर्ट पर उतार दिया। उन्होंने पैसे देने पर जोर दिया, लेकिन हम ऐसे समय में पैसे कैसे ले सकते थे?” बिलाल के साथ एक दर्जन से ज़्यादा ड्राइवर जुड़ गए और वे सिर्फ़ एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि होटलों और खाने-पीने की दुकानों तक भी मुफ़्त में सवारी की सुविधा दे रहे थे। उन्होंने स्थानीय होटलों के साथ मिलकर ऐसे पर्यटकों की पहचान भी की, जिन्हें मदद की ज़रूरत हो सकती है।
श्रीनगर के चिकित्सक डॉ. इरफान उल शमास ने भी अपने होटल और होमस्टे के दरवाजे खोल दिए । सोशल मीडिया पर डॉ. शमास ने कहा,”कोई भी पर्यटक जो बंद राजमार्ग और उच्च हवाई किराए के कारण आवास की समस्या का सामना कर रहा है, वह मेरे होटल और होमस्टे में निशुल्क ठहरने के लिए 7006450920  पर संपर्क कर सकता है।” डॉ. शमास की तरह, अन्य होटल व्यवसायियों ने भी फंसे हुए पर्यटकों के लिए अपनी प्रापर्टी उपलब्ध करा दी।

पीठ पर लादकर जान बचाई

Pahalgam Attack: एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक कश्मीरी युवक एक घायल पर्यटक को अपनी पीठे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीठ पर लदे शख्स के शरीर पर खून लगा है। पर्यटक को पीठ पर उठाकर ये शख्स भाग रहा है ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद का है। इस वीडियो को लाइक भी किया जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्ता हमारा।।
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी। सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमा हमारा ।।
नफरत फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे, परन्तु हम तो अमन के गीत ही गुनगुनाएंगे।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “इस बात का अफसोस तो हमेशा रहेगा। लेकिन गलतफहमियां पैदा करने वालो को क्या पता, इंसानियत किसे कहते हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाक़े में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में एकमात्र कश्मीरी थे सैयद आदिल हुसैन शाह। अब आदिल के गांव में मातम पसरा हुआ है। पहलगाम तहसील के गांव हापतनार के रहने वाले आदिल पहलगाम में घोड़े चलाकर गुजर बसर करते थे। परिजनों का कहना है कि वह घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। आदिल की जान गोलीबारी में ऐसे ही नहीं गई। आदिल ने बहादुरी से इस हमले को रोकने की कोशिश की। एक आतंकी से बंदूक छीनने की भी कोशिश की और तभी इनको निशाना बनाया गया।

जान ले सकते हैं, भाईचारा नहीं मार सकते

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को बैसरन के अल्पाइन घास के मैदानों में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। “मिनी स्विटजरलैंड” कहे जाने वाले पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने दोपहर करीब 2:30 बजे पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाईं। पीड़ितों में भारत के सभी कोनों से आए लोग थे। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, नेपाल और यूएई के दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे ने घाटी के अमन को भंग कर सैलानियों के दिलों में दहशत तो पैदा कर दी, लेकिन उनकी इस कायराना हरकत ने दुनिया को ये बता दिया, कि कश्मीर में रह रहे मुसलमान भाई भी उतने ही हिंदुस्तानी हैं, जितने हम और आप!

Hindi Manch

Editor's Pick