Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025
Home Blog Page 30

हां, पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान था…पहलगाम पर घिरे पाकिस्तान ने खुद कबूला गुनाह

Pak Confesses Pulwama attack Tectical Brilliance
Pak Confesses Pulwama attack Tectical Brilliance
Pakistan on Pulwama Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर घिरे पाकिस्तान ने 2019 में पुलवामा में ऐसे ही कायरना हमले में अपनी संलिप्तता की बात खुद कबूलकर ली है। उसके शीर्ष सैन्य अफसर ने पुलवामा को बड़ी ही बेशर्मी से उनके देश का रणनीतिक कौशल Tectical Brilliance बताया है। पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में उसकी सेना का हाथ होने की बात कबूल ली है। पहलगाम हमले पर घिरे पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा सबक सिखाया है। पुलवामा अटैक में 40 CRPF जवानों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान लंबे वक्त से ऐसे हमले में उसका हाथ होने से इनकार करता रहा। लेकिन अब पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है कि पुलवामा हमला उसी ने कराया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में मंत्री फवाद चौधरी ने न केवल Pulwama हमले में पाकिस्तान का हाथ कबूल किया, बल्कि इसे इमरान खान की बड़ी कामयाबी भी बताया। इस बयान से पाकिस्तान का आतंकी चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल कर लिया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा का हमला उसी ने करवाया था जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Pakistan on Pulwama Attack: पाकिस्तानी वायुसेना के अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान का जबरदस्त सामरिक कौशल था। पाक सेना के अफसर का यह कबूलनामा आतंकियों से पाकिस्तानी सेना और सरकार का भारत के खिलाफ नापाक गठजोड़ का पुलिंदा खोलने के लिए काफ़ी है।

विदेशी मीडिया की मौजूदगी में दावा

Pakistan on Pulwama Attack: पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने शुक्रवार को ये दावा किया था। औरंगजेब ने माना कि ये पाकिस्तानी सेना का जबरदस्त सामरिक कौशल था। उसने ये बात दर्जनों मीडियाकर्मियों, खासकर विदेशी संवाददाताओं के समक्ष की थी। पाकिस्तानी वायुसेना के जनसंपर्क विभाग के निदेशक औरंगजेब ने कहा, ‘हमने उन्हें पुलवामा में अपना रणनीतिक कौशल दिखाया था।’ औरंगजेब ने न केवल Pulwama हमले में पाकिस्तान की साजिश को खुलासा कर दिया है, साथ ही 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में भी पाकिस्तान का हाथ होने के संदेह को पुख्ता कर दिया है, जबकि पीएम शहबाज शरीफ खुद पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताते हुए छाती पीटते रहते हैं।

टॉप सेना के अधिकारियों के बीच कबूला गुनाह

Pakistan on Pulwama Attack: औरंगजेब अहमद ने लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और नौसेना प्रवक्ता की मौजूदगी में ये खुलासा किया। औरंगजेब ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान का वायुक्षेत्र, जमीन या जल सीमा का उल्लंघन होता है तो कोई समझौता नहीं होगा। हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम अपने देश के कर्जदार हैं। पाकिस्तान की अवाम को उसकी फौज पर पूरा भरोसा है और हम इस यकीन को कायम रखेंगे। ‘ पाकिस्तानी वायुसेना के अफसर ने कहा, ‘हमने Pulwama में अपनी सामरिक प्रतिभा का संदेश देने की कोशिश की। हमने अपनी ऑपरेशन ताकत और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि वो इसे याद रखेंगे।’

Pulwama Attack

Pakistan On Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले CRPF के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।यह हमला Jammu Kashmir के Pulwama जिले के अवंतीपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। यह हमला इतना भयानक था कि जवानों के शरीर बुरी तरह से छिटक गए। इस हमले के तुरंत बाद आतंकियों ने एक और चाल चली। जैसे ही धुआं छंटा, आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सैन्य जवानों ने किसी तरह खुद को संभाला और जवाबी कार्रवाई में आतंकियों पर पलटवार किया, जिसके बाद आतंकी भाग गए। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया, लेकिन इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली। इसके बाद उन्होंने हमलावर आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ विकास कमांडो का एक वीडियो भी जारी किया, जो काकापोरा का निवासी था, जो एक साल पहले इस समूह से जुड़ा था।
Pulwama के बाद देशभर में गुस्से का उबाल ऐसा उठा कि आतंक के रहनुमाओं को कोई ठोर नहीं मिला। हमारे सुरक्षाबलों ने साबित कर दिया कि भारत अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ी तो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार भी सकता है। Pulwama हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने बदला ले भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले ने जैश का कैडर काफी हद तक तबाह हो गया और 300 के करीब आतंकी मारे गए थे। इसके बाद भी हमारे सुरक्षाबल नहीं थमे और कश्मीर में छिपे साजिश में शामिल आतंकियों का चुन-चुन पर सफाया किया गया।

BKC Traffic Jam News: बीकेसी की सड़कों से ट्रैफिक जाम होगा गायब! बनेंगी चौड़ी सड़कें और होगा वन-वे ट्रैफिक

India’s Operation Sindoor Claims 40 Pakistani Soldiers, Top Terrorists Eliminated

In a rare tri-service press briefing on Sunday, senior officers from the Indian Army, Navy, and Air Force provided a detailed account of the recently conducted Operation Sindoor — a swift and decisive military response to the deadly terror attack in Jammu and Kashmir’s Pahalgam. Between May 7 and May 10, Indian officials confirmed that the Pakistan Army suffered between 35 and 40 fatalities along the Line of Control (LoC).

According to Air Marshal A.K. Bharti, Indian forces executed precise and coordinated attacks targetting terror hideouts and essential military infrastructure across the LoC. He revealed that these strikes were part of a larger effort to counter persistent security threats, including the recent terror assault in Pahalgam that claimed both civilian and military lives.

During the operation, the Pakistani side reportedly attempted multiple aerial strikes using drones and aircraft, aiming at airbases and key logistical assets. However, Indian air defenses successfully repelled these incursions. “Not a single intended target was hit,” Bharti asserted. “Our response was swift and deliberate.”

Pakistan’s Losses Mount in Response to Pahalgam Attack

Director General of Military Operations (DGMO) Lieutenant General Rajiv Ghai also addressed the media, confirming the significant losses suffered by Pakistan during this phase. He stated that small arms and artillery exchanges along the LoC between May 7 and 10 accounted for the bulk of the Pakistani casualties. “We estimate between 35 and 40 Pakistani personnel were lost in these engagements,” Ghai said.

The Indian side lost five soldiers during these operations. General Ghai noted that Operation Sindoor, initiated on the night of March 7–8, also resulted in the elimination of over 100 terrorists. Among the dead were high-profile operatives such as Yusuf Azhar, Abdul Malik Rauf, and Mudassir Ahmed — all considered top threats by Indian intelligence.

Tensions Persist Despite Ceasefire Agreement

Meanwhile, the Ministry of Defence has confirmed that a ceasefire understanding was reached between the DGMOs of both nations. However, reports of violations emerged just hours after Foreign Secretary Vikram Misri publicly announced the ceasefire agreement.

Addressing these developments, Misri strongly condemned the breach. “The understanding to cease military activity across all domains was clear. Pakistan’s violation is unacceptable,” he stated. The Indian Army, he added, is fully prepared to counter further aggression.

Misri also confirmed that India’s forces remain on high alert along both the LoC and the international border. “Any recurrence of violations will be met with firm military action,” he warned.

Relative Calm Returns to Jammu and Kashmir

Despite the earlier escalations, the situation in major areas of Jammu and Kashmir appeared calm overnight. Ground reports from Kupwara, Samba, Poonch, and Rajouri indicated no further shelling or drone activity. Amritsar, however, continues to remain under tight security as a precautionary measure.

The joint military statement and the visible unity among the Army, Navy, and Air Force reflect a clear message: India remains committed to neutralising cross-border terrorism while keeping escalation in check.

Three Arrested After Encounter in Bulandshahr Gangrape and Murder Case

In a shocking incident in Bulandshahr, three men were arrested on Saturday after a police encounter, in connection with the gangrape of a teenage girl and the death of her friend, who was thrown out of a moving car. The arrests took place near the Bulandshahr-Aligarh highway in the Arnia area.

The accused identified as Sandeep Singh (23), Amit (22), both residents of Greater Noida, and Gaurav (22) from Ghaziabad — were caught during a police routine checking. When officers tried to stop their vehicle, the suspects attempted to run over the police and sped off. Their car eventually got stuck in nearby mud, leading to a shootout. Two of the suspects, Sandeep and Gaurav, were shot in the legs and are receiving medical treatment at a hospital.

During the encounter, police recovered illegal firearms, ammunition, and the car allegedly used in the crime. The operation was carried out by a joint team from Khurja Nagar and Arnia police stations.

How the Incident Took Place?

The incident took place on the night of May 6, when the two teenage girls, who were working in Noida, were picked up by the accused under the pretense of offering them a job. The accused forced the girls to drink alcohol and drove them around Greater Noida and nearby areas. Around 1:30 am, a third man joined them in the car.

An argument broke out when one of the girls protested. The accused pushed her out of the car near Meerut, resulting in her fatal injuries. They then drove the other girl to a deserted location, where they raped her and threatened her life. They later abandoned her near a temple in Khurja.

Another Victim Files an FIR

The surviving girl managed to reach a police station and filed a complaint. A case was registered under relevant sections of the Indian Penal Code (IPC) and the POCSO Act.

Police officials confirmed that the case involving the deceased victim is being handled by Meerut Police. “The three accused are now in custody, and legal action is being taken,” said SP Dinesh Kumar Singh.

A Mother’s Love: Unshaken in Crisis and Celebrated in Grace

On this Mother’s Day, as the world celebrates mothers and the immeasurable love they carry, a real-life story from Madhya Pradesh stands as a moving reminder of a mother’s instinctive courage. In Gwalior’s Vijaypur area, a nine-year-old boy was playing in the courtyard of his home when a leopard suddenly pounced on him. In that terrifying moment, his mother didn’t hesitate. Without a second thought for her own safety, she fought off the wild animal with her bare hands to save her child.

This brave act turned an ordinary woman into a local hero. Despite the leopard’s ferocity, she managed to drive it away, suffering minor injuries herself in the process. Her child, though severely wounded, survived because of her fearless intervention. He was rushed to the hospital and received over 120 stitches during a complex two-and-a-half-hour surgery.

Everyday Heroism: A Mother’s Courage Beyond Words

This heart-wrenching yet inspiring story captures the raw, primal power of a mother’s love—a love that acts without hesitation, calculation, or concern for personal danger.

The leopard attack may have been an extraordinary event, but the response was rooted in something very familiar: a mother protecting her child at any cost.

Such acts of courage don’t always make headlines, but they happen every day in countless homes around the world.

Whether working long hours to provide for their families, comforting a sick child through sleepless nights, or standing tall in moments of adversity, mothers are often the first line of defense and the last to give up hope.

Mother’s Day is more than just flowers and phone calls.

It’s a time to pause and appreciate the emotional strength, sacrifices, and relentless determination mothers show through every stage of our lives. From childhood to adulthood, a mother’s influence shapes who we become—not just through care, but through example.

This Mother’s Day, let’s not only celebrate with gifts but also with gratitude. Stories like this remind us that mothers are often the quiet warriors of everyday life—unnoticed, yet unmatched in their impact. Their strength doesn’t always roar like a leopard’s, but when needed, it rises with unimaginable force.

As we hold our mothers a little closer today, may we also remember those who have stood between danger and safety, fear and hope. And may this Mother’s Day serve as a tribute to the woman in Gwalior and countless others who remind us that a mother’s love isn’t just emotional—it’s powerful, fearless, and life-saving.

Latest Pawan Singh Bhojpuri Song Operation Sindoor: पवन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनाया भोजपुरी गाना

Adani Power in UP: अदाणी पावर यूपी में करेगा 1500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति, राज्य में बनेगा नया अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ग्रीनफील्ड पावर प्लांट

बिजली उत्पादन में यूपी बनेगा आत्मनिर्भर, 10 नये थर्मल पॉवर स्टेशन होंगे स्थापित
Adani Power in UP: देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश को 1500 मेगावॉट (नेट) थर्मल पावर (Thermal Power Uttar Pradesh) की आपूर्ति की प्रतिस्पर्धी बोली जीत ली है। यह बिजली नए ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट (Greenfield Ultra Supercritical Plant) से दी जाएगी, जिसकी स्थापना डीबीएफओओ (डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट) मॉडल के तहत की जाएगी।

Electricity rate in Uttar Pradesh: सबसे कम होगी बिजली की दरें

इस परियोजना में बिजली की दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय हुई है, जो मौजूदा बाजार दरों की तुलना में काफी किफायती मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट से हाल ही में मिली मंजूरी के बाद अब कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ एलओए (लेटर ऑफ अवॉर्ड) के तहत दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) पर दस्तखत करेगी।

अदाणी पावर के सीईओ का बयान

अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने उत्तर प्रदेश को 1,500 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के लिए यह प्रतिस्पर्धी बोली जीत ली है। राज्य में तेजी से बढ़ती बिजली की जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाना हमारे लिए गर्व की बात है। हम यहां एक आधुनिक और कम उत्सर्जन वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और वित्त वर्ष 2030 तक विश्वसनीय बिजली आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है।”

2 अरब डॉलर का निवेश, मिलेगा रोजगार

इस प्रोजेक्ट में करीब 2 अरब डॉलर यानी लगभग ₹16,500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान 8,000 से 9,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, जबकि संचालन शुरू होने के बाद लगभग 2,000 लोगों को स्थायी नौकरी दी जाएगी। इससे राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

भविष्य की बिजली जरूरतों के लिए अहम कदम

उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण, शहरीकरण और आधुनिकीकरण के चलते बिजली की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। सरकारी अनुमान के अनुसार, 2033-34 तक राज्य में थर्मल पावर की मांग में करीब 11,000 मेगावॉट की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में यह नया प्रोजेक्ट राज्य की दीर्घकालिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

अदाणी पावर की पिछली उपलब्धि

गौरतलब है कि अदाणी पावर द्वारा पिछले एक साल में यह दूसरा बड़ा बिजली आपूर्ति समझौता है। इससे पहले सितंबर 2024 में कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 6600 मेगावाट (1600 मेगावाट थर्मल + 5000 मेगावॉट सोलर) का आदेश मिला था, जिसे बाद में पीएसए (Power Supply Agreement) में बदला गया।

Trump Welcomes Ceasefire Between India and Pakistan, Promises Big Trade Boost and Support on Kashmir

After days of heightened cross-border conflict, India and Pakistan agreed to a ceasefire on Saturday—an announcement welcomed by US President Donald Trump. Trump praised the “strong and unwaveringly powerful leadership” of both nations and said he would substantially boost trade with the two countries. He also expressed willingness to help resolve the long-standing Kashmir issue.

The ceasefire agreement was reached after Pakistan’s Director General of Military Operations (DGMO), Major General Kashif Abdullah, initiated a call with his Indian counterpart, Lieutenant General Rajiv Ghai. During the conversation, they agreed to suspend military actions across land, air, and sea starting at 5 pm IST on Saturday.

However, the ceasefire was short-lived. Just hours later, reports emerged of violations from the Pakistani side, with shelling observed in areas like Rajouri, Akhnoor, and RS Pura. Indian forces responded swiftly, intercepting drones and retaliating against provocations. Air-defence systems were activated in several cities, accompanied by widespread blackouts and sirens.

Trump Praises Both Countries for Powerful Leadership

Trump posted following the development, stating, “I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan… to stop the current aggression that could have led to the death and destruction of so many, and so much. Millions of good and innocent people could have died! Your legacy is greatly enhanced by your brave actions.” He further added, “While not even discussed, I am going to increase trade, substantially, with both of these great Nations.”

In the same post, he offered to help both countries find a resolution to the Kashmir issue, which has plagued the region for decades. “I will work with you both to see if, after a ‘thousand years,’ a solution can be arrived at concerning Kashmir.”

The ceasefire came in the wake of India’s counter-terror operations, launched after a deadly attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir, on April 22 that left 26 people, mostly Hindu tourists, dead. India blamed Pakistan-based terror groups for the attack and responded with “Operation Sindoor”—a targeted strike against terror infrastructure in Pakistan-occupied Kashmir and even within Pakistan itself.

Pakistan Attacked with Drones

Pakistan retaliated with artillery fire and drone strikes, reportedly targetting civilian areas in India. In response, Indian forces hit military facilities inside Pakistan, causing significant damage. Despite these exchanges, Indian authorities maintained that their operation targetted only terror hubs and not civilian or military installations.

Indian External Affairs Minister S. Jaishankar reiterated that New Delhi would not compromise on national security. He stated that the military’s actions were strictly aimed at dismantling terror camps and added that India’s “red lines” were clearly communicated. “The operation was specific and limited. There should be no doubt about our intent,” he said.

The US played a quiet but influential role during the crisis. According to a CNN report, American Vice President JD Vance contacted Prime Minister Narendra Modi after receiving intelligence about a potential large-scale escalation from the Pakistani side. Reports suggest that Washington encouraged restraint, although Indian officials insisted that the ceasefire was negotiated directly between the two DGMOs, without third-party mediation.

Pakistan Confirmed Ceasefire by Social Media Post

Pakistan’s Deputy Prime Minister and Foreign Minister Ishaq Dar confirmed the ceasefire through a social media post. “Pakistan and India have agreed to a ceasefire with immediate effect. Pakistan has always strived for peace and security in the region, without compromising on its sovereignty and territorial integrity,” he wrote.

Foreign Secretary Vikram Misri later addressed the media, outlining the terms of the agreement. “There will be no military activity on land, air or sea,” he said, confirming the ceasefire would take effect at 5 pm IST. He also noted that both sides had agreed to reconnect on May 12 for a follow-up call.

Meanwhile, US Secretary of State Marco Rubio, who is also serving as interim National Security Adviser, coordinated closely with other senior officials including Vice President Vance and White House Chief of Staff Susie Wiles. According to American sources, the US persuaded both countries to begin broader discussions at a neutral venue. However, Indian authorities denied this, stating no such agreement was made.

India: “Ceasefire a Result of Bilateral Dialogue”

Despite President Trump’s claims of potential mediation, New Delhi emphasised that the ceasefire was a direct result of bilateral dialogue initiated by Islamabad. “The Pakistan DGMO initiated the call this afternoon… and an understanding was reached,” a senior Indian official said, adding, “There were no pre-conditions or post-conditions.”

Trump’s enthusiastic endorsement of the peace initiative reflects his broader ambitions in South Asia. His declaration that “God Bless the leadership of India and Pakistan on a job well done!!!” signals not just a desire for de-escalation but also his intent to deepen America’s economic ties with both nations.

As both countries return to a tense calm, the situation remains fragile. While leaders have pledged peace, past ceasefires have frequently broken down under the weight of deep-rooted mistrust and unresolved disputes, particularly in Kashmir.

Visa, Water Treaty, Trade Restriction: सीजफायर तो हो गया, अब सिंधु जल, वीजा, ट्रेड बैन का क्या होगा?

Happy Mother’s Day 2025: मां से शुरू होती है पूरी सृष्टि

Mothers Day 2025
Mothers Day 2025
Happy Mother’s Day: ‘हर रिश्ते में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, न ममता में कभी मिलावट देखी।’
Happy Mother’s Day 2025: किसी भी बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता और ये एक बहुत ही प्यारा और अनोखा रिश्ता होता है। किसी भी बच्चे के लिए उसका संसार मां ही होती है। इस रिश्ते में सिर्फ ममता और निस्वार्थ प्यार ही देखने को मिलता है। मां के इसी त्याग और प्यार को सम्मान देते हुए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। मां परिवार और समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाती हैं। मदर्स डे उनका सम्मान और निःस्वार्थ प्यार जाहिर करने का दिन है।
हर बच्चे की दुनिया उसकी मां से शुरू होती है – वही पहली गुरु, पहली दोस्त और सबसे बड़ी ताकत होती है। Mother’s Day ऐसा ही एक खास मौका है, जब हम अपनी मां और मां जैसी ममता देने वाली सभी महिलाओं को दिल से धन्यवाद कहते हैं। यह दिन न सिर्फ उनके प्यार और त्याग को याद करता है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि मां की ममता से बड़ा कोई उपहार नहीं होता। पहले इसे ‘मदरिंग संडे’ कहा जाता था, जो एक धार्मिक परंपरा थी। अब यह दुनियाभर में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यानी 2025 में मदर्स डे 11 मई, रविवार को यानी आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है।

Mother’s Day: मदर्स डे का क्या है इतिहास

Mother’s Day: मदर्स डे का आधुनिक संस्करण आज जो हम मनाते हैं, उसकी जड़ें 20वीं सदी के शुरुआती अमेरिका में हैं। यह कहानी है एना जार्विस (Anna Jarvis) की, जिन्होंने अपनी दिवंगत मां के सम्मान में 1908 में वेस्ट वर्जीनिया में पहला आधिकारिक मदर्स डे उत्सव मनाया। उन्होंने इस दिन को विशेष रूप से माताओं के त्याग और प्यार को समझने और सराहने के लिए रखा। उनकी मेहनत ने अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन (Woodrow Wilson) को प्रेरित किया, और 1914 में उन्होंने मई के दूसरे रविवार को आधिकारिक तौर पर मदर्स डे के रूप में घोषित किया।

इस वजह से Mothers Day का विरोध करने लगीं एना

Mother’s Day: दुनिया में जब पहली बार मदर्स डे मनाया गया तो एना जार्विस एक तरह से इसकी पोस्टर गर्ल थीं। उन्होंने उस दिन अपनी मां के पसंदीदा सफेद कार्नेशन फूल महिलाओं को बांटे, जिन्हें चलन में ही ले लिया गया। इन फूलों का व्यवसायीकरण इस कदर बढ़ा कि आने वाले वर्षों में मदर्स डे पर सफेद कार्नेशन फूलों की एक तरह से कालाबाजारी होने लगी। लोग ऊंचे से ऊंचे दामों पर इन्हें खरीदने की कोशिश करने लगे। यह देखकर एना भड़क गईं और उन्होंने इस दिन को खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी। Mother’s Day पर सफेद कार्नेशन फूलों की बिक्री के बाद टॉफी, चॉकलेट और तमाम तरह के गिफ्ट भी चलन में आने लगे। ऐसे में एना ने लोगों को फटकारा। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने लालच के लिए बाजारीकरण करके इस दिन की अहमियत ही घटा दी। साल 1920 में तो उन्होंने लोगों से फूल न खरीदने की अपील भी की। एना अपने आखिरी वक्त तक इस दिन को खत्म करने की मुहिम में लगी रहीं। उन्होंने इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और 1948 के आसपास एना इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

एना के रिश्तेदार नहीं मनाते Mother’s Day

Mother’s Day के बाजारीकरण के खिलाफ एना की मुहिम का असर भले ही पूरी दुनिया पर न हुआ हो, लेकिन उनके परिवार के लोग व रिश्तेदार यह दिन नहीं मनाते हैं। दरअसल, कुछ साल पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एना की रिश्तेदार एलिजाबेथ बर ने बताया था कि उनकी आंटियों और पिता ने कभी मदर्स डे नहीं मनाया, क्योंकि वे एना का काफी सम्मान करते थे। वे एना की उस भावना से काफी प्रभावित थे, जिसमें कहा गया था कि बाजारीकरण ने इस बेहद खास दिन के मायने ही बदल दिए।

Mother’s Day मनाने के अलग अलग तरीके

Mother’s Day की यह परंपरा सिर्फ आधुनिक समय तक ही सीमित नहीं रही। प्राचीन संस्कृतियों में भी मां और मातृ आकृतियों को सम्मान देने के अलग-अलग तरीके थे। यूनानियों ने रिया (Rhea), जो देवताओं की मां थीं, उनकी पूजा की, जबकि रोमनों ने अपनी मां देवी साइबेले के सम्मान में वसंत ऋतु का हिलारिया त्योहार  (Hilaria)  मनाया। इसके अलावा, इंग्लैंड में 16वीं सदी में ‘मदरिंग संडे’ (Mothering Sunday) के रूप में एक धार्मिक अवसर मनाया जाता था, जो बाद में धर्मनिरपेक्ष उत्सव (secular celebration) में बदल गया। कुछ विद्वानों का दावा है कि मां के प्रति सम्मान यानी मां की पूजा का रिवाज पुराने ग्रीस से आरंभ हुआ है। कहा जाता है कि स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में यह दिन मनाया जाता था। यह दिन त्योहार की तरह मनाने की प्रथा थी। एशिया माइनर के आस-पास और साथ ही साथ रोम में भी वसंत के आस-पास इदेस ऑफ मार्च 15 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जाता था।
चीन में मातृ दिवस बेहद लोकप्रिय है और इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फूल सबसे अधिक बिकते हैं। 1997 में चीन में यह दिन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया था। खासतौर पर उन गरीब माताओं के लिए जो ग्रामीण क्षेत्रों, जैसे पश्चिम चीन में रहती हैं।
जापान में मातृ दिवस शोवा अवधि के दौरान महारानी कोजुन (सम्राट अकिहितो की मां) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता था। आज कल इसे अपनी मां के लिए ही लोग मनाते हैं। बच्चे गुलनार और गुलाब के फूल उपहार के रूप में मां को अवश्य देते हैं। थाईलैंड में मातृत्व दिवस थाइलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है। भारत में इसे कस्तुरबा गांधी के सम्मान में मनाए जाने की परंपरा है।
बाद में यह तारीखें कुछ इस तरह बदली कि विभिन्न देशों में प्रचलित धर्मों की देवी के जन्मदिन या पुण्य दिवस को इस रूप में मनाया जाने लगा। जैसे कैथोलिक देशों में वर्जिन मैरी डे और इस्लामिक देशों में पैगंबर मुहम्मद की बेटी फातिमा के जन्मदिन की तारीखों से इस दिन को बदल लिया गया। वैसे कुछ देश 8 मार्च वुमंस डे को ही मदर्स डे की तरह मनाते हैं। यहां तक कि कुछ देशों में अगर Mother’s Day पर अपनी मां को विधिव‍त सम्मानित नहीं किया जाए तो उसे अपराध की तरह देखा जाता है।

Mother’s Day की क्या है अहमियत

Mother’s Day सिर्फ उपहारों और कार्ड्स तक सीमित नहीं है, यह एक गहरी श्रद्धांजलि है, जो हमें उन अपूर्व माताओं के योगदान को याद दिलाती है, जो न केवल परिवारों बल्कि समाज को आकार देती हैं। माताएं हमारी पहली शिक्षिका होती हैं, जो हमें जीवन के मूल्यों और पाठों से परिचित कराती हैं। वे हमारे जीवन का पालन-पोषण करने वाला स्तंभ होती हैं और अक्सर हमारे भावनात्मक आधार का काम करती हैं। Mother’s Day हमें इस बारे में सोचने और रुकने का समय देता है कि कैसे मां का निस्वार्थ प्रेम, उनका अंतहीन धैर्य और उनके दैनिक बलिदान हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं। यह सिर्फ जैविक माताओं तक ही सीमित नहीं है, यह दादी, अभिभावक, एकल पिता, और वे सभी लोग जो किसी के जीवन में मां जैसी भूमिका निभाते हैं, उनका भी सम्मान करने का दिन है। यह एक ऐसा दिन है जब हम न केवल मातृत्व के अनमोल एहसास को महसूस करते हैं, बल्कि उसे पूरी दुनिया से जोड़ते हैं, ताकि हर उस व्यक्ति को सम्मान मिल सके जो मां की तरह देखभाल करता है।

केवल जननी ही मां नहीं होती

Mother’s Day: महिलाएं समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पूरे इतिहास में, उन्हें दबाया गया, यहां तक कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। हालांकि यह महिलाएं ही हैं जिन्होंने दुनिया की स्थिरता, प्रगति और दीर्घकालिक विकास को अंजाम दिया है। वे अपनी शक्ति, दृढ़ संकल्प और विश्वास के कारण दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर (Mother’s Day 2024) जगह बनाती हैं, चाहे वह गृहिणी, इंजीनियर, शिक्षक आदि हों। भारत के इतिहास में ऐसी कुछ माएं हैं जिन्होंने देश की जनता को अपनी संतान मानकर अपने दायित्वों को लेकर न केवल अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है, बल्कि देश की बागडोर संभालने में भी महत्व पूर्ण भूमिका निभायी है।

Indira Gandhi: The Mother of Modern India

Mother’s Day: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत की आबादी 140 अरब लोगों की है (और बढ़ रही है), जिसमें 2,000 जातीय समूह, दुनिया के सभी प्रमुख धर्म और विभिन्न जातियां और उपजातियां शामिल हैं। शासन करने के लिए यह संभवतः दुनिया का सबसे कठिन और जटिल देश माना जाता है। लेकिन इंदिरा गांधी न केवल एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने भारत पर शासन करने का प्रबंधन किया, साथ ही देश को आधुनिक युग में भी खींचा। 1966 में जब इंदिरा गांधी पहली बार प्रधान मंत्री बनीं, तो भारत उस समय 50 करोड़ लोगों का देश था जो खाद्य संकट से गुजर रहा था। जिसके परिणामस्वरूप इसे अपने नागरिकों को खिलाने के लिए अनाज (Mother’s Day 2024) आयात करना पड़ा, जबकि गरीबी चरम पर थी। लेकिन 1977 में जब उनका पहला कार्यकाल समाप्त हुआ, तब तक भारत परिवर्तन के कगार पर एक देश था। कृषि सुधार – जिसे ‘हरित क्रांति’ के नाम से जाना जाता है – के परिणामस्वरूप गेहूं, चावल, कपास और दूध की जैसे खाद्य पदार्थ में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उद्योगों, विशेष रूप से बैंकों के राष्ट्रीयकरण से वित्तीय प्रणाली में स्थिरता आई। देश में कट्टर गरीबों की संख्या को कम करने के लिए सामाजिक कल्याण कार्यक्रम लागू किए गए थे।
कह सकते हैं कि इंदिरा गांधी ने भारत देश को अपनी संतान के रूप में मानकर उसे आधुनिक और विकसित युग की ओर बढ़ाया।

 Savitri Phule: Mother of Indian Feminism

Mother’s Day: सावित्रीबाई फुले को अक्सर भारतीय नारीवाद यानी Feminism की जननी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है। सावित्रीबाई फुले को आधुनिक भारत की पहली फेमिनिस्ट कहते हैं। उन्हें भारत में महिलाओं की शिक्षा में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, जिसमें महिलाओं के लिए पहले स्कूल का निर्माण भी शामिल है। अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ, उन्होंने खुद को महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया। सावित्रीबाई फुले को देश में सामाजिक सुधारों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए आज भी याद किया जाता है। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में, उन्होंने न केवल लिंग संबंधी मुद्दों के लिए, बल्कि जातिगत भेदभाव के खिलाफ भी काम किया। वह निचली जाति से आती थीं और इस वजह से उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा।

Sarojini Naidu: The Nightingale of India

Mother’s Day: सरोजिनी नायडू, जिन्हें भारत की कोकिला भी कहा जाता है, एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थीं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 13 फरवरी, 1879 को हैदराबाद में जन्मी सरोजिनी नायडू एक प्रतिभाशाली कवयित्री, लेखिका और वक्ता थीं। वह भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की अग्रणी हस्तियों में से एक थीं और 1925 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी जाने वाली पहली महिला थीं। सरोजिनी नायडू हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रबल समर्थक थीं और भारत के विभाजन के ख़िलाफ़ थीं। विभाजन के विरोध के बावजूद, उन्होंने प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित  करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए अथक प्रयास किया और विभाजन के तनावपूर्ण और उथल-पुथल भरे दौर में शांति बनाए रखने में मदद की थी।

Mother Teresa- Mother Of Charity

Mother’s Day: मदर टेरेसा एक ऐसी शख्सियत थीं जिन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा में समर्पित किया। उनका नाम सदैव मानवता के महान दाताओं में गिना जाता है। मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मैसेडोनिया के स्कोप्ज़े में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना जीवन सम्पूर्ण भारत में बिताया है। उनकी सेवा भावना की शुरुआत उनके बचपन से ही हो गई थी। उन्होंने अपना जीवन गरीब लोगों की सेवा में समर्पित किया। 1950 में, उन्होंने कलकत्ता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब, बीमार और असहाय लोगों की सेवा था। मदर टेरेसा के सबसे महत्वपूर्ण और यादगार कार्यक्षेत्रों में से एक हैं निराधार बच्चों की देखभाल। उन्होंने असहाय और लाचार बच्चों को प्यार और देखभाल प्रदान करने के लिए ‘शिशु भवन’ स्थापित किया। वहां उन्होंने ऐसे बच्चों को अपनी गोद में लिया जो अपने माता-पिता से वंचित थे। मदर टेरेसा का संघर्ष, उनकी सेवा भावना और दृढ़ आत्मा के साथ जुड़े थे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा गरीब और बेहद असहाय लोगों की सेवा की। उन्होंने दुनिया की एक मां के रूप में सेवा की, जो हमेशा अपने बच्चों की देखभाल करती है।

 Ahilyabai Holkar- Mother of Art & Culture

Mother’s Day: साल 1767 में जन्मी अहिल्याबाई होल्कर न केवल मालवा साम्राज्य (मध्य भारत क्षेत्र) की एक (Mother’s Day 2024) न्यायप्रिय शासक थीं, बल्कि भारत की सबसे महान और सम्मानित शख्सियत भी थीं। अपने धर्मनिष्ठ स्वभाव और साहसी व्यक्तित्व के कारण वह इंदौर की संत शासक के रूप में जानी जाती थीं। अपने राज्य पर कब्ज़ा करने के बाद, उन्होंने राजधानी को इंदौर से महेश्वर स्थानांतरित कर दिया, जहां उन्होंने नर्मदा नदी के तट पर अहिल्या किला (जो 18 वीं शताब्दी की मराठा वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है) बनवाया। अहिल्याबाई होल्कर उन शासकों में से एक थीं जो कला, संगीत, साहित्य, मूर्तिकला, कविता का सम्मान करते थे और उनका दरबार कलाकारों के लिए हमेशा खुला रहता था। हालांकि एक बार उन्होंने कविताओं की एक किताब फेंक दी जिसमें उसकी प्रशंसा लिखी थीं क्योंकि वे अपना महिमामंडन नहीं चाहती थीं। वह एक परोपकारी आत्मा थीं जो हमेशा अपने लोगों और राज्य के विकास में विश्वास करती थीं। उन्होंने कर के पैसे का उचित उपयोग करके अपने लोगों को उचित बुनियादी ढांचा प्रदान किया। उन्होंने विधवाओं को उनके पति की संपत्ति बरकरार रखने में मदद की ताकि वे अपना जीवन स्वतंत्र रूप से और सम्मान के साथ जी सकें। अहिल्याबाई होलकर की प्रजा उन्हें ‘आई साहेब’ कहकर संबोधित करती थी।
माता पार्वती, ऋषि गार्गी, ऋषि मैत्रेयी, माता कौशल्या, सीता, शबरी, ऐसी स्त्रियों के उदाहरणों से भारतीय संस्कृति सर्वोच्च कहलाती है, जिन्होंने स्वार्थ और स्वहित को परे रखकर अपनों के लिए बलिदान देने से परहेज नहीं किया। रानी लक्ष्मीबाई, पन्ना धाय जैसी साहसिक योद्धाओं ने अपनी संताने तक न्योछावर कर दीं। भारतीय सनातनी परंपरा में यूंही ‘जत्र नारी पूज्यंते, रमणते तत्र देवता’ जैसा महान उद्धरण स्त्रियों के लिए नहीं दिया है। सबसे बढ़कर, यह दिन है मातृभूमि का शुक्रिया अदा करने का, जिसने हमें धरती, आकाश, जल, वायु और प्रकृति से भरापूरा संसार दिया ताकि जीवन संभव हो सके!

Hindi Manch

Editor's Pick