Telangana की 16 वर्षीय छात्रा श्रीनिधि की अचानक Heart Attack से हुई मौत की खबर ने सबको सकते में डाल दिया है। 10 वीं कक्षा की छात्रा श्रीनिधि को उस वक्त Heart Attack आया जब वो स्कूल जा रही थी। तुरंत अस्पताल पहुंचाने के बावजूद श्रीनिधि को बचाया नहीं जा सका।
कम उम्र में बढ़ती दिल की बीमारी
हालिया वक्त में युवाओं में बढ़ते Heart Attack के मामलों ने चिंता में डाल दिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में छोटे बच्चों में भी Heart Attack के चलते हुई मौतों ने पेरेंट्स को चौंका दिया है। Telangana की 16 साल की श्रीनिधि स्कूल जा रही थीं। वो क्लास 10 की छात्रा थीं। Ramareddy Mandal के Singarpalli की रहने वाली श्रीनिधि स्कूल की पढ़ाई के लिए Kamareddy में रह रही थीं। स्कूल जाते वक्त रास्ते में अचानक सीने में दर्द उठने से श्रीनिधि गिर पड़ीं। तुरंत अस्पताल पहुंचाने के बावजूद श्रीनिधि को बचाया नहीं जा सका।
शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट थी श्रीनिधि
श्रीनिधि के साथ ये हादसा स्कूल के पास ही हुआ। स्कूल की एक टीचर ने बताया कि श्रीनिधि को तुरंत CPR दिया गया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से स्कूल में भी सभी लोग दुखी और अचंभित हैं। हर किसी का सवाल है कि आखिर 16 साल की फिजिकलि फिट श्रीनिधि को Heart Attack क्यूं और कैसे हुआ?
6 ठी क्लास के Mohit और 8 साल की Diksha भी दिल की शिकार
कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गांव सीरौली के रहने वाले क्लास 6 के छात्र Mohit Chaudhry की स्पोर्ट्स की तैयारी करते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई । अलीगढ़ की ही 8 साल की Diksha की भी हार्ट अटैक से हुई मौत की खबर ने सबको अचंभित कर दिया था।
छोटी उम्र में बड़ा खतरा, आखिर क्यूं?
छोटी उम्र में Heart Attack आने के लिए कई वजहें जिम्मेदार हैं। खराब Lifestyle, Unhealthy Diet, Stress आदि के चलते दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। Performence Pressure दूसरी सबसे बड़ी वजह है। Technology ने बच्चों की फिज़िकल ऐक्टिविटी को ज़ीरो कर दिया है। बढ़ता मोटापा भी बीमारियों का घर होता है। एक्स्पर्ट्स के अनुसार Covid के बाद बच्चों में हार्ट अटैक की समस्या बढ़ी है। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे में इसके लक्षणों को पहचानने और वजहों को दूर करने में सजग रहना जरूरी है।