War 2 Hrithik Roshan Teaser Out: बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे बड़ी स्पाई यूनिवर्स YRF में अब तक की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। ‘वॉर 2’ का टीज़र मंगलवार सुबह रिलीज हुआ, और रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर गया। ये टीज़र खास तौर पर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन (Happy BirthDay Junior NTR) के मौके पर लॉन्च किया गया, जिसमें वो पहली बार ऋतिक रोशन के सामने एक्शन मोड में दिखे। ऋतिक एक बार फिर अपने फेमस किरदार ‘कबीर’ के रूप में लौटे हैं और इस बार उनका मुकाबला साउथ के पावर हाउस एनटीआर से है।
Hrithik Roshan और Junior NTR के बीच जंग देख क्या बोले फैंस
टीजर में दिखा दोनों का खतरनाक फेस-ऑफ, जिसमें कभी प्लेन की छत तो कभी तेज रफ्तार ट्रेन पर लड़ाई हो रही है। फैंस ने इसे देख कर लिखा, “ये तो आरआरआर और पठान से भी बड़ा ब्लॉकबस्टर आने वाला है। एक यूजर ने कहा, “ऋतिक वापस कबीर स्टाइल में आ गए हैं, अब तो काउंटडाउन शुरू।”
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी War 2
जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर मंगलवार सुबह ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज हुआ। ऋतिक रोशन और एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत से भरपूर यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म वॉर (2019) का सीक्वल है।
वॉर (2019) में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे ऋतिक
2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 471 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें देश के भीतर कुल कमाई 318.01 करोड़ रुपये, ग्रॉस कलेक्शन 375 करोड़ रुपये और देश के बाहर 96 करोड़ की कमाई शामिल है। वाणी कपूर की मौजूदगी और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के चलते वॉर को ब्लॉकबस्टर का टैग मिला था, जिसने यशराज स्पाई यूनिवर्स की नींव को और भी मजबूत कर दिया। साल 2019 में आई वार से इस बार कहानी और भी बड़ी है, कलाकार और भी दमदार हैं और फैंस को पूरी उम्मीद है कि ‘War 2’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकती है।