app-store-logo
play-store-logo
November 20, 2025

Rashmika Mandanna का बड़ा खुलासा: Toxic रिश्ते में टूट गई थीं वो, Vijay Deverakonda ने ऐसे किया हील

The CSR Journal Magazine
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फ़िल्म The Girlfriend के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी ज़िंदगी का ऐसा अध्याय खोला, जिसे वह लंबे समय से दिल में दबाकर रखे थीं। बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक समय ऐसे रिश्ते में थीं जिसमें उनके पास अपने लिए कोई विकल्प नहीं बचा था। यह रिश्ता उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ रहा था और उन्हें भीतर ही भीतर घुटन महसूस होती थी। आज, वह इस दौर को पीछे छोड़ चुकी हैं और अपनी जीवन यात्रा का श्रेय अपने मौजूदा साथी विजय देवरकोंडा को देती हैं, जिन्होंने उन्हें बिना वजह के दर्द से बाहर निकाला।

रश्मिका का दर्द भरा खुलासा

एंकर सुमना कानकाला से बातचीत में रश्मिका ने पहली बार खुले तौर पर कहा कि वह एक ऐसी रिलेशनशिप में थीं जहां उनका मन नहीं, बल्कि परिस्थितियां उन्हें रोके हुए थीं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहिए जहां उसका अपना चुनाव मायने ही न रखे। रश्मिका ने कहा, “Choose who you want to be with मैं भी एक बार ऐसे रिश्ते में थी जहां मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी।” उन्होंने बताया कि उस समय वह खुद को मानसिक रूप से बेहद थका हुआ और मजबूर महसूस करती थीं। यह अनुभव उनके अंदर ऐसी चोटें छोड़ गया जिन्हें भरने में लंबा समय लगा।

रियल लाइफ़ और ऑन-स्क्रीन ‘Bhooma’

अपनी नई फ़िल्म The Girlfriend की किरदार भूमा से रश्मिका ने अपनी निजी यात्रा का गहरा संबंध बताया। फ़िल्म की तरह ही उनकी वास्तविक ज़िंदगी में भी कोई ऐसा आया जिसने उन्हें पहले से लगी चोटों को भरने में मदद की। उन्होंने कहा कि उनका मौजूदा साथी ऐसे घावों को भर रहा है जिन्हें उसने दिए भी नहीं थे। रश्मिका के मुताबिक, यह देखभाल और धैर्य उन्हें फिर से सुरक्षित महसूस कराता है, ठीक वैसा ही जैसा ‘भूमा’ को फ़िल्म में महसूस होता है।

ट्रोलिंग में भी मज़बूत सहारा

बिना नाम लिए रश्मिका ने बताया कि वह ऑनलाइन ट्रोलिंग से टूट जाती हैं, लेकिन उनका साथी उन्हें इससे उबरना सिखाता है। वह अक्सर उन्हें समझाता है कि बेवजह की बातों को ज़रूरत से ज़्यादा दिल पर नहीं लेना चाहिए। रश्मिका के शब्दों में “He reminds me not to let unnecessary chatter occupy my mind.” इंडस्ट्री में लगातार आलोचनाओं और नेगेटिविटी के बीच यह समर्थन उनके लिए एक मजबूत सहारा बन गया है।

सगाई की पुष्टि के बाद बढ़ी सार्वजनिक नज़दीकियां

हाल ही में दोनों ने कथित तौर पर एंगेजमेंट रिंग्स एक्सचेंज की हैं, जिसकी पुष्टि विजय की टीम ने भी कर दी। इसके बाद से दोनों कई बार साथ दिखाई दिए और अक्सर अपने matching rings भी फ्लॉन्ट करते देखे गए।रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका कुछ दिन पहले उदयपुर में वेडिंग वेन्यू देखने भी गई थीं, जिससे फरवरी 2026 में शादी की अटकलें और तेज हो चुकी हैं।

‘The Girlfriend’ इवेंट वाली तस्वीरें हुईं वायरल

फ़िल्म के एक प्रमोशन इवेंट में विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका का हाथ चूमकर उन्हें बधाई दी। यह पल न सिर्फ़ वायरल हुआ बल्कि दोनों के रिश्ते में बढ़ती सहजता और विश्वास का भी प्रतीक बना। रश्मिका पहले कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ सगाई में थीं, जो 2018 में टूट गई। उस रिश्ते के बाद उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा और खुद को फिर से मजबूत बनाया। आज, विजय देवरकोंडा का साथ उन्हें वह सुरक्षा और खुशी दे रहा है जिसकी उन्हें तलाश थी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos