All India Imam Association के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। समाजवादी पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बयान दिया। इसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है और विरोध भी हो रहा है। उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पहनावे को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया मौलाना साजिद रशीदी ने
ये पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब मौलाना साजिश रशीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में वो सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। दरअसल डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था और इसी दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए। उनके इसी दौरे पर पहनावे को लेकर मौलाना रशीदी ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।”
सपा कार्यकर्ता ने दर्ज कराई FIR
डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है। सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने विभूति खंड थाने में मौलाना साजिद पर स्त्री विरोधी बयान देने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मौलाना रशीदी पर BNS की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT Act की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस संख्या 290/25 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। FIR में दर्ज धाराएं महिलाओं के सम्मान और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने मुकदमे की पुष्टि की। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है। मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संसद और सड़क पर हंगामा हुआ।
संसद तक पहुंचा मौलाना रशीदी का मामला
मौलाना साजिद रशिदी की टिप्पणी का मुद्दा देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भी पहुंच चुका है। बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेताओं ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को संसद परिसर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान को महिलाओं और डिंपल यादव का अपमान बताया है। दूसरी तरफ, मौलाना रशीदी अपने बयान पर कायम हैं।
मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर भड़के मौलाना
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि उन्होंने डिंपल यादव को लेकर किसी भी तरह का आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई ऐसा आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। जो लोग सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ से वाकिफ हैं और जानते हैं कि अगर लड़की के सर से पल्लू हट भी जाता है तो उन्हें डांटा जाता है और कहा जाता है की नंगी घूम रही है क्या? हमारे समाज का मसला है। आपने देखा होगा पास में इकरा हसन बैठी हुई थीं, वे क्यों सर ढके हुए थीं? डिंपल यादव साफ करें कि मंदिर ऐसे ही जाती हैं क्या?’ बता दें कि डिंपल यादव संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में गई थीं। उस वक्त उन्होंने कथित तौर पर अपने सिर पर पल्लू नहीं रखा था। मौलाना ने इसी को लेकर बयान दिया था।
‘मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया’
मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा, ‘मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया। FIR हो गई, अब उसकी समीक्षा होगी। आप मस्जिद की मर्यादा को तार’तार कर रहे हैं। डिंपल यादव से पूछे कि वे मंदिर पल्लू लेकर जाती हैं या नहीं! अगर वे इस हालत में मंदिर जाती हैं तो मस्जिद में इस तरह से कैसे बैठी हैं। वे बता दें कि वे ऐसे ही मंदिर जाती हैं तो मैं माफी मांग लूंगा। मुझे समाजवादी नेताओं की तरफ से कॉल आ रहे हैं। मुझे मां-बहन की गालियां दी जा रही है। क्या यह मर्यादित है? आप मुझे बताइए कि उन्हें अहसास नहीं हुआ कि इकरा हसन जा रही हैं तो कैसे जा रही हैं! ये सोच रहे थे कि हम पार्टी के सुप्रीमो हैं और ये दोनों हामी गुलाम हैं।’
भाजपा ने किया डिंपल यादव का समर्थन
मौलाना की विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और बयान पर विरोध दर्ज कराया। सांसदों का कहना है कि अखिलेश यादव ने मौलाना की टिप्पणी पर चुप्पी क्यों साध रखी है?
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि, ‘पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर चुप क्यों है? डिंपल यादव की खुद की पार्टी चुप क्यों है? उनके पति ने अभी तक इस बयान के खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोला? क्या तुष्टिकरण की राजनीति एक महिला सांसद की गरिमा से ज्यादा महत्वपूर्ण है?’
इसके अलावा भाजपा की दूसरी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा, ‘यह डिंपल यादव का नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। मुझे आश्चर्य है कि समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं। उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी का अपमान हुआ है और वह चुप हैं। अगर आप अपने घर की महिलाओं के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए। मौलाना को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।’
मौलाना साजिद रशीदी के ‘डिंपल यादव की पीठ’ बयान पर भड़के हुसैन दलवाई
महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रशीदी के समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। हुसैन दलवई ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि यह पूरे महिला समुदाय का अपमान है। हुसैन दलवई ने मौलाना के बयान को बेहूदा करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी के पहनावे, जीवनशैली या व्यक्तिगत विशेषताओं पर टिप्पणी करना पूरी तरह गलत है। दलवई ने सवाल उठाया कि किसी को यह अधिकार किसने दिया कि वह किसी के कपड़े, दाढ़ी, टोपी या जीवनशैली पर टिप्पणी करे
‘रशीदी की नजरें गंदी’
पूर्व सांसद ने कहा कि डिंपल यादव की पीठ कैसी थी, इस पर टिप्पणी करने की क्या जरूरत थी? यह उनकी गंदी नजरों को दर्शाता है। कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि डिंपल यादव का चरित्र सम्मानजनक है और उनका बहुत आदर करते हैं। उन्होंने मौलाना की टिप्पणी को महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बताते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां मुस्लिम समाज को बदनाम करती हैं।
कौन हैं मौलाना साजिद रशीदी
मौलाना साजिश रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वो अक्सर देश के कई मुद्दों पर बयान देते दिखाई देते हैं। साथ ही कई न्यूज डिबेट शो में वो आपको बैठे हुए और देशभर के मामलों पर अपनी राय देते हुए दिख जाएंगे। इस बार भी मौलाना की जिस बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है, वो उन्होंने एक टीवी के डिबेट शो में ही दिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मौलाना ने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी उनके बयानों पर उनको घेरा गया है।
डिंपल यादव ने भाजपा के समर्थन पर उठाई उंगली
एक तरफ जहां भाजपा डिंपल यादव के समर्थन में बोल रही है तो वहीं डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को अगर इतनी ही चिंता है तो वो उस वक्त कुछ क्यों नहीं बोली जब मणिपुर से महिला का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है। यह अच्छी बात है कि FIR दर्ज हो गई है।
अखिलेश यादव ने दी दो टूक प्रतिक्रिया
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी और सांसद डिंपल यादव के लिबास पर उठ रहे सवालों के बीच प्रतिक्रिया दी है। उनकी यह प्रतिक्रिया मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठने के बाद आई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान 28 जुलाई, सोमवार को परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे रशीदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो अखिलेश तल्ख लहजे में कहा, “क्या पहन कर आएं बताओ। लोकसभा में क्या पहन कर आएं?” इस पर पत्रकार ने कहा लोकसभा नहीं, मस्जिद में लिबास पर सवाल है। जिस पर अखिलेश ने कहा कि जो लोकसभा में पहनकर आते हैं, वही हमारी हर जगह ड्रेस होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections.
Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast,
crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/
Google Play Store –
https://play.google.com/store/