Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 19, 2025

डॉक्टर्स को खिलाया टॉइलेट के पानी में बना खाना,जबलपुर के मेडिकल कॉलेज का कारनामा

The CSR Journal Magazine
जबलपुर में हुई एक Conference में डॉक्टर्स को टॉइलेट के पानी में बना खाना खिलाया गया। हैरत की बात ये है कि ये Conference डॉक्टर्स के लिए ही रखी गई थी। गनीमत ये रही कि इसकी वजह से किसी की तबीयत खराब नहीं हुई।

जबलपुर के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का मामला

जबलपुर के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल 6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज की New Academic ब्लॉक की बिल्डिंग में एक आयोजन हुआ था, जिसमें ISSP की ऐन्यूअल Conference थी। इस आयोजन में कई डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे। मेहमानों के लिए भोजन का भी प्रबंध था। इसी दौरान किसी ने देखा कि जिस पानी से भोजन पकाया जा रहा था, वो टॉइलेट के कमोड के बगल में लगे नल से लिया जा रहा था। इसका एक विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।

स्वच्छता की अनदेखी ने खड़े किये सवाल

मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता की ऐसी अनदेखी ने सार्वजनिक समारोहों में बनने वाले भोजन की शुद्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सार्वजनिक आयोजनों में बनने वाले भोजन मेनक्सर सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। और कई बार ऐसे दूषित भोजन के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो जाते हैं। मेडिकल कॉलेज का यह आयोजन जिम्मेदार लोगों का था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वालों को समाज में जिम्मेदार माना जाता है। डॉक्टर्स से लोग अपेक्षा करते हैं कि लोगों को साफ-सफाई का पाठ पढ़ाने वाले खुद भी इन बातों में सावधानी बरतें। जब ऐसे जिम्मेदार लोगों के आयोजन में ऐसी लापरवाही हो सकती है तो सामान्य आयोजनों में क्या होता होगा, सोचकर देखिए।

Latest News

Popular Videos