Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

खराब मौसम की चपेट में आया इंडिगो का विमान, 200 लोग थे सवार

Indigo Flight Emergency landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान बुधवार को खराब मौसम की चपेट में आ गया जिसके बाद विमान में अफरा तफरी मच गई। लोग आपात स्थिति में मदद के लिए प्रार्थना करते भी नजर आए। वहीं टर्बुलेंस आने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकाल की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया गया है। घटना के वक्त विमान में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

Indigo पर पड़ी मौसम की मार

Indigo Flight Emergency landing: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया है कि पायलट ने इमरजेंसी की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया, “दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान 6E2142 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट ने ATC SXR (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी।” उन्होंने बताया कि विमान को शाम करीब साढ़े 6 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। अधिकारी ने बताया, “सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन ने विमान को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ घोषित कर दिया है।” बता दें कि AOG श्रेणी में ऐसे विमानों को रखा जाता है जो तकनीकी समस्याओं के कारण जमीन पर खड़े होते हैं और उड़ान भरने में असमर्थ होते हैं।

Indigo फ्लाइट में अफरा-तफरी

Indigo Flight Emergency landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रही Indigo की फ्लाइट 6E 2142 में खराब मौसम के चलते जबरदस्त टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस विमान में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी सवार था, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार और TMC नेता सागरिका घोष, डेरेक ओ’ब्रायन, नद‍िमुल हक, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे। इस भयावह अनुभव को लेकर सागरिका घोष ने इसे मौत के बेहद करीब का अनुभव बताया। घोष ने बताया कि ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है। लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, प्रार्थनाएं कर रहे थे और पूरी तरह घबराए हुए थे। उन्होंने कहा कि विमान में मौजूद सभी यात्रियों ने बेहद डरावने क्षणों का सामना किया। TMC का प्रतिनिधिमंडल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेगा। वे श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी का भी दौरा करेंगे। पार्टी का कहना है कि यह दौरा सीमा पार से हुए हमलों के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने और उनके परिजनों के दुःख में साझेदार बनने के उद्देश्य से किया गया है।
Indigo Flight Emergency landing: जानकारी के मुताबिक ओलावृष्टि की वजह से फ्लाइट के बाहरी हिस्से को नुकसान भी पहुंचा है। इंटरनेट पर इस फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यात्री विमान में अंदर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऊपर-नीचे हिलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में यात्री जान बचने की प्रार्थना करते भी सुने जा सकते हैं।

पायलट की सूझबूझ की हो रही तारीफ

Indigo Flight Emergency landing जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जा रहा यह विमान बीच में ही खराब मौसम की चपेट में आ गया। इसके बाद पायलट ने अधिकारियों को तुरंत इमरजेंसी की सूचना दी। यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर शेयर करते हुए और पायलट और फ्लाइट क्रू को धन्यवाद कहा है। लोगों के मुताबिक क्रू ने मौके पर तत्परता दिखाई और विमान की सुरक्षित लैंडिंग में मदद की। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी पायलट की तारीफ कर रहे हैं।

Delhi-NCR में गिरे ओले

खराब मौसम का असर Delhi-NCR में समेत कई राज्यों में देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे। आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक लोगों ने साइड कर रोक दिया। वहीं, कई जगहों पर पेड़ तक उखड़ गए। बिजली के पोल भी कई जगह गिर गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बिजली कट गई है।

Latest News

Popular Videos