Risk is not just about business – it’s a mindset. Few embody this aspect better than Gautam Adani, the self-made billionaire, whose legendary risk appetite is a case study in management books.
But perhaps even fewer personify that risk appetite as boldly as Kay Mehta. An inveterate Adanian, who despite being wheelchair-bound, recently didn’t flinch before bungee jumping in Rishikesh, Uttarakhand.
Risk often has negative connotations, which may discourage many from plunging headlong for the fear of the unknown. However, risk-taking can be a key tool for growth and positive outcomes.
Remember, the college students who lacked business acumen and went on to start Facebook, which has since been christened as Meta. Or Steve Jobs, who took a huge risk to open Apple retail stores, despite being aware of the challenges such as physical storefronts being a risky business proposition for computer manufacturers.
To be sure, success comes to those who leave their comfort zone to attain the unattainable.
Adani finds inspiration in Mehta’s audacity. Both men defy limits: one in boardrooms, taking billion-dollar bets and the other in a gravity-defying stunt.
These decisions are life’s lessons: courage is never bound by physical constraints. Whether it’s navigating corporate headwinds or jumping off a building, the core belief remains the same. Calculated risk, unshakable conviction, and a refusal to let fear dictate the cherished goals are a recipe to conquer the dread of the unknown.
Psychologists draw parallel between men like Adani and Mehta and explain what makes them kindred spirits. So, how does Mehta’s personal courage align with Adani’s vision for an inclusive world?
Adani’s commitment to shine a mainstream light on the differently-abled goes beyond philanthropy and lip-service. The gesture stems from creating sustainable, long-term impact.
For Adani, diversity, equity, and inclusion (DEI) isn’t just a corporate buzzword. It’s his mission statement, which he leads from the front. No wonder, he finds resonance in Mehta, a fearless advocate for the differently-abled who refuses to let his wheelchair define his limits — whether in work or in life.
Mehta, who works with the Green X Talks vertical — one of Adani’s most personally cherished initiatives – embodies the essence of this belief. Dedicated to working with and for differently-abled individuals, Green X Talks supports ventures run by them, breaking barriers in business and society.
As for Mehta, he doesn’t just talk about defying limits; he lives it.
We learn from their shared belief that true strength lies not in what holds you back, but in how far you’re willing to go. Experts say what makes one person different from another, which in large part, lies in their resilience and openness.
Adani, who transformed a trading business into a global infrastructure empire, is a role model for his calculated risk-taking and relentless ambition. The billionaire’s indomitable spirit makes a classic case in point for why risk-takers are never afraid of failures because they know that the impediment is a step towards learning.
Failure helps them to identify chances of success while keeping dangers at bay.
The world got a ringside view of how the 2023 Hindenburg report, which accused the group of tax fraud, corruption and environmental violations, failed to break Adani’s resolve. Despite initial setbacks, the group successfully mitigated risks and rebuilt investor confidence through debt reduction, project abandonment and operational streamlining.
Soon after Rajya Sabha passed the controversial Waqf (Amendment) Bill, 2025 and Mussalman Wakf (Repeal) Bill on Friday, Prime Minister Narendra Modi reacted calling it a “watershed moment”, saying the bills will help marginalised people who have been denied voice and opportunity.
While the ruling BJP’s allies extended their support to the bill, the consequence was not very pleasant for Bihar Chief Minister Nitish Kumar. Five senior leaders of Nitish Kumar’s Janata Dal (United) have resigned, expressing disappointment with the party’s stand on the Waqf Amendment Bill.
The resignations not only hint at a rift in the party but also come as a major setback to JD(U) with the Bihar Assembly Elections expected to be held in October-November this year.
Leaders who have resigned from the JD(U)
The names of leaders quitting from the party include Raju Nayyar, Tabrez Siddiqui Alig, Mohammad Shahnawaz Malik, Mohammed Kasim Ansari and Nadeem Akhtar. Expressing disappointment with JDU’s stand on the Waqf Bill, Raju Nayyar mentioned in his resignation letter, “I am deeply hurt by the JD(U) voting in favour of this black law, which oppresses Muslims. I resign from the post of former state secretary of JD(U) youth and primary membership of the party. I request to send a letter to the Honorable CM Nitish Kumar and relieve me from all responsibilities.”
In his resignation letter addressed to CM Nitish Kumar, Tabrez Siddiqui Alig stated that the party had “betrayed the trust of the Muslim community.” While another party leader Mohammad Shahnawaz Malik wrote, “Millions of Indian Muslims like us had the firm belief that you are the flag bearer of purely secular ideology. But now this belief has been broken.” Mohammed Kasim Ansari said the Bill “deeply hurt” millions of Muslims.
Waqf (Amendment) Bill passed in Rajya Sabha
The Waqf (Amendment) Bill was passed in Rajya Sabha on Friday with 128 votes in favour and 95 against the legislation. The Opposition has called it “anti-Muslim” and “unconstitutional”, with Congress and AIMIM leaders moving to SC against the Waqf Amendment Bill. However, the BJP-led Central government has referred to as the Rajya Sabha passing the Waqf Amendment Bill as “historic”.
PM Modi on Waqf (Amendment) Bill
In an X post, PM Narendra Modi expressed, “The passage of the Waqf (Amendment) Bill and the Mussalman Wakf (Repeal) Bill by both Houses of Parliament marks a watershed moment in our collective quest for socio-economic justice, transparency and inclusive growth. This will particularly help those who have long remained on the margins, thus being denied both voice and opportunity.”
“Gratitude to all Members of Parliament who participated in the Parliamentary and Committee discussions, voiced their perspectives and contributed to the strengthening of these legislations. A special thanks also to the countless people who sent their valuable inputs to the Parliamentary committee. Yet again, the importance of extensive debate and dialogue has been reaffirmed,” he added.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate India’s first vertical lift railway Sea bridge, Pamban Bridge, in Tamil Nadu on 6th April, on Ramnavmi. The 2.07 km bridge will cross the Palk Strait to facilitate smoother connectivity between Rameswaram and mainland India.
The bridge will replace the original Pamban Bridge built in 1914 in a cantilever structure with a Scherzer Rolling Lift span. Over time, the bridge started to get affected by the harsh marine environment and eventually became inefficient for the growing traffic demand. In 2019, the Centre sanctioned the construction of a new bridge designed to meet modern transportation needs while preserving the cultural significance of the place as well.
Pandan 2.0
The new bridge is designed by Rail Vikas Nigam Limited (RVNL), a public sector unit under the Ministry of Railway, in a technologically advanced format. The key features of the bridge include a 72.5 m navigation span that can be raised up to 17 m to allow larger ships to pass, enhanced durability including stainless steel reinforcement, high-grade protective paint, the presence of structures to accommodate two tracks and a 3 m height to not affect sea connectivity negatively.
However, the construction of the bridge involved environmental challenges like turbulent water, cyclones and seismic activities in the region. Despite this, the project was completed safely. The new Pamban Bridge will showcase India’s growing infrastructure capabilities and is designed to ensure a lifespan of over 100 years.
Greater Noida के सेक्टर MU-2 की शिव शक्ति Society में एक दुखद घटना घटी, जहां कन्या पूजन के लिए पड़ोसी के घर गई एक तीन साल की बच्ची चौथे फ्लोर से गिर गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Society के लोग भी प्राधिकरण की लापरवाही से नाराज हैं क्योंकि अपार्टमेंट की ग्रिल टूटी हुई थी।
Greater Noida के सेक्टर MU-2 स्थित शिव शक्ति Society में कन्या पूजन के लिए पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर चौथे फ्लोर पर गई एक बच्ची बालकनी से नीचे गिर गई। हादसा बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ। आनन-फानन में पीड़ित स्वजन ने बच्ची को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।शिव शक्ति अपार्टमेंट में 1st Floor पर Flat number 1834 में रजनीश परिवार के साथ रहते हैं। उन्हीं की Society के पड़ोस वाले Tower में फ्लैट संख्या 1597 में चौथे फ्लोर Rajkumar रहते हैं। राजकुमार के घर पर बृहस्पतिवार को नवरात्रि के मौक़े पर कन्या पूजन था, जिसमें रजनीश की तीन साल की बेटी तन्नू को भी राजकुमार ने अपने घर पर बुलाया था। राजकुमार परिवार के साथ कन्या पूजन की तैयारियों में जुटे थे। तभी तन्नू बालकनी में आकर खेलने लगी। बालकनी में लगी लोहे की ग्रील टूटी हुई थी। खेलने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। बच्ची को गिरता देख Society में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी पहुंच गए। आनन-फानन में बच्ची को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Society में सन्नाटा, परिवार में मचा कोहराम
बच्ची की मौत के बाद पूरी Society और बच्ची के परिवार में मातम पसरा है। Society के दीपक ठाकुर ने बताया कि रजनीश एक प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तन्नू उनकी इकलौती बच्ची थी। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। बच्ची की चौथे फ्लोर से गिरकर मौत हो जाने के बाद Society के लोग भी आक्रोशित है। Society के लोगों ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। दरअसल प्राधिकरण ने BHS-10 योजना के अंतर्गत सेक्टर MU-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट बनाकर फ्लैटों का आवंटन किया था। Society में योजना के अंतर्गत 40 वर्ग मीटर के 1904 फ्लैट बनाकर 2009 में Possession दिया था। निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट के देखरेख की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। लेकिन कब्जा देने के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। फ्लैटों की हालत जर्जर हो चुकी है, ग्रिल टूटी पड़ी है।
लोगों ने IGRS पोर्टल पर की कई बार शिकायत
बच्ची की मौत प्राधिकरण की लापरवाही का ही नतीजा है। Society के RWA महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि इमारतों की मरम्मत व टूटी ग्रिल बदलवाने को लेकर पूर्व में कई बार प्राधिकरण अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। कई बार शिकायती पत्र भी सौंपे। IGRS पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों के कानों जूं नहीं रेंगी। Society के लोग बच्चों की जिंदगी को दाव पर लगाकर ख़ामियाज़ा भुगतने को मजबूर हैं।
इससे पहले भी Society में नाली में डूबकर वर्ष 2017 में एक बच्चे की मौत हो चुकी है। उस दौरान नालियों पर स्लैब डालने की मांग को लेकर निवासियों ने हंगामा किया था। बच्चे की मौत के बाद प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और नालियों को पाटा गया।
In the meeting between Indian Prime Minister Narendra Modi and Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake, the two parties agreed on defence cooperation, electric grid connectivity, and an energy hub at Trincomalee, Sri Lanka.
Indian Prime Minister also said that New Delhi would continue assisting the island nation’s walk towards economic recovery.
Multiple Agreements
A total of 10 agreements for cooperation were finalised between the two sides in areas ranging from digital transformation to debt restructuring, and health and medicine to power plant projects.
“Whether it was the terrorist attack of 2019, the Covid pandemic or the recent economic crisis, we have stood with the people of Sri Lanka in every difficult situation,” said Prime Minister Modi at a joint media interaction with the Sri Lankan counterpart, after the meeting was concluded in Columbus city.
Having a special place in India’s ‘Neighbourhood First Policy’ and MAHASAGAR vision, Prime Minister Modi announced a range of measures to boost the island’s effort to recover from the worst economic crisis in its history.
A tripartite MoU was also signed that involved the United Arab Emirates (UAE) to develop Trincomalee as an energy hub, including the construction of a multi-product energy pipeline.
Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana: श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (Shri Siddhivinayak Ganpati Temple) ने एक नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना का नाम ‘श्री सिद्धिविनायक भाग्यलक्ष्मी’ योजना (Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana) है। यह योजना उन नवजात बच्चियों के लिए है जो 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर सरकारी अस्पतालों (Government Hospital in Maharashtra) में जन्म लेंगी। इसका मकसद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे सरकारी प्रयासों को समर्थन देना है। न्यास बालिकाओं के विकास के लिए उनके नाम पर 10,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट करेगा। Government Scheme for Girl Child
Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana: लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है मकसद
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करना चाहता है। वे उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद भी करना चाहते हैं। यह प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस योजना के तहत जन्म लेने वाली बच्ची के नाम पर 10,000 रुपये की राशि उसकी मां के खाते में जमा की जाएगी। यह पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में होगा। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास की विश्वस्त समिति की बैठक 31 मार्च 2025 को हुई थी। बैठक की अध्यक्षता सदानंद सरवणकर ने की। न्यास का 2024-25 का वार्षिक विवरण और 2025-26 का बजट भी इस बैठक में पेश किया गया। न्यास को 114 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद थी, लेकिन वास्तव में 133 करोड़ रुपये की आय हुई। न्यास ने बताया कि पिछले साल की तुलना में न्यास की आय में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। Government Scheme
नवजात बालिकाओं के लिए ‘भाग्यलक्ष्मी’ योजना का प्रस्ताव
मुंबई में भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाले सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की आय पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आय वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान भक्तों द्वारा दिए गए दान और चढ़ावे का रहा। इसके अलावा, पूजा और अन्य अनुष्ठानों से 20 करोड़ रुपये की आय हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर को दान पेटियों, ऑनलाइन भुगतान, अनुष्ठानों, प्रसाद की बिक्री और सोने-चांदी की नीलामी सहित कई स्रोतों से आय हासिल हुई। इसलिए मंदिर प्रशासन इस तरह से सामाजिक काम कर रहा है। बहरहाल हम आपको बता दें कि इसके पहले भी सिद्धिविनायक ट्रस्ट लगातार इस तरह के सामाजिक कामों में आगे रहता है। Ganpati Mandir in Mumbai
The Ministry of Home Affairs is soon going to hold joint talks with the Kuki-Zo and Meitei groups of Manipur in New Delhi. The talks, which are scheduled for Saturday afternoon, will see the two communities coming together for a peace talk mediated by the centre for the first time in the last two years.
In October 2024, the Home Affairs Ministry, headed by BJP leader Amit Shah, failed to conduct a meeting between the two parties in New Delhi. The Kuki MLAs attended the meeting but refused to sit for a discussion with the Meitei MLAs in the same room.
“We are confident that a joint meeting with both groups will soon be held in New Delhi,” said HM Amit Shah in the early hours of Friday during Rajya Sabha discussion on the statutory resolution on the proclamation of the President’s rule in Manipur.
On 4 April 2025, the Parliament adopted the statutory resolution, which was issued by the President on 13th February of this year under Article 356(1) of the Constitution in relation to the state of Manipur. The Lok Sabha has already approved it.
Political Circus
Amit Shah claimed in the Lok Sabha that 260 people have died in the violence so far in the violence.
“Sporadic violence continued for a decade where 750 people lost their lives. There were Kuki-Paite clashes in 1997-98 when 352 people were killed. In the Meitei-Pangal clashes in the 1990s, over 100 people died. Neither the then prime minister nor the then home minister visited Manipur,” said Shah.
The Home Minister contested that impression has been given that violence in Manipur only erupted during the BJP rule.
Violence in the state of Manipur started in May 2023 and has now become a ground for a political circus.
The Reserve Bank of India (RBI) will be issuing Rs 10 and Rs 500 denomination banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series, bearing the signature of the new Governor Sanjay Malhotra. As per an official statement issued by the RBI on Friday, “The design of these notes is similar in all respects to Rs 10 and Rs 500 banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series.”
However, all banknotes in the denomination of Rs 10 and Rs 500 issued by the Reserve Bank in the past will continue to be legal tender. The size of the new Rs 500 note will be 66mm x 150mm.
This comes after RBI’s recent announcement that it is going to issue banknotes of Rs 100 and Rs 200 denominations bearing the signature of Governor Malhotra.
Who is RBI’s new Governor Sanjay Malhotra?
Sanjay Malhotra took over as the RBI Governor in December 2024, replacing former Governor Shaktikanta Das, whose term concluded on December 10, last year. A 1990-batch IAS officer from the Rajasthan cadre, Malhotra took charge as the 26th Governor of the Reserve Bank of India.
The 56-year-old IAS officer before assuming the role of RBI Governor, served as the Revenue Secretary in the Ministry of Finance. Malhotra played a key role in the implementation of the new income tax regime.
Born in 1968, Sanjay Malhotra grew up in Bikaner, Rajasthan, where he completed his schooling at Kendriya Vidyalaya. He graduated with a Bachelor’s degree in Computer Science from IIT Kanpur and went on to earn his Master’s degree in Public Policy from Princeton University, USA.
He has more than three decades of experience in public policy with expertise in areas like power, finance and taxation.
Waqf Bill Explained in Hindi: वक्फ क्या है? वक्फ क्यों किया जाता है और मोदी सरकार जो वक्फ संशोधन बिल लेकर आई है, उसमें ऐसा क्या है कि पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है और अब तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वक्फ बिल को लेकर एक ओर जहां मुसलमानों के मन में कई शंकाएं हैं, वहीं कई मुसलमान इस बिल के कुछ प्रावधानों से खुश हैं और उनका यह मानना है कि ये वक्फ को बचाएगा और गरीब मुसलमानों का भला होगा। तो आईये इसे समझते है कि क्या है वक्फ संशोधन बिल की बड़ी बातें, जो बदल देंगी मुसलमानों का जीवन।
Waqf Bill Explained in Hindi: दोनों सदनों से पास होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को संसद की दोनों सदनों से पारित कर दिया है और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक कानून बन जाएगा। लेकिन उससे पहले वक्फ बिल का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं, वहीं कई जगहों पर बिल के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ है और इस बिल को असंवैधानिक बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार लगातार यह कह रही है कि उसने नेकनीयती से यह बिल लाया है और इस बिल के जरिए वह उस गलती को सुधारेगी जो वक्फ के नाम पर किए गए हैं।
Waqf Amendment Bill 2025 Explained: वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा हटाएगा ये बिल
वक्फ यानी अल्लाह के नाम पर किया गया दान, जिसका उद्देश्य धार्मिक और सामाजिक दोनों होता है। लेकिन इस बात से मुसलमान समाज भी सहमत है कि वक्फ के नाम पर कई गलतियां हुई हैं। वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा है, जिसे हटाने का कोई प्रयास अब तक नहीं किया गया है। इमाम साजिद राशिद यह मानते हैं कि सरकार ने जो वक्फ बिल संसद से पास कराया है, वह सही है। इस बिल का वे लोग विरोध कर रहे हैं, जो वक्फ की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा जमा कर बैठे हैं। इस बिल में यह प्रावधान किया गया है कि वक्फ की संपत्ति पर जो अवैध कब्जा है उसे हटाया जाएगा या फिर उनसे मुनासिब किराया वसूला जाएगा, ताकि गरीब मुसलमानों का हित साधा जाए। मुसलमानों को यह बिल जरूर पढ़ना चाहिए, उसके बाद ही इस बिल पर राय बनानी चाहिए। वहीं मौलाना तहजीब भी यह मानते हैं और झारखंड में मौजूद कई वक्फ प्रॉपर्टी का उदाहरण देते हुए बताते हैं कि जिस प्रॉपर्टी से 20-25 हजार रुपया किराया मिलना चाहिए, वह महज 12-15 सौ रुपए ही मिलता है। अगर मंत्री किरण रिजीजू इस स्थिति में बदलाव कर पाते हैं, तो यह मुसलमानों के लिए बहुत अच्छा होगा।
वक्फ बिल में बाई यूजर के टर्म को हटाया गया
वक्फ बिल में पहले यह प्रावधान था कि इस्तेमाल के आधार पर संपत्ति का मालिकाना हक तय किया जाता था, जिसे बाई यूजर कहा जाता था। इस प्रावधान को सरकार ने हटा दिया है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति 15-20 साल के किसी संपत्ति को इस्तेमाल कर रहा है तो वह उसका मालिक नहीं हो जाता है उसे मालिकाना हक जताने के लिए दस्तावेज देने होंगे, जिसका विरोध हो रहा है। मोहम्मद फैजी जो सुन्नी वक्फ बोर्ड झारखंड के सदस्य हैं, वे इस टर्म को हटाए जाने का विरोध करते हुए कहते हैं कि कोई जरूरी नहीं है कि हर प्रॉपर्टी के कागज हमारे पास हों, उस सूरत में बाई यूजर के जरिए वक्फ की संपत्ति को बताया जा सकता था, लेकिन अब वक्फ की संपत्ति बर्बाद हो सकती है।
Waqf Bill Explained in Hindi: वक्फ की संपत्ति रजिस्टर्ड और ऑनलाइन होने से पारदर्शिता रहेगी, भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा
वक्फ बिल में यह प्रावधान किया गया है कि वक्फ संपत्तियों को रजिस्टर किया जाएगा और उनका विवरण ऑनलाइन भी मौजूद रहेगा। इस व्यवस्था से वक्फ संपत्ति का पूरा विवरण पारदर्शी हो जाएगा और कोई भी व्यक्ति वक्फ की संपत्ति पर अनाधिकार कब्जा नहीं कर पाएगा। साथ ही अगर कोई भ्रष्टाचार हो रहा है, तो उसपर भी लगाम कसी जाएगी।
वक्फ प्रॉपर्टी पर अगर कोई विवाद हो तो खुला है कोर्ट का दरवाजा
वक्फ की संपत्ति पर अब तक जो विवाद होता था, उसके खिलाफ कोर्ट में जाना संभव नहीं था, जिसकी वजह से कई केस इस तरह के सामने आए थे, जिसमें यह आरोप लगा था कि गलत तरीके से किसी की संपत्ति को वक्फ की संपत्ति बता दिया गया। लेकिन नए बिल में यह प्रावधान है कि अगर आपको वक्फ की संपत्ति पर कोई शंका है, तो आप रेवेन्यू, सिविल और फिर हाईकोर्ट भी जा सकते हैं।
Waqf Bill Explained in Hindi: संपत्ति पर महिला उत्तराधिकार को किया गया है सुरक्षित
वक्फ बिल में महिलाओं के उत्तराधिकार को सुरक्षित किया गया है, ताकि उन्हें संपत्ति से वंचित करके वक्फ ना किया जा सके। बिल का यह प्रावधान महिला अधिकारों को सुरक्षित करता है। बिल में यह प्रावधान भी है कि कोई भी व्यक्ति तभी वक्फ कर सकता है जबकि वह कम से कम पांच साल तक मुसलमान रहा हो, अन्यथा उसके वक्फ को कानूनी नहीं माना जाएगा।
Mission Axiom 4: भारत जल्द ही अंतरिक्ष में नया इतिहास रचने वाला है। भारतीय वायुसेना के कैप्टन Shubhanshu Shukla इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ISS में जाने वाले पहले भारतीय बनने वाले हैं। Mission Axiom 4 की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और Butch Wilmore को सफलतापूर्वक धरती पर वापस लाने के बाद, वही SpaceX Dragon अंतरिक्ष यान एक और ऐतिहासिक मिशन के लिए तैयार है। अब सभी की निगाहें आगामी Mission Axiom 4 (X-4) पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाएंगे। शुभांशु पहले भारतीय होंगे जो ISS जाएंगे।
Shubhanshu Shukla, SpaceX Dragon अंतरिक्ष यान पर सवार होकर ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। यह मिशन Florida में NASA के Kennedy Space Centre से लॉन्च होगा। इसके अलावा, शुभांशु भारत के Mission Gaganyan का भी हिस्सा हैं। भारत अपने पहले मानव अंतरिक्ष यान मिशन, Gaganyan की तैयारी कर रहा है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाना है। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री होंगे, जो सभी अनुभवी भारतीय वायु सेना (IAF) पायलट हैं, और जिन्हें इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इनमें से एक ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla हैं।
कौन हैं Shubhanshu Shukla
10 अक्टूबर 1985 को Lucknow, Uttar Pradesh में जन्मे Shubhanshu Shukla एक कुशल लड़ाकू पायलट हैं, जिन्हें 2,000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। Shubhanshu ने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पुणे से स्नातक की, और बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech.) की डिग्री ली। बाद में उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), Banglore से मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की। वह 2006 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए और एक टेस्ट पायलट बन गए। उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21 और जगुआर जैसे विभिन्न विमानों में महारत हासिल की। 2019 में, उन्हें अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण के लिए चुना गया और Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center Russia में उन्होंने तैयारी की। मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।
ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla के परिवार के अनुसार कारगिल के दौरान भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की वीर गाथाओं को पढ़ने के बाद उन्हें सशस्त्र बल में शामिल होने की प्रेरणा मिली। एक इंटरव्यू के दौरान उनकी बड़ी बहन का कहना था कि 1999 में जब कारगिल में युद्ध छिड़ा था, तब वह सिर्फ 14 साल के थे। उस समय पाकिस्तानी घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर भारतीय चौकियों पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी ख़बरें TV चैनलों पर देखकर Shubhanshu का खून खौल उठता था। सचिवालय के रिटायर्ड शंभूदयाल शुक्ला के बेटे Shubhanshu बचपन से अंतरिक्ष में राज करने का सपना देखा करते थे। बचपन से ही बाइक और कार को स्पीड में चलाने का शौक था। छठी कक्षा के छात्र के रूप में, शुक्ला का वायुसेना में शामिल होने का सपना तब जगा, जब उन्होंने एक एयर शो के दौरान एक लड़ाकू विमान को अपने पीछे, बहुत नीचे से उड़ते देखा और वे इसके प्रति आकर्षित हो गए। शुभांशु की मां आशा हाउस वाइफ हैं। कठिन परिस्थितियों में सरवाईव करने की काबिलियत ने ही उन्हें Mission Gaganyan का हिस्सा बनाया।
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री Rakesh Sharma हैं प्रेरणास्रोत
ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla का जन्म Rakesh Sharma की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान के एक साल बाद हुआ था, जिसकी याद आज भी पूरे भारत में गूंजती है, जिनके बारे में आज भी कहा जाता है कि चांद पर पड़ने वाला सबसे पहला इंसानी कदम Rakesh Sharma का था, जिसके निशां आज भी चांद पर मौज़ूद हैं। NASA ने भारतीय वायु सेना के अधिकारी को SpaceX अंतरिक्ष यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने की मंजूरी दे दी है। Gaganyan के अलावा, शुक्ला को 2024 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए Axiom Mission 4 (X-4) को पायलट करने के लिए चुना गया। इससे वह ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगे, जो भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर होगा। Shubhanshu Shukla, जिन्हें उनके Axiom 4 चालक दल के सदस्य प्यार से Shuks कहते थे, ने कहा, “पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा ने 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी। मेरा जन्म 1985 में हुआ था और मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं।”
Mission Axiom 4
Mission Axiom 4 प्राइवेट स्पेस एजेंसी, ISRO और NASA के बीच एक सहयोग प्रोजेक्ट है, जो इसे दुनिया का पहला कमर्शियल अंतरिक्ष स्टेशन मिशन बनाता है। SpaceX Dragon अंतरिक्ष यान, जो हाल ही में Williams और Wilmore को वापस लाया है, इस मिशन को पूरा करने के लिए एक बार फिर Florida से उड़ान भरेगा। X-4 मिशन लगभग दो सप्ताह तक चलेगा और इसमें अलग-अलग सेक्टर के अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे। चालक दल का नेतृत्व कमांडर के रूप में NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री Peggy Whitson करेंगी। उनके साथ, Poland से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री सावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और Hungry से टिबोर कापू भी मिशन का हिस्सा होंगे। इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान, आउटरीच पहल और कमर्शियल एक्टिविटीज को आगे बढ़ाना है। ISRO इस मिशन पर बारीकी से नज़र रखेगा, क्योंकि इसके रिजल्ट गगनयान मिशन की सफलता को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अंतरिक्ष में अपने 14 दिवसीय मिशन के दौरान, Shubhanshu Shukla शून्य गुरुत्वाकर्षण में कई प्रयोग और विज्ञान अध्ययन करेंगे, जिसका उद्देश्य न केवल Space के बारे में हमारी समझ को बढ़ाना है, बल्कि भारत के गगनयान मिशन की तैयारियों को बढ़ावा देना भी है।