Home हिन्दी फ़ोरम स्किल के लिए बजाज 5 हज़ार करोड़ का करेगी सीएसआर

स्किल के लिए बजाज 5 हज़ार करोड़ का करेगी सीएसआर

633
0
SHARE
स्किल के लिए बजाज ग्रुप 5 हज़ार करोड़ का करेगी सीएसआर, 2 करोड़ युवाओं को होगा फायदा
 
भले ही केंद्र और राज्य सरकारें युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है लेकिन सीएसआर जरूर रोजगार देने में सफल हो रही है। सीधे तौर पर नौकरियां और नौकरियों के लिए ट्रेनिंग देने के लिए देश की कॉरपोरेट कंपनियां अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड का इस्तेमाल कर रही है। इसी कड़ी में अब बजाज ग्रुप आगे आया है। Bajaj Group ने ‘Bajaj Beyond – बजाज बियॉन्ड’ के तहत कौशल विकास (Skill Development) पर विशेष ध्यान देते हुए अगले पांच साल में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए 5,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। जिसकी वजह से बजाज बियॉन्ड समूह की सभी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर – CSR) और परोपकारी कार्यक्रमों के लिए समूह की नई पहचान है।

बजाज अपने सीएसआर से 2 करोड़ युवाओं का करेगा स्किल डेवलप

Bajaj Group ने ‘Bajaj Beyond – बजाज बियॉन्ड’ के तहत दो करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल डेवलप कर उन्हें भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था द्वारा पेश किए जाने वाले रोजगार और उद्यमशीलता के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना चाहती है। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने बताया कि सीएसआर का मतलब कंस्ट्रक्टिव सोशल चेंजेस होना चाहिए। अकेले शब्द ही दुनिया को नहीं बदलते, जब तक कि उन शब्दों को अमल में न लाया जाए। वहीं बजाज ऑटो लिमिटेड के चेयरमैन नीरज बजाज ने कहा कि बजाज की विरासत के संचालकों के रूप में हम समाज को वापस देने की अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

बजाज अपने सीएसआर से स्किल, हेल्थ, शिक्षा जैसे मुद्दों पर कर रहा है काम

गौरतलब है कि बजाज की ये पहल बजाज बियॉन्ड महज प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहने वाला है। (Jobs in Bajaj Group) बजाज ने एक ऐसा समग्र दृष्टिकोण पेश किया है जो छोटे शहरों और कस्बों से पहली पीढ़ी के ग्रेजुएट्स को प्रशिक्षित कर उन्हें तैयार करेगा। पिछले 10 सालों में बजाज समूह ने अपने अनेकों Bajaj CSR Program सीएसआर कार्यक्रमों के लिए करीब 4,000 करोड़ रुपये का योगदान किया है जो अधिकांश रूप से Skill Development, Education, Health, Livelihood and Water Conservation यानी कौशल विकास और शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, जल संरक्षण व विकास के कई अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित है।

पूरे भारत में रोजगार के लिए बजाज खोलेगा स्किल ट्रेनिंग का केंद्र

हाल ही में बजाज ने एक बजाज इंजीनियरिंग स्किल्स ट्रेनिंग (Bajaj Engineering Skill Training – BEST) कार्यक्रम साल 2023 में पेश किया था। Bajaj Engineering Skill Training – BEST का उद्देश्य उद्योग 4.0 से संबंधित Innovative Technology में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा Graduates का कौशल बढ़ाना है। पुणे में इसका एक प्रमुख केंद्र है जिसकी क्षमता 120 छात्रों की है। अब बजाज यह कार्यक्रम पूरे भारत में यानी 15 केंद्र खोलने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है।