The Bio Company: टमाटर कच्चा हो या सब्ज़ी के साथ पका हुआ, आपके खाने के जायके में तड़का लगा देता है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात को Notice किया है कि भारत का कोई बंदा सब्जी और सलाद में इस्तेमाल होने वाले टमाटर से Leather भी बना सकता है! और उस Leather के जूते और बैग बाजार में बिक भी रहे हैं? निश्चित तौर पर आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सौ फीसदी सच है। जी हां! भारत में एक Startup,’The Bio Company’, टमाटर से Bio-Leather बना रहा है, जिसका इस्तेमाल जैकेट, बैग और जूते जैसे फैशनेबल प्रोडक्ट्स बनाने में हो रहा है। यह इनोवेटिव तरीका जानवरों को नुकसान पहुंचाए बिना एक Sustainable और Environment Friendly विकल्प प्रदान कर रहा है।
ऐसे बनता है टमाटर से Leather
भारत में हर साल करीब 4.40 अरब टन टमाटर का उत्पादन होता है। इसमें से 30-35 फ़ीसदी बर्बाद हो जाता है। Plant Material के Form में टमाटर का कचरा काफी काम आता है, और Bio Leather के लिए एक Sustainable Material मुहैया करता है। इसी टमाटर के कचरे से ‘The Bio Company (TBC) बायो-लेदर तैयार कर रही है। इस प्रक्रिया में पॉलीयुरेथेन (PU) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) का इस्तेमाल नहीं किया जाता, जिसकी वजह से यह पारंपरिक नकली चमड़े से अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होता है। टमाटर में मौजूद पेक्टिन और अन्य प्राकृतिक तत्व इसे मजबूत बनाते हैं, जिससे यह असली चमड़े जैसा महसूस होता है। इस तकनीक के कारण यह PU/PVC फ्री है, जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य सिंथेटिक लेदर से अलग करता है।
26 साल के Pritesh Mistry हैं इस अनोखे स्टार्टअप के पीछे
इस स्टार्टअप की स्थापना 26 वर्षीय Pritesh Mistry ने की है। उन्होंने ‘The Bio Company ‘ (TBC) के नाम से शुरुआत की, जो टमाटर के कचरे से टिकाऊ Bio Leather बना रही है. 2021 में इस कंपनी को PETA Vegan Fashion Awards में ‘Best Innovation’ का पुरस्कार मिला था। बायो-लेदर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फैशन, एक्सेसरीज़ और ऑटोमोटिव सेक्टर में हो रहा है। कई इंटरनेशनल ब्रांड इस लेदर से जैकेट, बैग और जूते बना रहे हैं। Toronto स्थित प्लांट-बेस्ड हैंडबैग ब्रांड ‘Satuhati’ की फाउंडर नताशा मंगवानी का कहना है, “Bio Leather पीयू/पीवीसी फ्री है और इसका प्लांट-बेस्ड ओरिजिन इसे खास बनाता है।”
TBC हर महीने बना रहा 5,000 मीटर बायो-लेदर
फिलहाल, TBC हर महीने करीब 5,000 मीटर बायो-लेदर का उत्पादन कर रही है।हालांकि, कंपनी की सालाना कमाई और टर्नओवर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन, जिस तरह से टिकाऊ और Sustainable फैशन का ट्रेंड बढ़ रहा है, आने वाले वर्षों में Bio Leather का मार्केट तेजी से आगे बढ़ेगा।