केरल (Kerala) का वायनाड एक ऐसी त्रासदी से जूझ रहा है जिसकी वजह से 300 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी है। Wayanad Landslide वायनाड में 29-30 जुलाई की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच लैंडस्लाइड की 4 घटनाएं हुई थीं। पूरे के पूरे चार गांव बह गए थे। क्या राज्य, क्या केंद्र, क्या पुलिस या फिर सेना हर कोई राहत और बचाव के काम में जुटा है। इस बीच देश की तमाम Corporates भी सामने आये है। अपने सीएसआर फंड्स से कॉरपोरेट्स भी मदद के हाथ बढ़ा रहे है। केरल के वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एस्टर डीएम हेल्थकेयर भी पीड़ितों को मदद करने के लिए आगे आया है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर की तरफ वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों का होगा मुफ्त इलाज
विनाशकारी भूस्खलन के त्रासदी में पीड़ितों का एस्टर डीएम हेल्थकेयर की तरफ से मुफ्त इलाज किया जायेगा। इस आपदा को देखते हुए एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) द्वारा संचालित डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज (पूर्व में डीएम वायनाड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) ने पीड़ितों के मुफ्त इलाज (Free Treatment) के लिए तत्काल सरकारी अस्पतालों और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के सहयोग से संसाधन जुटाए हैं। डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज में अब तक 173 लोगों को भर्ती कराया गया है, जबकि 62 का अभी भी इलाज चल रहा है। सात व्यक्ति आईसीयू में हैं और 20 की आपातकालीन सर्जरी हुई है और वे ठीक होने की राह पर हैं।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर देगी वायनाड भूस्खलन पीड़ितों को मुफ्त आशियाना, सीएम रिलीफ फण्ड में देगी 1.5 करोड़
इसके अलावा घटनास्थल पर राहत देने के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर और डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज (Dr. Moopen’s Medical College) ने केरल सरकार की मदद से मौके पर कुशल उपचार की सुविधा भी दे रही है। (Wayanad News) जिसके लिए बाकायदा एक मोबाइल मेडिकल वैन भी रखा गया है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. आज़ाद मूपेन ने The CSR Journal से बात करते हुए कहा कि, “जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति हमारी संवेदनाएं है। हम पीड़ितों के मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घायलों को हमारे हॉस्पिटल में फ्री इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा हमने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.5 करोड़ रु. और आपदा के विस्थापित होने वाले लोगों के लिए घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये भी मदद के रूप में खर्च करने वाले है।”
Wayanad पीड़ितों के लिए 100 ज्यादा घर बनाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी का ऐलान
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) और उनकी बहन प्रियंका ने वायनाड का दौरा किया। इस दौरान भूस्खलन पीड़ितों के लिए राहुल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है। हम कल घटनास्थल पर गए थे, हम शिविरों में गए, हमने वहां की स्थिति का आकलन किया। आज, हमने प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की। उन्होंने हमें हताहतों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और उनकी रणनीति के बारे में जानकारी दी। हम वायनाड की हर संभव मदद करेंगे। कांग्रेस परिवार यहां 100 से अधिक घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहता है।