Home Top Stories छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 67 घंटे तक चला अभियान

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 67 घंटे तक चला अभियान

छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों समेत 2 जवान हुए शहीद: 67 घंटे तक चला अभियान

285
0
SHARE
Naxal Killed in Chhattisgarh
 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए और 2 अन्य घायल हो गए। बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ इंद्रावती नैशनल पार्क के घने जंगलों में हुई। घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं। (Chhattisgarh Naxal News) 31 Maoists Killed, 2 Security Personnel Dead In Chhattisgarh Encounter

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में नक्सली ढेर, DRG, STF की टीम ने चलाया अभियान

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ मुठभेड़ के नक्सली अभियान में District Reserve Guard (DRG) STF और बस्तर Fighters के कुल 650 जवानों ने मिलकर हिस्सा लिया। 6 फरवरी की शाम को मिले इनपुट के आधार पर उसी वक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। करीब 67 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में रविवार को 31 नक्सली मारे गए। इस अभियान को अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक माना जा रहा है। इस साल में छत्तीसगढ़ में अब तक 81 नक्सली मारे जा चुके हैं।

Chhattisgarh Encounter अभियान की गृहमंत्री अमित शाह ने की सराहना

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर लिखा,’जवानों को मिली कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को नमन है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायलों की सलामती की दुआ करता हूँ।” गृहमंत्री अमित शाह ने इस अभियान की सफलता की सराहना करते हुए ऐलान किया कि 31 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्सलवाद!