app-store-logo
play-store-logo
September 21, 2025

ज़ाकिर ख़ान ने न्यूयॉर्क के MSG में हिंदी में स्टैंडअप कॉमेडी परफॉर्म कर रचा इतिहास

The CSR Journal Magazine
भारत के प्रमुख स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक, ज़ाकिर खान ने न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी भाषा में शो करने वाले पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि वैश्विक मंच पर भारतीय कॉमेडी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अपनी प्रासंगिक कहानी और अनूठी शैली के लिए जाने जाने वाले ज़ाकिर खान ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच गहरी पैठ बना ली है। जाकिर खान के साथ मंच पर एक अन्य भारतीय हास्य अभिनेता तन्मय भट्ट भी शामिल हुए।

अमेरिकी धरती पर गूंजे हिंदी ठहाके

फैमस स्टैंड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान ने अमेरिका की धरती पर कमाल कर दिखाया और पूरे न्यूयॉर्क में भारत का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल, जाकिर खान पहले ऐसे भारतीय कॉमेडियन बन गए हैं, जिन्होंने न्यूयॉर्क के फेमस Madison Square Garden में हिंदी में परफॉर्म किया। उन्होंने 6,000 दर्शकों से खचाखच भरे दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति दी, जिसका दर्शकों ने खड़े होकर ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया। बेशक भारतीय कॉमेडी वर्ल्ड के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। ज़ाकिर खान का MSG शो उनके उत्तरी अमेरिकी दौरे का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका और कनाडा की परफ़ॉर्मन्सेज़ शामिल है। एक विशेष साक्षात्कार में ज़ाकिर खान ने ऐसे प्रतिष्ठित स्थल पर हिंदी में प्रदर्शन करने के महत्व पर चर्चा की और एक हास्य अभिनेता के रूप में अपनी यात्रा के बारे में जानकारी साझा की।

Times Square के बिलबोर्ड पर चमका ज़ाकिर ख़ान का चेहरा

ज़ाकिर ख़ान के शो का पोस्टर टाइम्स स्क्वायर के विशाल बिलबोर्ड पर दिखाई दिया। उन्हें अमेरिकी मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू देते और सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ खाना बनाते भी देखा गया। खचाखच भरे इस शो में ज़ाकिर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और सादगी का बेजोड़ संगम पेश किया। उनकी अनोखी शैली और दर्शकों से जुड़ाव ने उन्हें एक अलग पहचान दी है, और यह डेब्यू उस पहचान को और मज़बूत करेगा। ज़ाकिर खान का शो भारतीय कॉमेडी और हिंदी भाषा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। वह अक्सर एक ‘आम आदमी’ और अपनी छवि को एक “सख्त जवान लौंडे” के रूप में पेश करते हैं। 37 वर्षीय ज़ाकिर खान के 8.2 मिलियन से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं और उन्होंने पिछले तीन वर्षों में दुनिया भर में 200,000 से अधिक टिकट बेचे हैं।

इंदौर से MSG NewYork तक का सफर

अपने हालिया विश्व दौरे में ज़ाकिर ख़ान न्यू यॉर्क के अलावा डेट्रॉयट, शिकागो, अटलांटा, लॉडरहिल, फ्लोरिडा और फीनिक्स के साथ-साथ मॉन्ट्रियल और टोरंटो जैसे कनाडाई शहरों में भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाले खान कहते हैं, “मैडिसन स्क्वायर गार्डन कभी भी योजना का हिस्सा नहीं था। यह हमेशा फिल्मी दृश्यों और बड़े सितारों के लिए एक जगह लगती थी, मेरे जैसे शहरी लड़कों के लिए नहीं। लेकिन कभी-कभी, जीवन आपको आपके सपनों से भी आगे ले जाता है। यह शो किसी बड़ी उपलब्धि के बारे में नहीं है। यह बस एक याद दिलाता है कि अगर आप अपने सफ़र के प्रति सच्चे रहें, तो सबसे धीमी आवाज़ भी सबसे ज़्यादा ऊंचाई तक पहुंच सकती है। ऐसे वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और दुनिया के इस हिस्से में कॉमेडी के अपने दृष्टिकोण को लाने का अवसर संतुष्टिदायक भी है और एक बड़ा बोझ भी, एक ऐसा सपना, जिसे मैं जीने के लिए बेताब हूं।अनजान देश, पराए लोगों के बीच इतना प्यार करने वाले लोग मिल गए, और क्या ही चाहिए। लोग बहुत दूर-दूर से ड्राइव करके आए थे, बहुत से लोग तो 2-3 घंटे की फ्लाइट से भी आए थे। मैं ये सब कभी भूल नहीं पाऊंगा। यह मेरे लिए, भारत में कॉमेडी के लिए और हमारी देसी संस्कृति के लिए बहुत बड़ी बात थी,” उन्होंने आगे कहा।

Royal Albert Hall में शो करने वाले पहले एशियाई कलाकार बने ज़ाकिर

इंदौर में कॉलेज छोड़ने के बाद ज़ाकिर खान ने शुरुआत में रेडियो डीजे के रूप में अपना करियर बनाया। लेकिन बाद में कॉमेडी में उनकी रुचि विकसित हुई। 2012 में, उन्होंने कॉमेडी सेंट्रल इंडिया की “इंडियाज़ बेस्ट स्टैंड-अप” प्रतियोगिता जीती और दुनिया के कुछ सबसे बड़े मंचों पर प्रस्तुति दी। 2023 में, वह रॉयल अल्बर्ट हॉल में एकल प्रदर्शन करने वाले पहले एशियाई हास्य कलाकार बन गए। उनका Podcast “उम्मीद” भारत में सबसे अधिक स्ट्रीम किए जाने वाले पॉडकास्ट में से एक है, और अंग्रेजी बोलने वाले लोग Amazon Prime Video पर पांच विशेष कार्यक्रमों में उनकी कॉमेडी भी देख सकते हैं, जिनमें “हक से सिंगल ” और इस वर्ष का ” डेलुलुएक्सप्रेस ” शामिल है।
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अपने प्रदर्शन के साथ जाकिर खान ने न केवल इतिहास रच दिया है, बल्कि हिंदी स्टैंड-अप कॉमेडी को वैश्विक दर्शकों तक एक अभूतपूर्व तरीके से पहुंचाया है।

विदेशी धरती पर हिंदी का झंडा गाड़ने वाले कलाकार

क्या आप जानते हैं कि ज़ाकिर ख़ान के अलावा भी कई भारतीय कॉमेडियन हैं, जो विदेशों में चमके हुए हैं। चलिए आपको ऐसे 5 कॉमेडियन के बारे में बताते हैं।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाला ये शो एक इंटरनेशनल शो है, जिसे भारत के अलावा विदेशों में भी काफी ज्यादा देखा जाता है। इसके अलावा, कपिल ने कई बार अपने शो की टीम के साथ विदेशों में भी लाइव परफॉर्मेंस दी है, जिसमें दुबई, मलेशिया और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। इन देशों में कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।

गौरव गुप्ता

इस लिस्ट में कॉमेडियन गौरव गुप्ता का नाम भी शामिल है। गौरव गुप्ता भारत के साथ-साथ विदेशों में लाइव स्टैंड-अप कॉमेडी परफॉर्मेंस करते हैं। गौरव गुप्ता उन कॉमेडियन्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनका हर एक शो हाउसफुल रहता है, फिर चाहे वो भारत में हो या फिर विदेशों में हो। हाल ही में गौरव गुप्ता ने अमेरिका, कनाडा और यूके के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म किया था।

रवि गुप्ता

फेमस कॉमेडियन रवि गुप्ता जितना भारत में मशहूर हैं, उससे ज्यादा वह विदेशों में पॉपुलर हैं। रवि गुप्ता का भी हर एक शो हाउसफुल रहता है। वह अक्सर अलग-अलग देशों में परफॉर्मेंस के लिए जाते हैं। इसी साल अप्रैल में उन्होंने टोरंटो के जॉर्ज वेस्टन रिकिटल हॉल में परफॉर्म किया था।

अनुभव सिंह बस्सी

ज़ाकिर ख़ान के बाद भारत में दूसरे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी हैं। उनके शो की डिमांड भारत से ज्यादा विदेशों में होती है। वह अक्सर अमेरिका, यूरोप, यूके, और सिंगापुर जैसे देशों में शो करते हैं।

आकाश गुप्ता

दिल्ली के लड़के के रूप में मशहूर आकाश गुप्ता भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन में से एक हैं। पिछले कुछ सालों से वह भारत से ज्यादा विदेशों में शो करते हैं। उन्होंने अब तक अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, यूके, और कनाडा जैसे देशों में परफॉर्म किया है।

Latest News

Popular Videos