app-store-logo
play-store-logo
August 6, 2025

Mahila Pension UP: रक्षाबंधन-जन्माष्टमी पर योगी सरकार का उपहार, 36 लाख निराश्रित महिलाओं को समय से पहले मिली पेंशन

The CSR Journal Magazine

यूपी की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम

Mahila Pension UP: रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पावन पर्वों के पहले उत्तर प्रदेश की लाखों निराश्रित महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने। महिला कल्याण विभाग के माध्यम से सरकार ने पति की मृत्यु के बाद जीवन यापन कर रही 36.75 लाख से अधिक महिलाओं को ₹1115.64 करोड़ की पेंशन राशि अगस्त के पहले सप्ताह में ही उनके आधार लिंक्ड खातों में ट्रांसफर कर दी। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की पेंशन है।

त्योहार से पहले राहत, महिलाओं को मिली समय पर मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह राशि समय से पहले भेजी गई है ताकि कोई भी महिला आर्थिक तंगी की वजह से त्योहारों की खुशियों से वंचित न रह जाए। पहले भी सरकार ने अप्रैल-जून की तिमाही में ₹1062.15 करोड़ की राशि 35.78 लाख महिलाओं को दी थी। अब जुलाई-सितंबर की तिमाही की राशि त्योहारों से पहले ही भेजना सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

Widow Pension UP: निराश्रित महिला पेंशन योजना: महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी

योगी सरकार की पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना उन महिलाओं के लिए वरदान है, जो जीवन के कठिन दौर में अकेली पड़ जाती हैं। इस योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की ऐसी महिलाएं, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी हो, उत्तर प्रदेश की निवासी हों और जिनकी सालाना पारिवारिक आय ₹2 लाख से कम हो, उन्हें ₹1000 प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि PFMS (Public Financial Management System) के ज़रिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न हो।

UP Women Empowerment Scheme: सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है। योगी सरकार का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि महिलाओं को समाज में बराबरी और सम्मान का स्थान दिलाना भी है। इससे वे न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर पाती हैं, बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार की जिम्मेदारियों को भी मजबूती से निभा सकती हैं।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से योजना हुई और सुलभ

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि महिलाएं इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी ले सकती हैं। इसके लिए विभाग का पोर्टल sspy-up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होता है। यह सुविधा उन्हें बिचौलियों से बचाती है और उन्हें सरकारी योजना का लाभ सीधे मिल जाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन की प्रक्रिया को त्वरित और निष्पक्ष बनाने के लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। योगी सरकार की मंशा है कि “कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।”

त्योहारों की खुशी अब हर महिला के आंगन तक

सीएम योगी का यह कदम सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव भी है। त्योहारों पर जब हर घर में मिठास और खुशियां बांटी जाती हैं, तब निराश्रित महिलाओं को पेंशन के जरिए दिया गया यह त्योहारों का तोहफा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से काम कर रही है। विशेषकर उन वर्गों के लिए जो अक्सर समाज में उपेक्षित रह जाते हैं।

Uttar Pradesh Pension Scheme: पेंशन योजना से बदल रही हैं ज़िंदगियां

उत्तर प्रदेश की कई महिलाएं इस योजना से न सिर्फ आर्थिक रूप से सक्षम हुई हैं, बल्कि समाज में उन्हें एक नई पहचान भी मिली है। कहीं बेटियां पढ़ाई पूरी कर रही हैं, तो कहीं छोटे व्यवसाय शुरू हो रहे हैं। यह योजना उन टूटे हुए सपनों को फिर से जोड़ने की उम्मीद बनकर सामने आई है। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्वों से पहले 36 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में ₹1115.64 करोड़ की पेंशन भेजना एक ऐतिहासिक और संवेदनशील कदम है। यह दिखाता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार केवल योजनाएं नहीं बना रही, बल्कि उन्हें सही तरीके से ज़मीन पर उतार भी रही है। यह योजना उन तमाम निराश्रित महिलाओं के लिए उम्मीद की एक किरण है, जो अपने जीवन को फिर से सहेजना चाहती हैं। ऑनलाइन आवेदन से लेकर समय पर भुगतान तक की प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि “सरकार हर महिला के साथ खड़ी है।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos