app-store-logo
play-store-logo
December 19, 2025

Investment in UP: यूपी में होगा ₹6500 करोड़ का निवेश, 25 कंपनियां तैयार, योगी से मिले दिग्गज उद्योगपति

The CSR Journal Magazine
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 25 बड़ी कंपनियों के 45 शीर्ष प्रोफेशनल्स ने मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में करीब ₹6500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सौंपे। मैन्युफैक्चरिंग, Green Energy, Pharma, Food Processing और Service Sector से जुड़े इन निवेशों से हजारों रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। उद्यमियों ने साफ कहा कि अब यूपी निवेश के लिए पूरी तरह तैयार है।

नए यूपी में निवेशकों का भरोसा मजबूत

यह उच्चस्तरीय बैठक WMG Group के तत्वावधान में हुई, जिसमें देश और विदेश की नामी कंपनियों के CEO, CFO और Directors शामिल थे। निवेशकों ने कहा कि Ease of Doing Business in Uttar Pradesh, मजबूत कानून व्यवस्था और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने उनका भरोसा जीता है। योगी सरकार की प्रो-एक्टिव अप्रोच की जमकर तारीफ की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान दंगे, कर्फ्यू और अराजकता से जुड़ी थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने निवेशकों से कहा, पुराने दुःस्वप्न भूलकर नए भारत के नए यूपी का अनुभव करें।

कानून व्यवस्था बनी सबसे बड़ा प्लस पॉइंट

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 के बाद प्रदेश में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ, माफिया राज खत्म हुआ और निवेशकों की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब राज्य सुरक्षित होता है, तभी निवेश सुरक्षित होता है। यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश Safe Investment Destination बन चुका है।

इंफ्रास्ट्रक्चर ने बदली तस्वीर

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कभी यूपी में सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेसवे था, आज देश के कुल एक्सप्रेसवे का करीब 55 प्रतिशत नेटवर्क यूपी में है। पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बड़ा रेल नेटवर्क, डिफेंस कॉरिडोर, Rapid Rail और आधुनिक शहरी परिवहन निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। UP Infrastructure Growth आज देश में मिसाल बन चुका है।

MSME, ODOP और डिफेंस सेक्टर से नई रफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में 96 लाख से ज्यादा MSME यूनिट्स हैं, जो इसे देश का सबसे बड़ा MSME हब बनाती हैं। ODOP Scheme, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट जैसी परियोजनाएं औद्योगिक विकास को नई दिशा दे रही हैं।

40 लाख करोड़ तक पहुंचे निवेश प्रस्ताव

योगी ने याद दिलाया कि 2018 की इन्वेस्टर समिट में जहां ₹4.67 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए थे, वहीं 2023 की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में यह आंकड़ा ₹40 लाख करोड़ तक पहुंच गया। यह बदलाव नए उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पहचान है। अंत में मुख्यमंत्री ने निवेशकों से अपील की कि वे यूपी के हर जिले में जाकर अवसरों को देखें और Viksit Bharat, Viksit UP के संकल्प में सहभागी बनें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos