Bihar CM Yogi: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल जैसे-जैसे गरमाता गया, वैसे-वैसे सबसे चर्चित और मांग वाले स्टार प्रचारक के रूप में उभरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। महज 10 दिनों के चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी ने 30 रैलियां और 1 रोड शो कर एनडीए के पक्ष में जो माहौल बनाया, उसने विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी। 16 अक्टूबर से प्रचार का आगाज़ करने वाले योगी आदित्यनाथ ने बिहार के हर क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। कुल मिलाकर उन्होंने भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 43 प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे और जनता से एनडीए को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की।
बुलडोजर बाबा की लोकप्रियता चरम पर
बिहार की जनता में सीएम योगी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। कहीं लोग छतों पर चढ़कर, तो कहीं दीवारों, पेड़ों या यहां तक कि बुलडोजर पर खड़े होकर उनका स्वागत करते नजर आए। चुनावी सभाओं में ‘जय श्रीराम’ और ‘योगी-योगी’ के नारे लगातार गूंजते रहे। लोगों में यह उत्साह इस बात का संकेत था कि योगी आदित्यनाथ केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब बिहार की जनता के दिलों में भी एक मजबूत Law and Order Icon के रूप में जगह बना चुके हैं।
Bihar CM Yogi: सुशासन बनाम जंगलराज
अपनी सभी रैलियों में योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी सुशासन और विकास की राह पर एनडीए ही भरोसेमंद विकल्प है। उन्होंने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जंगलराज, अपराध और भ्रष्टाचार वही लाए थे, जिनसे जनता अब तंग आ चुकी है। सीएम योगी ने अपने भाषणों में बार-बार Zero Tolerance Policy on Crime की चर्चा की और बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता यही नीति बिहार में भी लागू होनी चाहिए।
एनडीए के लिए जोश भरने वाला प्रचार
योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान केवल रैलियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने बिहार की सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को भी सटीक रूप से जोड़ा। उनके भाषणों में राम मंदिर, धर्म, राष्ट्रवाद और विकास का संगम देखने को मिला। एनडीए प्रत्याशियों ने माना कि सीएम योगी की रैलियों से उनके क्षेत्रों में वोटर्स का झुकाव बढ़ा है। कई सीटों पर उन्होंने एनडीए के पक्ष में हवा बदलने में अहम भूमिका निभाई।
दरभंगा से शुरू हुआ रोड शो, जनता का सैलाब
दरभंगा में योगी आदित्यनाथ का रोड शो ऐतिहासिक रहा। हजारों की भीड़ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी। महिलाओं से लेकर युवाओं तक हर वर्ग ने फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन किया।
यह रोड शो दरभंगा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित था, लेकिन इसका असर आसपास के जिलों तक दिखा जिससे एनडीए की रणनीति को मजबूती मिली।
बिहार में बढ़ती ‘योगी डिमांड’
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार में सीएम योगी की लोकप्रियता भाजपा के पारंपरिक वोट बैंक से आगे बढ़कर युवाओं और पहली बार वोट देने वालों तक पहुंच गई है। उनकी सख्त छवि और ‘बुलडोजर बाबा’ के ब्रांड ने लोगों में भरोसा जगाया कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए योगी मॉडल ही सबसे असरदार है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में योगी सबसे आगे
भले ही बिहार चुनाव में कई मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया, लेकिन सक्रियता और जनसंपर्क के मामले में योगी आदित्यनाथ सबसे आगे रहे। जहां दूसरे प्रचारक कुछ सीमित सभाओं तक सीमित रहे, वहीं योगी ने 10 दिन में 31 कार्यक्रमों के साथ रफ्तार पकड़ ली। हर सभा में भीड़ का जोश और नारों की गूंज यही बताती रही कि ‘बुलडोजर बाबा’ इस बार भी एनडीए के लिए Game Changer साबित हो सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!