Western Railway Maintenance Update: वेस्टर्न रेलवे ने Mumbai Local Trains के यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि यानी 5-6 जुलाई 2025 की रात को मुंबई सेंट्रल से माहिम स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर रात 12.15 बजे से सुबह 4.15 बजे तक Local Train Mega Block लिया जाएगा। यह ब्लॉक Railway Track, सिग्नलिंग सिस्टम और ओवरहेड इलेक्ट्रिक उपकरणों (OHE) के रखरखाव के लिए जरूरी बताया गया है।
फास्ट ट्रेनें चलेंगी धीमी लाइन पर Mumbai Central to Mahim Railway Block
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ब्लॉक के दौरान अप और डाउन दोनों फास्ट लाइनों पर परिचालन बाधित रहेगा। इस दौरान इन रूट की सभी फास्ट लोकल ट्रेनें चर्चगेट और सांताक्रुज के बीच धीमी लाइनों पर चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को अधिक असुविधा न हो।
Western Railway Local Train Mega Block: दिवस कालीन सेवा रहेगी सामान्य
रविवार, 6 जुलाई 2025 को दिन के समय कोई ब्लॉक नहीं रहेगा। यानी दिन में मुंबईकर सामान्य तरीके से उपनगरीय ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि रात के समय यात्रा करने से पहले अपडेट जरूर चेक करें।
यात्रियों के लिए सुझाव Western Railway Local Train Mega Block
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक अप-डाउन फास्ट ट्रेनों का समय प्रभावित हो सकता है। चर्चगेट और सांताक्रुज के बीच यात्रा करने वाले यात्री धीमी ट्रेनों की योजना बनाएं। मोबाइल एप, रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन डिस्प्ले से समय सारणी की पुष्टि करें। रेलवे द्वारा समय-समय पर ब्लॉक लिया जाता है ताकि पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड उपकरणों का निरीक्षण और मरम्मत हो सके। यह यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध संचालन के लिए बेहद जरूरी प्रक्रिया है। रेलवे का यह रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक एक जरूरी मरम्मत कार्य का हिस्सा है, जिससे लंबे समय में यात्री सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी। हालांकि, इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक प्रबंध पहले से तैयार रखे हैं।