जापान में ओसाका के तट पर स्थित एक कृत्रिम द्वीप युमेशिमा में 13 अप्रैल से शुरू हुए, 13 अक्टूबर तक चलने वाले World Expo 2025 में भारत ने एक बार फिर धूम मचा दी है। दुनिया भर से लाखों पर्यटक जापान के Osaka में आयोजित इस आयोजन में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखकर हैरान हो रहे हैं।
जापान में मेक इन इंडिया का जलवा
World Expo 2025: जापान के ओसाका में चल रहे World Expo 2025 में भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस और प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरे हैं, जो भीड़ को आकर्षित कर रहे हैं और आधुनिकीकरण तथा तकनीकी नवाचार के अपने Model के लिए जापानी आगंतुकों से काफी प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं। ओसाका के तट पर स्थित युमेशिमा में आयोजित, विश्व एक्सपो 2025, 13 अप्रैल को शुरू हुआ और 13 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से लाखों पर्यटक आएंगे। जीवंत अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों के बीच, भारतीय मंडप, विशेष रूप से भारतीय रेलवे को समर्पित खंड, आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है।
World Expo 2025 में भारत की चमक
World Expo 2025:रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पहली बार रेल मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर निर्मित भव्य चिनाब पुल का प्रदर्शन कर रहा है, जिसे विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल माना गया है। इसके अलावा, प्रदर्शनी में भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे पुल अंजी खड्ड ब्रिज भी प्रदर्शित किया गया है, जो चुनौतीपूर्ण हिमालयी भूभाग में बनाया गया है। इसके साथ ही अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और विद्युत इंजनों तथा टिकाऊ परिवहन प्रौद्योगिकियों में अन्य हालिया प्रगति भी प्रदर्शित की गई है।
अधिकारी ने कहा, “भारत की ये गौरवशाली उपलब्धियां जापानी युवाओं और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों, दोनों में काफ़ी दिलचस्पी जगा रही हैं। इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और सतत नवाचार का यह मिश्रण पर्यटकों को विस्मित कर देता है, जो आधुनिक बुनियादी ढांचे को पर्यावरणीय चेतना के साथ एकीकृत करने के भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है।”
ताकि जीवन सुरक्षित भविष्य से जुड़े
World Expo 2025 का विषय है “हमारे जीवन के लिए भावी समाज का डिजाइन करना” , जिसे तीन उप-विषयों द्वारा समर्थित किया गया है, जीवन बचाना, जीवन को सशक्त बनाना और जीवन को जोड़ना- एक ऐसा दृष्टिकोण जो भारतीय रेलवे की सुरक्षित, समावेशी और टिकाऊ परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता को सहज ही प्रदर्शित करता है। अधिकारी ने कहा, “इंटरैक्टिव सत्रों और इमर्सिव डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से, भारतीय रेलवे सक्रिय रूप से वैश्विक दर्शकों को जोड़ रहा है, जिससे एक आधुनिक, अभिनव और पर्यावरण के प्रति जागरूक गतिशीलता नेता के रूप में इसकी छवि मजबूत हो रही है।
वंदे भारत, चिनाब ब्रिज-भारतीय इंजीनियरिंग का ‘मेक इन इंडिया’ पल
world eXPO 2025: भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन यानि Vande Bharat ट्रेन का भारत में ही निर्माण किया गया था। वहीं लगभग सभी राज्यों में इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है। सबसे खास बात है इस ट्रेन को भारत में बनाया गया है। यह ट्रेन हर लिहाज से काफी आधुनिक है, जो विदेशी लग्जरी ट्रेनों को टक्कर दे सकती है। इसके अलावा कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद पीएम मोदी ने हाल ही में Chenab Bridge का उद्धाघटन किया था, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा पहाड़ों पर स्थित ब्रिज है। इसका भौगोलिक परिदृश्य इसको और आकर्षक बनाता है। यानि यह साफ है कि भारतीय इंजिनियरिंग का डंका दुनिया में बज रहा है, जिसकी झलक World Expo 2025 में देखने को मिल रही है।
Gujarat is all set to expand the Cabinet tomorrow. Right before that, all 16 ministers of Chief Minister Bhupendra Patel’s government resigned, confirmed a...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स द्वारा निर्मित स्वॅपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक ट्रक (Electric Truck) का उद्घाटन करने के साथ ही...