UPITS: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण का भव्य समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समापन समारोह को संबोधित किया और इसे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का आयोजन कर देश का पहला राज्य बन गया। इस आयोजन ने प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ा और उन्हें नया आत्मविश्वास दिया।
कारीगरों को मिला वैश्विक मंच, रूस पार्टनर कंट्री, निवेश में रुचि
इस बार रूस पार्टनर कंट्री था और 30 से अधिक रूसी प्रतिनिधि निवेश के अवसर तलाशने पहुंचे। 2,200 से अधिक स्टॉल लगे और 80 से ज्यादा देशों के 500 से अधिक खरीदारों ने व्यापार किया। ओडीओपी और एमएसएमई योजनाओं से कारीगरों को ऑर्डर और पहचान मिली। 26 शैक्षणिक संस्थानों ने करार किए और छात्रों ने नए कारोबार के अवसर देखे। राकेश सचान ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी अभियान से 90,000 से अधिक युवाओं को जोड़ा गया। श्रम सम्मान योजना ने भी कारीगरों को मजबूती दी।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में खादी को मिली नई पहचान
खादी फॉर नेशन-खादी फॉर फैशन कार्यक्रम ने खादी को नया उड़ान दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी मेले को आकर्षक बनाया। प्रदेश का निर्यात 80,000 करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, जिससे यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
दीपावली से पहले यूपीआईटीएस मेले, चौथे संस्करण का संकेत
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि 9 अक्टूबर से सभी 75 जिलों में यूपीआईटीएस के तहत स्थानीय उत्पादों के मेले लगाए जाएं। इसका उद्देश्य उद्यमियों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराना और लोगों को लोकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना है। मंत्री नंदी ने कहा कि यह आयोजन तृतीय संस्करण का समापन ही नहीं, बल्कि चौथे संस्करण की शुरुआत का संकेत भी है। पिछले चार दिनों में 24,400 से अधिक मीटिंग्स हुईं और 2,400 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिससे 11,200 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक व्यापार हुआ। UPITS 2025 ने न केवल कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक मंच दिया, बल्कि यूपी को उद्योग, नवाचार और खादी के नए युग की ओर अग्रसर किया। प्रदेश अब पूरी तरह से स्थानीय उत्पाद और हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान देने के रास्ते पर है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A heartbreaking incident has come to light from Uttar Pradesh’s Bhadohi district, where a domestic argument allegedly escalated into a fatal act of violence...
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) अब सिर्फ मजदूरी का जरिया नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनती...