योगी सरकार ने दिखाया ‘मेक इन यूपी’ का विजन, उद्योग और निवेश को दी नई रफ्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को एक भव्य रोड शो के ज़रिए Uttar Pradesh International Trade Show 2025 (UPITS 2025) के लिए उद्योग जगत को आमंत्रण दिया। यह रोड शो उत्तर प्रदेश को निवेश, निर्यात और व्यापार के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मुंबई के चर्चगेट स्थित वालचंद हीराचंद हॉल, आईएमसी बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के MSME, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “UPITS सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा को दुनिया से जोड़ने वाला मंच है। ODOP और पीएम विश्वकर्मा योजनाएं हमारे कारीगरों और छोटे उद्योगों को नई पहचान दिला रही हैं।”
फोकस में रहे ODOP, PM Vishwakarma, Export Cluster और B2B नेटवर्किंग
कार्यक्रम में ODOP (One District One Product), PM Vishwakarma Yojana, B2B Networking, और Export Clusters को खास तौर पर प्रस्तुत किया गया। योगी सरकार की इस पहल को उद्योग संगठनों ने निवेश के अनुकूल माहौल की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। UPITS 2025, जो 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा, उसका मकसद फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, और ODOP उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है। उद्योग आयुक्त वी. पांडियन ने बताया कि इसमें खासतौर पर B2B मीटिंग्स, इंटरनेशनल खरीदार प्रतिनिधिमंडल और निर्यात क्लस्टर होंगे, जो यूपी की औद्योगिक ताकत को प्रदर्शित करेंगे।
योगी सरकार के प्रयासों की उद्योग जगत ने की सराहना
इस आयोजन में EPCH (Export Promotion Council for Handicrafts) के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) और इंडिया एक्सपो मार्ट के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने यूपी सरकार की इस दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे यूपी और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई मिलेगी।
‘मेक इन यूपी’ का सपना होगा साकार
सीईओ सुदीप सरकार ने जानकारी दी कि इस शो में MSME Pavilion, ODOP Showcase, B2B Zone और Export Cluster विशेष आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि “यूपी सरकार की नीतियां उद्यमियों को स्थायी समर्थन दे रही हैं। यह रोड शो महाराष्ट्र के निवेशकों के लिए यूपी में बड़े अवसर खोलता है।”
प्रजेंटेशन और शॉर्ट फिल्म से दिखाया विकास का रोडमैप
इस अवसर पर UPITS 2025 पर एक शॉर्ट फिल्म और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया, जिसमें पिछली बार की सफलता – लाखों विज़िटर और हजारों करोड़ की व्यापारिक पूछताछ – को रेखांकित किया गया। इस बार इसे देश के सबसे प्रभावशाली ट्रेड शो के रूप में स्थापित करने की रणनीति दिखाई दी।
मुंबई से मिले सकारात्मक संकेत
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खरीदार एजेंसियों, निर्यातकों, उद्योगपतियों और निवेशकों की उपस्थिति यह दिखाती है कि यूपी अब उद्योग जगत की नजरों में एक भरोसेमंद गंतव्य बन चुका है। योगी सरकार की टीम ने महाराष्ट्र को प्रमुख खरीदार राज्य के रूप में चिन्हित कर यूपी के ODOP उत्पादों, चमड़ा, फर्नीचर, परिधान, कृषि और इंजीनियरिंग वस्तुओं के लिए एक नया बाजार खोल दिया है। Mumbai Roadshow इस दिशा में एक मजबूत कदम है जो यूपी को भारत के औद्योगिक मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करेगा।