app-store-logo
play-store-logo
August 6, 2025

मुंबई में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर Tesla अब चली दिल्ली! 11 अगस्त को खुल रहा भारत का दूसरा शोरूम

The CSR Journal Magazine
मुंबई के बाद टेस्ला (Tesla) अब दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। ये शोरूम 11 अगस्त को IGI एयरपोर्ट के पास एरोसिटी (Aerocity) में खोला जाएगा।

मुंबईकर के बाद अब टेस्ला होगी दिल्लीवासी

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) अब भारत में अपने पंख और फैला रही है। मुंबई के बाद अब टेस्ला (Tesla) दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। 11 अगस्त को ये शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास Aerocity में खोला जाएगा, जो दिल्ली का एक लग्जरी कमर्शियल हब माना जाता है। Tesla का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex-BKC) के Maker Maxity Mall में खुला था, जहां अब टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) की दो वैरिएंट्स शोकेस की जा रही हैं। अब दिल्ली की बारी है, जहां कंपनी Aerocity में एक नया और हाई-एंड एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

11 अगस्त को लॉन्च होगा दिल्ली का पहले शोरूम

इस शोरूम की ओपनिंग डेट 11 अगस्त 2025 रखी गई है। इसकी लोकेशन एरोसिटी (Aerocity) IGI एयरपोर्ट नई दिल्ली होगी। भारत में टेल्सा (Tesla) ने फिलहाल मॉडल Y (Model Y) को पेश किया है। इसके दो वर्जन मौजूद हैं। दोनों वैरिएंट्स में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो लगभग 295hp की पावर देती है। इसकी ऑन-रोड कीमतें 61.07 लाख से शुरू होकर 69.15 लाख तक जाती हैं।
RWD Model Y की डिलीवरी Q3 2025 (यानी जुलाई-सितंबर) में शुरू होने की उम्मीद है। इसके लॉन्ग रेंज वर्जन की डिलीवरी Q4 2025 (अक्टूबर-दिसंबर) तक हो सकती है।

Tesla की वेबसाइट अब दिल्ली वालों के लिए खुली

Tesla ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है, जो फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के यूजर्स को रजिस्टर करने की सुविधा दे रही है। इसका मतलब साफ है कि टेस्ला (Tesla) अभी मेट्रो सिटीज पर फोकस कर रही है, जहां EV इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर है।
Tesla भारत को एक अहम बाजार मान रही है। आने वाले समय में यह भारत में असेंबली या मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लाने पर भी विचार कर सकती है। दिल्ली का Aerocity शोरूम सिर्फ एक सेल्स पॉइंट नहीं, बल्कि एक प्रेस्टीज पॉइंट भी होगा।

Tesla ने भारत में इंस्टॉल किया पहला Supercharger स्टेशन

Tesla ने भारत में अपनी पहला Supercharger स्टेशन इंस्टॉल कर दिया है और इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लगाया गया है। यह स्टेप सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी की भारत में EV इन्फ्रास्ट्रक्चर रणनीति का दूसरा बड़ा कदम है, जो कुछ हफ्ते पहले मुंबई में कंपनी के पहले शो-रूम के साथ शुरू हुई थी। Supercharger से जुड़ी यह खबर जुलाई-अगस्त की सबसे बड़ी EV शुरुआत मानी जा रही है।

कम कीमत पर सुपर चार्ज

Tesla के इस चार्जिंग स्टेशन में चार V4 Supercharging स्टॉल्स हैं जो DC फास्ट चार्जिंग 250 kW की रफ्तार से कर सकते हैं और चार आसीमित 11 kW AC (Destination) चार्जर भी हैं। Supercharger रेट 24 रुपये प्रति kWh है, जबकि AC चार्जिंग 14 रुपये प्रति kWh में उपलब्ध है। Tesla का कहना है कि एक Model Y पर यह DC सुपरचार्ज 15 मिनट में लगभग 267 Km की रेंज जोड़ सकता है, यानि मुंबई से पुणे का लगभग राउंड ट्रिप हो सकता है।
चार्जिंग पूरी तरह से Tesla ऐप से कंट्रोल की जाती है, जिसमें यूजर ऐप में चार्जर की उपलब्धता देख सकता है, अपनी बैटरी प्री‑कंडीशन कर सकता है, स्टॉल पर लगाकर तुरंत चार्जिंग स्टार्ट कर सकता है। ऐप से पेमेंट, स्टेटस अपडेट और पूरा चार्जिंग मोनिटरिंग होता है और इसके लिए कोई लॉगइन या पेमेंट स्क्रीन नहीं चाहिए।

देशभर में 8 चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना

Tesla का मानना है कि यह पहला Supercharger स्टेशन देश भर में आठ लोकेशन्स में फैलने वाला नेटवर्क बनाने की शुरुआत है। इसके अंतर्गत नवी मुंबई, ठाणे, लोअर परेल और आगे दिल्ली NCR (ऐरोसिटी, साकेत, गुरुग्राम और नॉएडा) शामिल हैं। Tesla की वेबसाइट और सोशल मीडिया में बताया गया कि ये नेटवर्क इंटर-सिटी EV ट्रैवेल को आसान बनाएगा।
मुंबई में Experience Centre खोलने के अलावा Tesla ने चार्जिंग नेटवर्क फैलाने और सर्विसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्थित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें कुर्ला वेस्ट में 24,500 वर्ग फुट वाला सर्विस सेंटर भी जल्दी शुरू होगा।
Tesla ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई BKC में अपना पहला Experience Centre लॉन्च किया था। वहां Model Y की दो वेरिएंट्स – Standard RWD और Long Range RWD को डिप्लॉय किया गया था, जिसकी डिलीवरी Q3-Q4 2025 तक शुरू हो सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos