सिर्फ 9 साल की उम्र में निशा कौर वेबर ने दिखाया Sustainability और नवाचार का जज़्बा! ईज़ाद किया Boo Box! सनी लियोनी और डैनियल वेबर बोले- “हमें उस पर गर्व है”
निशा कौर वेबर बनी भारत की सबसे कमउम्र उद्यमी
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) की गोद ली हुई बेटी निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) ने अपनी मासूम उम्र में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मात्र 9 वर्ष की उम्र में निशा अब भारत की सबसे कम उम्र की ‘यंग एंटरप्रेन्योर’ (युवा उद्यमी) बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपना छोटा, लेकिन नवाचारी प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जिसका नाम है “Boo Box”।
क्या है ‘Boo Box’?
‘Boo Box’ एक स्मार्ट टिशू होल्डर है जिसमें इनबिल्ट वेस्ट बिन (कचरा डिब्बा) भी मौजूद है। यानी टिशू इस्तेमाल करने के बाद उसे अलग से कूड़ेदान ढूंढने की जरूरत नहीं ! उसी बॉक्स में डाल सकते हैं। यह डिजाइन स्वच्छता और सुविधा दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। निशा के मुताबिक, यह विचार उन्हें तब आया जब उन्होंने देखा कि लोग इस्तेमाल किए गए टिशू इधर-उधर फेंक देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती थी कि लोग अपने कमरे या गाड़ी को साफ़ रखें, इसलिए मैंने Boo Box बनाया।”
माता-पिता का समर्थन और गर्व
निशा के माता-पिता सनी लियोनी और डैनियल वेबर ने सोशल मीडिया पर बेटी की इस सफलता पर खुशी जताई है। सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी नन्ही सी बच्ची ने कुछ ऐसा किया है जिससे हमें गर्व महसूस हो रहा है। उसने अपने मन में आया विचार साकार कर दिखाया।” डैनियल वेबर ने कहा कि निशा में बचपन से ही क्रिएटिव आइडियाज और चीज़ों को अलग तरह से देखने की क्षमता रही है।
निशा के स्कूल फ्रेंड्स और फैन्स की प्रतिक्रिया
निशा के स्कूल शिक्षकों ने भी उसकी रचनात्मक सोच की सराहना की। स्कूल ने उसे “Young Innovator of the Year” का सम्मान देने की घोषणा की है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस छोटी सी बाल उद्यमी की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा, “सनी लियोनी की बेटी ने यह साबित कर दिया कि प्रेरणा उम्र नहीं देखती।”
स्वच्छता और Sustainability का सुंदर मेल
‘Boo Box’ केवल एक उत्पाद नहीं, बल्कि एक स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी है। प्लास्टिक-मुक्त पैकिंग में उपलब्ध यह बॉक्स घर, कार, ऑफिस और होटल जैसी जगहों के लिए उपयोगी है। निशा और उनकी टीम आगे इसके रंग-बिरंगे वैरिएंट्स और Sustainable वर्ज़न लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह उत्पाद बच्चों के नवाचार और सामाजिक सोच का एक अच्छा उदाहरण है। यदि इसे सही दिशा में मार्केट किया जाए तो यह “Made by Kids for a Cleaner World” ब्रांड के रूप में उभर सकता है।
स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और Sustainability- “एक ज़िम्मेदारी, एक आदत”
स्वच्छता केवल सफ़ाई का नाम नहीं, बल्कि सभ्यता की पहचान और भविष्य की सुरक्षा है। जब हम अपने आस-पास को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न सिर्फ़ खुद को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वस्थ वातावरण का तोहफ़ा देते हैं। आज के दौर में पर्यावरण जागरूकता (Environmental Awareness) और Sustainability केवल नारे नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। बढ़ते प्रदूषण, प्लास्टिक कचरे और जलवायु परिवर्तन ने हमें यह सिखाया है कि विकास तभी सार्थक है जब वह प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखे।
Sustainability केवल सरकार की नहीं, हमारी भी ज़िम्मेदारी
हर नागरिक को यह समझना होगा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ सरकार का नहीं, बल्कि हम सबका कर्तव्य है। छोटे कदम, जैसे कचरा अलग करना, पुन: उपयोग (Reuse) करना, ऊर्जा बचाना और पेड़ लगाना, समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यदि हम आज सचेत हो जाएं, तो कल का भारत न केवल स्वच्छ होगा बल्कि हरित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भी बनेगा। स्वच्छता और स्थायित्व केवल आदत नहीं, यह जीवन जीने का तरीका है, और यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी ! निशा कौर वेबर ने यह दिखा दिया है कि नवाचार की कोई उम्र नहीं होती। जहां बड़े लोग विचारों में उलझे रहते हैं, वहीं एक 9 साल की बच्ची ने अपनी कल्पना से “Boo Box” जैसा उपयोगी प्रोडक्ट तैयार कर नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए प्रेरणा बन गई है।
सनी लियोनी और निशा कौर वेबर- मां- बेटी की प्रेरणादायक जोड़ी
सनी लियोनी, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और समाजसेवी, अपने सशक्त व्यक्तित्व और मानवीय दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2017 में एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम है निशा कौर वेबर। निशा, सनी और उनके पति डैनियल वेबर की गोद ली हुई बेटी हैं, जो अब अपनी मासूम उम्र में ही रचनात्मकता और नवाचार का परिचय दे रही हैं। “Boo Box” के अनोखे Invention से वह भारत की सबसे कम उम्र की उद्यमी (Youngest Entrepreneur) बन गई हैं। सनी और डैनियल अक्सर सोशल मीडिया पर निशा के प्रति अपना गर्व और प्यार व्यक्त करते हैं। दोनों माता-पिता उसे संवेदनशील, रचनात्मक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

