app-store-logo
play-store-logo
August 31, 2025

India-China की बन गई बात, मोदी-जिनपिंग की बैठक से भारत-चीन रिश्तों में मजबूती

The CSR Journal Magazine
India-China: तियानजिन (चीन) में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit 2025) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। यह बैठक सकारात्मक माहौल में हुई और तय 40 मिनट की बजाय करीब एक घंटे से ज्यादा चली। सात साल बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

India China News: भारत-चीन रिश्तों पर चर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संबंधों को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने 2024 में कज़ान (रूस) में हुई पिछली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि उस भेंट का भारत-चीन संबंधों पर सकारात्मक असर पड़ा है।

फिर से शुरू होगी सीधी हवाई सेवा

बैठक में एक बड़ा ऐलान यह हुआ कि भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट सेवा (India China Direct Flight Service) जल्द ही शुरू की जाएगी। यह सेवा 2020 में कोविड महामारी और लद्दाख सीमा विवाद के दौरान बंद कर दी गई थी। अब दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बहाल होने से यात्रियों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीमा विवाद और अन्य मुद्दे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधियों के स्तर पर बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

वैश्विक संदर्भ में बैठक का महत्व

यह मुलाकात उस समय हो रही है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में भारत और चीन की नजदीकी को वैश्विक रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। SCO Summit 2025 में हुई मोदी-जिनपिंग बैठक ने संकेत दिया है कि भारत और चीन रिश्तों में नई शुरुआत करना चाहते हैं। सीमा विवाद और पुराने मतभेदों के बावजूद, सीधी फ्लाइट सेवा और आपसी संवाद से दोनों देशों के बीच विश्वास बहाल होने की उम्मीद बढ़ गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos