Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

शो के फ़्लो में हो गया… समय रैना ने साइबर सेल से मांगी माफी, 

कॉमेडियन Samay Raina ने विवादित कॉमेंट के बाद Maharashtra Cyber Police के सामने पेश होकर माफी मांगी। विवादित बयान से जुड़े इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। विवाद Ranveer Allahbadia के टैलेंट हंट शो ‘India’s Got Talent’ पर अश्लील टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसके बाद देश भर में Ranveer और Samay Raina के ख़िलाफ़ आवाज़ें उठने लगीं, जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को फटकार भी लगाई।
कॉमेडियन Samay Raina ने ‘India’s Got Talent’ पर अपने और Ranveer Allahbadia के कमेंट को लेकर कई हफ़्तों तक चले विवाद के बाद आखिरकार अपनी बात सबके सामने रखी है। शो के कंटेंट पर चल रही जांच के बारे में उनके समन के बाद Samay Raina सोमवार को नवी मुंबई में Maharashtra Cyber Police के सामने पेश हुए। अपने बयान में रैना ने अपने कमेंट पर गहरी माफी भी मांगी और माना, कि शो पर कही गई बात महज़ Heat Of The Moment का नतीजा थी और बातों के Flow में निकल गई। Samay Raina ने कहा कि किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाने या विवाद खड़ा करने का उनका कोई इरादा नहीं था। Samay Raina ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने जो कहा, उसके लिए मुझे गहरा खेद है। यह शो के फ्लो में हुआ और मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था।’ अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा वह गलत था।’

Samay Raina का पहला स्टेटमेंट

समय रैना ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए वह अधिक सतर्क रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद ने उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाला है और इसके कारण उनका कनाडा का शो नहीं हो पाया।
Samay Raina अपने शो ‘India’s Got Talent’ पर विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके एक Concert का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में Samay Raina अपने शो पर हुए विवाद पर बोलते नजर आ रहे हैं। Samay के शो में Ranveer Allahbadia ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था जिसके बाद Show और Samay, दोनों के ख़िलाफ़ बवाल मच गया। Samay Raina ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके शो ‘India’s Got Talent’ में किए गए अश्लील कमेंट की आंच उन तक भी पहुंच जाएगी। उनके इस Dark Comedy Show में रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद न सिर्फ Allahbadia, बल्कि Samay Raina के खिलाफ भी देश के कुछ हिस्सों में FIR दर्ज की गई। बढ़े विवाद के बीच जहां समय रैना ने अपने यूट्यूब शो के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए थे, वहीं उनके Tour के एक लाइव शो से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख Samay के फैंस परेशान हो गए हैं।
वायरल वीडियो में Samay Raina स्टेज पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क शर्ट पहनी है और ‘India’s Got Talent’ को लेकर उपजे विवाद पर बोल रहे हैं। शो के आखिर में वह दर्शकों से बोलते हैं, ‘जाने से पहले एक-दो बातें करना चाहता हूं। पहली बात तो ये, कि आप लोग आज रात आए तो उसके लिए Thank You So Much!” Samay Raina की बात सुनकर दर्शक सीटियां बजाने और चिल्लाने लगे। फिर समय आगे बोले, ‘एक बात है जो मुझे तुमसे कहनी है भाई, कि मैं इस वक्त बहुत परेशान हूं।’ इसी बीच भीड़ में से कोई ‘We Love You’ चिल्लाया। यह सुनकर कॉमेडियन ने कहा कि वह भी उन सभी से प्यार करते हैं।

Samay Raina, Ranveer Allahbadia को कोर्ट ने लगाई थी फटकार

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में 8 फरवरी के एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स पर अश्लील बात कही। इसी पर बवाल मच गया। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के अलावा उस एपिसोड में नजर आए जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई। उनके खिलाफ असम, जयपुर और गुवाहाटी में FIR दर्ज की गई। इस मामले में जहां कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को राहत दी थी, वहीं कड़ी फटकार भी लगाई थी। साथ ही उनसे कोर्ट में अपना Passport जमा करवाने, और बिना इजाजत के देश से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई। वहीं Samay Raina की बात करें, तो उन्होंने इस विवाद पर अभी तक कुछ खुलकर नहीं बोला है। इस वक्त Samay Raina, North America में अपने टूर पर हैं।
India’s Got Talent के शो से उठे बवाल ने तथाकथित Comedy Shows के कंटेंट्स पर सवाल उठाए हैं, कि National Television पर मनोरंजन के लिए किए जाने वाले मज़ाक की कोई सीमा होनी चाहिए ना नहीं! भारत की संस्कृति परिवार, रिश्तों और मर्यादा की रही है। पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करने में क्या हम अपनी संस्कृति का नाश नहीं कर रहे ?

Latest News

Popular Videos