जहां देश भर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है वहीं पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे है। भीषण गर्मी से ग्रामीण इलाकों में जहां ग्राउंड वाटर का स्तर नीचे चला जाता है, नल सुख जाता है और पीने के पानी की समस्या भयावह हो जाती है। लेकिन भीषण गर्मी के बावजूद कर्नाटक के कोप्पल में स्कूल पानी और हरियाली से भरपूर हैं। लेकिन कुछ साल पहले कोप्पल के सरकारी स्कूलों का भी हाल बेहाल था, आलम ये था कि एक के बाद एक सरकारी स्कूलों के नल सूख जाते थे। बच्चों को पीने का पानी नहीं मिलता था। लेकिन अब ये बात पुरानी हो चुकी है। बच्चों को अब पीने का पानी भी मिल रहा है और Ground Water Level भी ठीक है।


