Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 18, 2025

Human Coronavirus HKU1: कोलकाता की महिला में मिला ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1

Kolkata में एक महिला में ह्यूमन कोरोनावायरस का नया वेरिएंट HKU1 मिला है। भारत में कोरोना के मामले खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कोरोना के एक नए वेर‍िएंट ने दस्‍तक दे दी है। जी हां, कोलकाता में 45 वर्षीय महिला में ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) पाया गया है। वह पिछले 15 दिनों से बुखार, खांसी और सर्दी से परेशान थीं। उनका इलाज साउथ कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल महिला की तबीयत सामान्‍य है और खतरे की कोई बात नहीं है। ह्यूमन कोरोना वायरस को HKU1 के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है क‍ि यह कोई नया वायरस नहीं है। साल 2005 में भी कोरोना जैसे इस वायरस के कई मामले सामने आए थे। 2005 में हांगकांग में पहली बार इसे पहचाना गया था। इस वायरस से सर्दी-खांसी की समस्‍या देखने को म‍िलती है। ये फेफड़ों की सेहत को भी बिगड़ सकती है। कोलकाता में HKU1 वायरस के इस मामले के बाद डॉक्टर एक बार फिर चिंतित हैं।

 Covid19 का ही Varient

ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 (HCoV-HKU1) Betacoronavirus परिवार का सदस्य है। मानव कोरोनावायरस HKU1 को बीटाकोरोनावायरस हांगकांगेंस के नाम से भी जाना जाता है। यह कोरोनावायरस की एक प्रजाति है जो मनुष्यों और जानवरों दोनों को प्रभावित कर सकती है। ह्यूमन कोरोनावायरस के कई प्रकार हैं। इनमें से कुछ 229E, NL63, OC43 और HKU1 हैं। ये वेरिएंट आमतौर पर ऊपरी श्वसन पथ की हल्की से मध्यम बीमारियों का कारण बनते हैं, जैसे कि सामान्य सर्दी। HKU1 वायरस आमतौर पर हल्के श्वसन संक्रमणों से जुड़ा होता है और फेफड़ों को भी संक्रमित कर सकता है।

HKU1 का कारण क्या है-causes of Human Coronavirus HKU1

कोरोना वायरस के अन्य Varients की तरह ही HKU1 भी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, थूकने और श्वसन स्राव के संपर्क में आने से फैलता है। इसके अलावा यह वायरस संक्रमित सतहों को छूने के बाद आंख, नाक या मुंह को छूने से भी इंसानों में फैल सकता है। ये कोरोना की तरह ही होता है। हालांकि, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों (जैसे डायबिटीज, कैंसर या फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीज) को इस संक्रमण से ज्यादा खतरा हो सकता है। HCoV-HKU1 से संक्रमित होने पर व्यक्ति में नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैं:
बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या बंद होना, सिरदर्द, थकान, शरीर में दर्द और गंभीर संक्रमण के मामलों में सांस लेने में कठिनाई आ सकती है। यह लक्षण संक्रमित व्यक्ति में हल्के से गंभीर हो सकते हैं और मरीज को कई दिनों तक परेशान कर सकते हैं।

ह्यूमन कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

HCoV-HKU1 से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां अपनाई जा सकती हैं:
-नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
-भीड़ वाली जगह पर जाने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें।
-अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
-बाजार और भीड़ वाली जगहों पर सतहों को छूने के बाद हाथ धोएं।
-खाना पकाने और खाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
HCoV-HKU1 कोरोना वायरस का ही एक प्रकार है। इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना के लिए जारी किए गए नियमों को अपनाएं और सबसे ज़रूरी बात का ध्यान रखें, जो है ‘Social Distance’। Human Coronavirus-HKU1 एक बेटाकोरोनावायरस फैमिली का वायरस है। इसमें SARS और MERS जैसे खतरनाक वायरस भी शामिल हैं। हालांकि यह कोव‍िड-19 ज‍ितना गंभीर नहीं है। इसके लक्षण भी सामान्‍य होते हैं। अगर इसे नजरअंदाज कर द‍िया गया तो ये खतरनाक हो सकता है। कुछ सावधानी बरत कर इससे बचाव क‍िया जा स‍कता है।

Latest News

Popular Videos