Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 14, 2025

NEET में अपेक्षा से कम नंबर आए तो प्रिंसिपल पिता ने बेटी को पीटकर मार डाला

The CSR Journal Magazine
Father Killed Daughter: महाराष्ट्र के सांगली में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक स्कूल प्रिंसिपल ने NEET मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर अपनी 12वीं में पढ़ने वाली बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने की बेटी की पीट पीटकर हत्या

Father Killed Daughter: महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल प्रिंसिपल ने अपनी ही बेटी की जान ले ली। घटना उस वक्त हुई जब 12वीं में पढ़ने वाली साधना भोसले ने नीट (NEET) मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर पिता की डांट का उल्टा जवाब दे दिया। जवाब सुनकर गुस्साए पिता ने बेटी की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। साधना भोसले का सपना था कि वह डॉक्टर बने। वह आटपडी स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी। हाल ही में आए मॉक टेस्ट के नतीजों में कम नंबर आने पर उसके पिता धोंडीराम भोसले, जो खुद स्कूल के हेडमास्टर हैं, बेहद नाराज़ हो गए। उन्होंने बेटी को नसीहत देने के बजाए हिंसा का रास्ता चुना।

बेटी का जवाब बना मौत की वजह

Father Killed Daughter: जब धोंडीराम ने साधना को डांटा, तो उसने ताना मारते हुए कहा, “पापा, आप कौनसे कलेक्टर बन गए? आपके भी तो नंबर कम ही आए थे!” इस जवाब ने पिता की नाराज़गी की आग में घी का काम किया। उन्होंने साधना को डंडों से इस कदर मारा कि वह बेहोश हो गई। पिटाई के बाद जब साधना गंभीर रूप से घायल हो गई, तो धोंडीराम ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय योग दिवस मनाने के लिए स्कूल चले गए। जब वे दोबारा घर लौटे, तो बेटी को बेसुध पाया, तब जाकर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, पिता गिरफ्तार

Father Killed Daughter: अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि साधना को अंदरूनी गंभीर चोटें लगी थीं। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान ही साधना की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है। फिलहाल, अटपडी पुलिस ने आरोपी पिता धोंडीराम भोसले को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने पूछताछ में यह कबूल किया कि उन्होंने ही साधना की पिटाई की थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना उन मानसिक दबावों की झलक दिखाती है जो आज की शिक्षा व्यवस्था और अभिभावकों की अपेक्षाएं बच्चों पर डाल रही हैं। हर बच्चे से उसके माता-पिता बेहतरीन की ही उम्मीद करते है, बेहतर के लिए भी कोई जगह नहीं है। ये प्रेशर ही बच्चों की जान ले रहा है।

Latest News

Popular Videos