वर्ल्ड ऑडियो विजुअल मीडिया एंटरटेनमेंट (World Audio Visual Entertainment Summit – WAVES 2025) समिट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मुंबई में 1 से 4 में तक होने वाली इस ग्लोबल समिट की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी पहुंचने वाले है। पीएम मोदी WAVES 2025 का उद्घाटन करने वाले हैं। वेव्स समिट मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है जिसकी ओपनिंग बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स जिओ कन्वेंशन सेंटर में है। इसमें भाग लेंने के लिए दुनिया के 130 देशों से संस्कृति व कला क्षेत्र की कंपनियां और टेक दिग्गज आ रहे है, मीडिया, फिल्म व एंटरटेंनमेंट जगत से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं।
रामायण में वर्चुअल होंगे कलाकार
चार दिनों के इस समागम में एक ओर भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों की कला व संस्कृति, सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी, वहीं यह मौका ऑडियो विजुअल, फिल्म व एंटरटेनमेंट से जुड़े तमाम मुद्दों, अहम बिंदुओं पर चर्चा व मंथन का साक्षी बनेगा। इस आयोजन का एक बड़ा आकर्षण एआई और वर्चुअल आधार पर बनी रामायण का प्रदर्शन रहेगा। इसे सिंगापुर की एक कंपनी ने तैयार किया है। इस रामायण में कलाकार वर्चुअल होंगे, इसमें अगर कलाकार आपके पास से गुजरेंगे। ऑगमेंटेड रियलिटी से बने इस कार्यक्रम में अगर आप पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं तो आपको सिर पर हाथ फेरने का अहसास होगा।
कई प्रोडक्शन हाउस और OTT Platform लेंगे इस Waves Conclave में भाग
वेव्स 2025 इंडस्ट्री के दिग्गजों, रचनाकारों, निवेशकों और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के अग्रदूतों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ मंच के रूप में काम करेगा, जहां वे नेटफ्लिक्स, अमेजन, गूगल, मेटा, सोनी, रिलायंस, एडोब, टाटा, बालाजी टेलीफिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, सारेगामा और यशराज फिल्म्स सहित 100 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों के साथ-साथ जेठ सिंथेसिस, डिजिटल रेडियो मोंडिएल (डीआरएम), फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजीज, न्यूरल गैराज और फ्रैक्टल पिक्चर जैसे अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स के साथ आपसी सामंजस्य, सहयोग और वैश्विक मनोरंजन के भविष्य को आकार देने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
देश के कई राज्य करेंगे प्रदर्शन
इस असाधारण शिखर सम्मेलन के केंद्र में भारत मंडप है, जो 1,470 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो “कला से कोड तक” थीम के तहत भारत की सशक्त विरासत का जश्न मनाता है। समिट के भागीदार प्राचीन मौखिक परंपराओं और दृश्य कलाओं से लेकर अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति तक भारतीय कहानी कहने के कौशल के विकास के माध्यम से चार अनुभव आधारित क्षेत्रों – श्रुति, कृति, दृष्टि और क्रिएटर लीप में एक बेजोड़ तरीके से प्रदर्शित करेंगे। भारत मंडप के अलावा, वेव्स 2025 में विभिन्न राज्यों के विशेष मंडप भी होंगे, जहां महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्य गर्व से अपनी सांस्कृतिक और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
एमएसएमई पवेलियन और स्टार्ट-अप बूथ भी होंगे
इसके अलावा, एमएसएमई पैवेलियन और स्टार्ट-अप बूथ एम एंड ई क्षेत्र में उभरते व्यवसायों और नवप्रवर्तन को इंडस्ट्री के कई दिग्गजों, निवेशकों और वैश्विक मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ने के अद्वितीय अवसर प्रदान करेंगे। वेव्स 2025 का एक मुख्य आकर्षण विशाल गेमिंग एरिना होगा। यह गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स उद्योगों के तेजी से विकास को उजागर करेगा। इसमें माइक्रोसॉफ्ट एंड एक्सबॉक्स, ड्रीम11, क्राफ्टन, नजारा, एमपीएल और जिओगेम्स जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल होंगे। यह एरिना इंटरेक्टिव मनोरंजन के भविष्य की झलक पेश करेगा और वैश्विक डिजिटल इको-सिस्टम में गेमिंग के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित करेगा।
मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज भी होंगे शामिल
1 से 4 मई 2025 तक व्यावसायिक दिनों के लिए खुला रहेगा, 3 और 4 मई 2025 को सार्वजनिक दिनों के साथ, वेव्स 2025 मनोरंजन, मीडिया और प्रौद्योगिकी परिदृश्य में अनन्या नेटवर्किंग अवसर और अद्वितीय अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। यह प्रदर्शनी 1 से 3 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 4 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। अपने असाधारण विस्तार, प्रभावशाली प्रदर्शकों और दूरंदेशी दृष्टि के साथ, वेव्स 2025 वैश्विक मीडिया के बीच सामंजस्य के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा स्थान होगा, जहां कहानी कहने, प्रौद्योगिकी और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने के लिए परंपरा और नवाचार एक साथ होंगे।