PM Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर राहत की सौगात भी दी।
पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ PM Modi Varanasi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर पीएम किसान योजना (PM-KISAN) की अगली किस्त के तहत देशभर के किसानों के खातों में सीधी राशि ट्रांसफर की। इससे करोड़ों किसानों को आर्थिक संबल मिला है। वाराणसी के हजारों किसान भी इस योजना से लाभान्वित हुए।
PM Modi Varanasi: वाराणसी को अब तक 51 बार आए पीएम मोदी
कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें शिवलिंग का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 वर्षों में 51 बार वाराणसी का दौरा कर ऐतिहासिक रिकार्ड कायम किया है। सीएम योगी ने कहा, “काशी में अब तक कुल 51 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनमें से 34 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण हो चुका है। शेष 16 हजार करोड़ की योजनाएं प्रगति पर हैं।”
वैश्विक पहचान दिला रहे हैं पीएम मोदी
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री की वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि “पिछले 11 वर्षों में दुनिया के चार दर्जन से ज्यादा देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। उनकी दूरदर्शिता के कारण आज भारत विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा है।” योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने वाराणसी को देश और दुनिया के लिए आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विकासशील पहचान दिलाई है।
किन क्षेत्रों में हुई सौगात?
2200 करोड़ रुपये की लागत से जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, वे निम्नलिखित क्षेत्रों से संबंधित हैं:
स्वास्थ्य सेवा: अत्याधुनिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
पर्यटन: घाटों का सौंदर्यीकरण, पर्यटक सुविधा केंद्र
शहरी विकास: जलापूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
संस्कृति और विरासत: मंदिर विकास और सांस्कृतिक केंद्र
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही। पूरे कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया और हर जगह ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। प्रधानमंत्री मोदी का यह वाराणसी दौरा केवल योजनाओं की घोषणा या लोकार्पण भर नहीं था, बल्कि यह काशीवासियों के साथ उनके भावनात्मक और विकासात्मक संबंध को दर्शाता है। देश के किसानों को भी इस दौरे में बड़ा तोहफा मिला है। वाराणसी अब तेजी से एक आधुनिक शहर के रूप में उभर रहा है — परंपरा, आध्यात्म और टेक्नोलॉजी का संगम बनता हुआ।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!