ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 23 वर्षीय डिलीवरी बॉय गौरव ने एक महिला के घर दूध और सामान देने के बहाने पहुंचकर उसके बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया और महिला को जबरन कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया। उसने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर पीडिता के पति को भी भेज दिया। दो महीने तक ब्लैकमेल करने के बाद पीडिता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है।
मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न का अजीब मामला
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 23 वर्षीय हेयरड्रेसर, जो किराने और दूध की सप्लाई का काम भी करता था, उसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने जुलाई में एक महिला के घर में घुसकर उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसे निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किया और उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाए। इसके बाद आरोपी ने महिला को दो महीने तक ब्लैकमेल किया और आखिरकार जब उसने तस्वीरें ऑनलाइन डाल दीं और महिला के पति को भेज दीं, तब पूरी सच्चाई सामने आई।
डिलीवरी बॉय बना दरिंदा
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है। आरोपी का सोसाइटी के पास ही सैलून है। वह घरों में सामान डिलीवरी करने का काम भी करता था। शहर की एक सोसाइटी में रहने वाली पीड़ित महिला के पति अहमदाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और वही पर रहते हैं। महिला का आरोप है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक गौरव लगातार उसे धमकाता रहा, रात में चौथी मंज़िल तक चढ़कर उसके फ्लैट में घुसने की कोशिश करता और बच्चों की जान से मारने की धमकी देता रहा। महिला ने साहस दिखाकर 2 सितंबर को पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल की, जिसके बाद कार्रवाई हुई।
बच्चों को मार डालने की धमकी
FIR में दर्ज बयान के अनुसार, 10 जुलाई को गौरव महिला के ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट में यह कहकर आया कि उसे उससे बात करनी है। जैसे ही वह अंदर आया, उसने चाकू निकालकर महिला के सोते हुए बेटे की गर्दन पर रख दिया और धमकाते हुए कहा कि अगर उसने विरोध किया तो बच्चों को मार डालेगा। महिला ने बताया कि ‘जब मैंने इनकार किया तो उसने मेरे बच्चों को मारने की धमकी दी। उसने कहा कि मेरी बेटी को नाले में फेंक देगा। बच्चों की जान बचाने के लिए मुझे उसकी बात माननी पड़ी।’
महीनों तक ब्लैकमेलिंग और धमकियां
तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद गौरव ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह बार-बार फ्लैट पर आता और पुलिस से शिकायत न करने की चेतावनी देता। पुलिस के अनुसार, एक दिन आरोपी चौथी मंजिल तक चढ़कर महिला के घर की बालकनी तक पहुंच गया था। 2 सितंबर को गौरव ने महिला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं और वीडियो महिला के पति, जो अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, को भेज दिए। इसी दिन सुबह करीब 6 बजे वह महिला के घर के बाहर पहुंचा। डरी-सहमी महिला ने तुरंत पुलिस को कॉल किया।
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूरजपुर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गौरव पुलिस के पहुंचने से पहले अपने घर से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘गौरव के खिलाफ BNS की धारा 76 (निर्वस्त्र करने की नीयत से हमला) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) समेत IT Act की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हम यह भी जांच रहे हैं कि कहीं उसने अन्य महिलाओं को भी निशाना तो नहीं बनाया।’
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!