app-store-logo
play-store-logo
January 12, 2026

Vibrant Gujarat 2026 में Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान! गुजरात में ₹7 लाख करोड़ झोंकेगा Reliance, Clean Energy से AI तक बदलेगा सौराष्ट्र-कच्छ

The CSR Journal Magazine
राजकोट में आयोजित Vibrant Gujarat Regional Summit 2026 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐसा विजन रखा, जिसने पूरे देश के उद्योग जगत का ध्यान खींच लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अंबानी ने गुजरात के लिए ₹7 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया और साफ कहा कि गुजरात रिलायंस के लिए सिर्फ निवेश की जगह नहीं, बल्कि उसका शरीर, दिल और आत्मा है।

मोदी युग में भारत ने बदला रास्ता, Potential से Performance तक सफर

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में इतनी उम्मीद, आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में Modi Era को उस दौर के रूप में याद किया जाएगा, जब भारत ने सिर्फ संभावनाओं की बात छोड़कर Action और Results पर काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को Follower से Global Force बनाया है और आने वाले 50 सालों की दिशा तय कर दी है।

गुजरात में निवेश दोगुना, रोजगार और संपत्ति का विस्तार

मुकेश अंबानी ने बताया कि बीते पांच वर्षों में रिलायंस ने गुजरात में ₹3.5 लाख करोड़ का निवेश किया है और अब अगले पांच वर्षों में इसे बढ़ाकर ₹7 लाख करोड़ किया जाएगा। इससे बड़े पैमाने पर Employment Generation, नए उद्योग और हर गुजराती के लिए अधिक Sampatti Creation होगा।

जामनगर बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा Clean Energy Hub

रिलायंस जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा Integrated Clean Energy Ecosystem तैयार कर रहा है। इसमें Solar Energy, Battery Storage, Green Hydrogen, Green Fertilizers, Sustainable Aviation Fuel और Green Maritime Fuel शामिल हैं। कभी हाइड्रोकार्बन एक्सपोर्ट के लिए पहचाना जाने वाला जामनगर अब भारत का सबसे बड़ा Green Energy Export Hub बनने जा रहा है। अंबानी ने कहा कि कच्छ में मल्टी-गीगावाट सोलर प्रोजेक्ट से 24×7 स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी। यह प्रोजेक्ट भारत के Renewable Energy Mission को नई ताकत देगा और गुजरात को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा।

AI से लेकर Olympics तक, गुजरात को मिलेगा नया रोल

जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-ready Data Centre बनाया जा रहा है। Jio का लक्ष्य है Affordable AI for Every Indian, ताकि लोग अपनी भाषा में AI सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें। इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन 2036 Olympics in Ahmedabad के सपने को साकार करने में गुजरात सरकार के साथ खड़ा रहेगा। नारणपुरा के Veer Savarkar Multi-Sports Complex का प्रबंधन भी रिलायंस करेगा। अंत में अंबानी ने कहा कि यह भारत का निर्णायक दशक है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सिर्फ भविष्य की तैयारी नहीं कर रहा, बल्कि भविष्य को आकार दे रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos