Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 10, 2025

राजस्थान के चूरू में इंडियन आर्मी का फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट्स की मौत

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे के पास बुधवार (9 जुलाई) को Fighter Jet क्रैश हो गया है। मौकेपर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक ये फाइटर प्लेन आर्मी का है।

Indian Army का Fighter Jet हुआ दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे के पास बुधवार 9 जुलाई को फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। भारतीय वायुसेना का एक दो सीटों वाला Jaguar Fighter Jet आज राजस्थान के चूरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर भेजे गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई हैं। घटनास्थल पर विमान के मलबे के साथ दो क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े पाए गए हैं। हालांकि, मृतकों की पहचान और पुष्टि वायुसेना के स्तर पर की जा रही है।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

Fighter Jet हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। ग्रामीणों के मुताबिक विमान तेज आवाज के साथ नीचे गिरा और कुछ ही क्षणों में उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर धुएं का गुबार और मलबा फैला हुआ दिखाई दे रहा है।
इस हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई है, जबकि जेट का मलबा आसपास के गांव में बिखरा मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ। हालांकि विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Jaguar Fighter Jet की खासियत

Jaguar Fighter Jet एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट है, जिसका उपयोग एयरफोर्स ग्राउंड स्ट्राइक और एंटी-शिप मिशनों में करती है। यह विमान 1700 किमी/घंटा की अधिकतम गति से उड़ान भर सकता है और 36,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। इसका टेकऑफ और लैंडिंग छोटे रनवे (600 मीटर) से भी संभव है।

जामनगर में भी हुआ था Fighter Jet हादसा

ऐसी ही एक घटना तीन महीने पहले अप्रैल में हुई थी, जहां भारतीय वायुसेना (IAF) का एक दो सीटों वाला Jaguar Fighter Jet जामनगर हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रात के अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसेना के अनुसार, पायलटों को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था और उन्होंने हवाई क्षेत्र और आस-पास के आबादी वाले क्षेत्रों को नुकसान से बचाने के लिए विमान से बाहर निकल गए थे

सेना के अधिकारी जांच में जुटे

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ये फाइटर प्लेन आर्मी का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। हादसे को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो जांच में सहयोग करें और अफवाहों से बचें।

Latest News

Popular Videos