app-store-logo
play-store-logo
October 18, 2025

जब धोती-कुर्ता और पगड़ी पहनकर 3 करोड़ की मर्सिडीज़ लेने पहुंचा किसान, देसी स्वैग देख दंग हुए लोग 

The CSR Journal Magazine
मुंबई के एक किसान ने ₹3 करोड़ की मर्सिडीज G-वागन खरीदी, लेकिन लोगों का ध्यान उसकी सादगी ने खींचा। धोती-कुर्ता पहनकर पत्नी के साथ शोरूम पहुंचे इस किसान की कहानी सोशल मीडिया पर छा गई।

सच हुआ सपना

नई दिल्ली: वर्तमान आधुनिक समाज के बीच रहते हुए खुद की कार में शान से बैठना और घूमना हर मिडिल क्लास का सपना होता है। ऐसे ही कई सपनों को साकार करने में कितने परिवारों की पूंजी खर्च हो जाती है। मगर जब तमाम संघर्षों के बाद जब कोई मिडिल क्लास व्यक्ति कार खरीदकर लाता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक किसान के साथ, जो अपनी पत्नी को लेकर नई मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी खरीदने पहुंचा था। बता दें कि, मर्सिडीज जी-वैगन लग्जरी कारों की श्रेणी में टॉप पर आती है और इसकी कीमत 3 करोड़ तक बताई जाती है। वायरल वीडियो में अन्नदाता को धोती- कुर्ता और पगड़ी में देख हर सोशल मीडिया यूजर उनकी तारीफ कर रहा है।

अन्नदाता के घर पहुंची लक्ज़री

मर्सिडीज G-क्लास सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल मानी जाती है। बॉलीवुड सितारों और बिजनेसमैन की गाड़ियों में अक्सर दिखने वाली ये लग्जरी SUV अब एक किसान के गैराज में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक किसान अपनी नई ₹3 करोड़ की मर्सिडीज G-वागन की डिलीवरी लेते हुए नजर आता है। खास बात यह रही कि वो किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं, बल्कि अपनी परंपरा निभाते हुए धोती-कुर्ता पहनकर और पत्नी के साथ पहुंचे थे।

पत्नी संग पहुंचे और वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में शोरूम के अंदर किसान अंदर आता है और अपनी नई जी-क्लास को रिवील करता है। चाबी लेने से पहले उसकी पत्नी एक छोटी सी आरती करती है। जैसे ही वह अपनी आलीशान गाड़ी में बैठता है, वह प्रार्थना करता है और फिर एक शांत, संतुष्ट मुस्कान के साथ उसकी विशेषताओं को ध्यान से देखता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दंपति की उपलब्धि की प्रशंसा की, वहीं अन्य ने विभिन्न कारणों से इसकी आलोचना की।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुके हैं। एक यूजर ने कहा कि, ‘इनकम टैक्स वालों की नजर ना लगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अब वे लोग कहां हैं जो सोचते हैं कि किसान गरीब हैं?’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ज़मीन बेच बेच के ख़रीदे को तरक्की नई कहते।’ चौथे ने लिखा कि, ‘खेत के पास से हाईवे निकल गया।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ‘पारंपरिक पोशाक संस्कृति का गौरव है, इसमें क्या अनोखा है? हमने पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण किया है, लेकिन हमारी असली संस्कृति यही है। यही उत्तमता है।’

क्या खास है ₹3 करोड़ की Mercedes G-Wagen में

इस लग्जरी SUV में 3.0-लीटर का 6-सिलिंडर डीज़ल इंजन है, जो 326 bhp की पावर और 750 Nm टॉर्क देता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है। 241 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड इसे हर तरह के रास्तों के लिए परफेक्ट बनाती है। इसकी लंबाई 4,825 mm और चौड़ाई 2,187 mm है, जो इसे एक दमदार और रॉयल लुक देती है।

Latest News

Popular Videos