मुंबई के एक किसान ने ₹3 करोड़ की मर्सिडीज G-वागन खरीदी, लेकिन लोगों का ध्यान उसकी सादगी ने खींचा। धोती-कुर्ता पहनकर पत्नी के साथ शोरूम पहुंचे इस किसान की कहानी सोशल मीडिया पर छा गई।
सच हुआ सपना
नई दिल्ली: वर्तमान आधुनिक समाज के बीच रहते हुए खुद की कार में शान से बैठना और घूमना हर मिडिल क्लास का सपना होता है। ऐसे ही कई सपनों को साकार करने में कितने परिवारों की पूंजी खर्च हो जाती है। मगर जब तमाम संघर्षों के बाद जब कोई मिडिल क्लास व्यक्ति कार खरीदकर लाता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक किसान के साथ, जो अपनी पत्नी को लेकर नई मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी खरीदने पहुंचा था। बता दें कि, मर्सिडीज जी-वैगन लग्जरी कारों की श्रेणी में टॉप पर आती है और इसकी कीमत 3 करोड़ तक बताई जाती है। वायरल वीडियो में अन्नदाता को धोती- कुर्ता और पगड़ी में देख हर सोशल मीडिया यूजर उनकी तारीफ कर रहा है।
अन्नदाता के घर पहुंची लक्ज़री
मर्सिडीज G-क्लास सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल मानी जाती है। बॉलीवुड सितारों और बिजनेसमैन की गाड़ियों में अक्सर दिखने वाली ये लग्जरी SUV अब एक किसान के गैराज में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक किसान अपनी नई ₹3 करोड़ की मर्सिडीज G-वागन की डिलीवरी लेते हुए नजर आता है। खास बात यह रही कि वो किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं, बल्कि अपनी परंपरा निभाते हुए धोती-कुर्ता पहनकर और पत्नी के साथ पहुंचे थे।
पत्नी संग पहुंचे और वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में शोरूम के अंदर किसान अंदर आता है और अपनी नई जी-क्लास को रिवील करता है। चाबी लेने से पहले उसकी पत्नी एक छोटी सी आरती करती है। जैसे ही वह अपनी आलीशान गाड़ी में बैठता है, वह प्रार्थना करता है और फिर एक शांत, संतुष्ट मुस्कान के साथ उसकी विशेषताओं को ध्यान से देखता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दंपति की उपलब्धि की प्रशंसा की, वहीं अन्य ने विभिन्न कारणों से इसकी आलोचना की।
A farmer recently went viral after
arriving in traditional clothes to take delivery of his brand-new Mercedes G-Wagon worth 3 crore.https://t.co/rFekQGZL9c pic.twitter.com/mWpyV6n8zO— Ankit Gupta (@ankitgpt334) October 16, 2025