app-store-logo
play-store-logo
August 17, 2025

Elvish Yadav Firing: गुरुग्राम में घर पर बरसीं गोलियां, कौन है एल्विश की जान का दुश्मन?

The CSR Journal Magazine

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के घर पर सुबह-सुबह फायरिंग से हड़कंप

Elvish Yadav Firing: गुरुग्राम में मशहूर YouTuber Elvish Yadav के घर पर रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर-56 स्थित उनके घर पर करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं। इस वारदात के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। घर में सिर्फ उनका केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई।

कैसे हुई घटना?

पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे तीन बदमाश बाइक से एल्विश यादव के घर पहुंचे। इनमें से दो ने घर की ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर गोलियां बरसाईं। परिवार के सदस्य उस समय ऊपर की मंजिल पर थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से 10 से 12 राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस क्या कह रही है?

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला चेतावनी भरी फायरिंग (Warning Shots) जैसा लग रहा है। अभी तक एल्विश यादव या उनके परिवार ने इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत दर्ज होगी, जांच और तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर चिंता

इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एल्विश यादव के फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, अब तक एल्विश या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। वह हरियाणा के मूल निवासी हैं और यूट्यूब पर अपने कॉमेडी स्केच, रोस्ट और व्लॉग्स के लिए मशहूर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एल्विश ने बिग बॉस OTT सीजन 2 जीतकर और भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। उनका देसी अंदाज़ और हरियाणवी टच युवाओं को खूब पसंद आता है।

विवादों से पुराना नाता

एल्विश की जिंदगी हमेशा से विवादों से घिरी रही है। पिछले साल उन्हें सांप के जहर की सप्लाई और रेव पार्टी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा ED ने भी उनसे पूछताछ की थी। वहीं, एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न पर हमले के मामले में भी उनका नाम जुड़ा था।

बड़ा सवाल – किसने कराई फायरिंग?

फायरिंग को लेकर पुलिस कई एंगल्स पर जांच कर रही है। क्या यह किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है, सोशल मीडिया विवाद से जुड़ा है या फिर एल्विश के खिलाफ हाल के मामलों से संबंधित है? अभी तक कोई साफ़ सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठने की उम्मीद है।

एल्विश यादव इन रियलिटी शो के हैं विनर

1. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (2023):

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया और 14 अगस्त 2023 को हुए ग्रैंड फिनाले में विजेता बने। यह पहली बार था जब कोई वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी इस शो का विजेता बना। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली

2. लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 (2025):

एल्विश यादव ने 2025 में इस कुकिंग-आधारित रियलिटी शो में हिस्सा लिया और विजेता बने। यह शो उनके मनोरंजक व्यक्तित्व और प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहा

3. प्लेग्राउंड सीजन 4 (2024-2025):

एल्विश यादव ने इस रियलिटी शो में मेंटर के रूप में भाग लिया और विजेता रहे।

4. एमटीवी रोडीज XX (2025):

एल्विश यादव इस शो में गैंग लीडर के रूप में शामिल हुए और विजेता बने

5. एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) 2024:

एल्विश यादव ने हरियाणवी हंटर्स टीम के कप्तान के रूप में भाग लिया और फाइनल में लखनऊ लायंस को हराकर ECL T10 टूर्नामेंट जीता
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, fo
r fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos