Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी दिल्ली से, 1 मध्य प्रदेश से, 1 हैदराबाद से और 1 रांची से गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आतंकी
दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन के तहत एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अभी तक अलग-अलग राज्यों से कुल 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से IED (Improvised Explosive Device) बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल हथियार बनाने में किया जाता है। पुलिस को शक है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने अभी तक अलग-अलग राज्यों से कुल 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आतंकी दिल्ली से और मध्य प्रदेश, हैदराबाद, रांची से एक-एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को पकड़े गए दो आतंकी
इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनमें से एक आतंकी आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया था, जबकि दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया था। अब दिल्ली से दूसरे आतंकी सूफियान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी आतंकी मिलकर किसी बड़ी साजिश की तैयारी में लगे हुए थे। जांचकर्ताओं के अनुसार, आतंकी समूह का मुख्य सदस्य अशरफ दानिश है, जो भारत में इस माड्यूल को ऑपरेट कर रहा था। आतंकी दानिश सोशल मीडिया और अन्य एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में अपने आकाओं से संपर्क में था। जांच से पता चला है कि संदिग्ध इन माध्यमों का इस्तेमाल भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपने नेटवर्क में भर्ती करने के लिए करते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समूह सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से कई ऑनलाइन ग्रुप भी चलाता था।
IED बनाने का सामान और असलहा बरामद
छापेमारी के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकी आफतान और सूफियान के पास से हथियार और IED बनाने का सामान बरामद हुआ। वहीं रांची से गिरफ्तार किए गए दानिश के ठिकाने से पुलिस को केमिकल IED बनाने का सामान बरामद हुआ। इसके अलावा एक देसी पिस्तौल, कारतूस और संदिग्ध सामग्री का एक जखीरा बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उसके पास से हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, तांबे की चादरें, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की इसके अलावा, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग जगह पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।
Press Conference : The Special Cell busted international and interstate terror module. https://t.co/xJPwNG1Rxe
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 11, 2025
पांचों आतंकी ISIS के स्लीपर सेल से
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांचों आतंकी ISIS के स्लीपर सेल के हैं। इन आतंकियों का मुख्य काम ISIS में नए आतंकियों की भर्ती करना भी था। टेरर ग्रुप सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से कई ऑनलाइन ग्रुप भी चलाता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी केस में पिछले साल अगस्त, 2024 में रांची से डॉक्टर इश्तियाक को पकड़ा था। स्पेशल सेल पता लगा रहा है कि ISIS में अब तक कितने आतंकियों की भर्ती की गई और कहां-कहां रेकी कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने कुछ और संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा है कि उसने दिल्ली और तीन अन्य राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’की योजना बना रहे एक व्यापक मॉड्यूल से जुड़े हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, एक तराजू, बीकर, दस्ताने, एक श्वसन मास्क और स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड, डायोड और अन्य पुर्जों से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा ज़ब्त किया है। उनका मानना है कि इन वस्तुओं का इस्तेमाल IED बनाने में किया जा रहा था। पहले दो संदिग्धों को जांच के सिलसिले में पहले ही हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुर्जे भी बरामद किए हैं।
देश भर में अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सभी संदिग्धों के डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे उनकी गतिविधियों और संपर्कों की पूरी जानकारी मिल सके। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि आतंकी नेटवर्क ने किन राज्यों में अपने लिंक फैला रखे हैं।
बिहार में संदिग्ध आतंकियों पर इनाम की घोषणा
बिहार में 28 अगस्त को नेपाल के रास्ते 3 पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर सामने आई थी। पुलिस मुख्यालय ने तीनों की फोटो रिलीज की थीं। सभी के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस ने जिन आतंकियों की फोटो जारी की है, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। बिहार की मोतिहारी पुलिस ने तीनों आतंकियों पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। बिहार में घुसे तीनों आतंकियों का पासपोर्ट भी सामने आया है। बताया जाता है कि तीनों आतंकी मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से बिहार में घुसे हैं।
पूरे सिंडिकेट को खत्म करने की तैयारी
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह ISIS से जुड़ा बड़ा सिंडिकेट है, जिसकी गतिविधियां दिल्ली, झारखंड, बिहार व अन्य राज्यों तक फैली हैं। अब देशभर की पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां मिलकर इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति बना रही हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान और भी कई नाम सामने आ सकते हैं, जिसके आधार ओर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!