उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी स्कूल के कक्षा नौ के छात्र ने शिक्षक पर तमंचा निकालकर फायरिंग की। छात्र ने दो दिन पहले शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए लंच बॉक्स में पिस्टल छुपाई थी। गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी और रीढ़ की हड्डी के पास अटक गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अहमदाबाद के बाद उत्तराखंड में स्कूली छात्र ने उठाया हथियार
देश में एक के बाद एक स्कूली छात्रों के अपराध की घटनाएं सामने आ रही है। अहमदाबाद और मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) में एक निजी स्कूल में बुधवार को कक्षा‑9 के एक छात्र ने शिक्षक पर तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शिक्षक ने छात्र को एक सवाल का गलत जवाब देने पर थप्पड़ मारा था और उसी थप्पड़ का बदला लेते हुए छात्र ने स्कूल से आते समय लंच बॉक्स में पिस्टल छुपा कर रख लिया था। जैसे ही कक्षा समाप्त हुई, छात्र ने पीछे से कंधे के नीचे गोली मार दी जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक का नाम गगनदीप कोहली बताया जा रहा है।
कंधे में लगी गोली, शिक्षक की हालत गंभीर
काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। गोली सीधे शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी और रीढ़ की हड्डी के पास अटक गई। एक निजी अस्पताल में तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली को शरीर से बाहर निकाला। शिक्षक को ICU में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अगले 72 घंटे काफी अहम होंगे। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में रोष फ़ैल गया। उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर बैठ गए हैं। काशीपुर सहित कई जगहों पर आज स्कूल बंद रखे गए हैं। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है और तमंचा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है।
CCTV फुटेज से मिले छात्र के खिलाफ सबूत
CCTV फूटेज और फोरेंसिक टीम ने चश्मदीद साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर नाबालिग न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस आरोपी छात्र के पिता से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घर में पिस्टल कैसे आई और छात्र ने इसे कैसे हासिल किया।
यूएस नगर जिले में आज बंद रहे सभी निजी स्कूल
शिक्षक को गोली मारने के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बंद रहे। ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। घटना के विरोध में शिक्षक काला दिवस मनाएंगे। बुधवार को कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक को छात्र द्वारा गोली मारने की घटना की निंदा की गई। एसोसिएशन के जिला संयोजक राहुल पैगिया ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सीबीएसई और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा काशीपुर रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय तक मौन मार्च निकाला जाएगा, जहां शिक्षकों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नायब सिंह धालीवाल ने भी घटना की निंदा की है।
गाजीपुर से सामने आया था इसी तरह का मामला
इसी तरह का मामला सोमवार को यूपी के गाजीपुर से भी सामने आया था। यहां एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच हुआ विवाद खौफ़नाक रूप ले बैठा। आपसी कहासुनी के दौरान कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र चाकू को पानी की मेटल बोतल में छिपाकर स्कूल लाया था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने बाथरूम के पास आदित्य पर वार कर दिया। बताया जा रहा है कि आदित्य विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरोपी ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
अहमदाबाद में इसी तरह की घटना ने लोगों को किया हैरान
ये घटना अहमदाबाद की उस हालिया घटना से कुछ ही दिन पहले हुई, जहां Seventh Day School के क्लास-9 के छात्र ने मामूली बात पर क्लास-10 के नयन को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में नयन की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों समेत करीब 2000 की भीड़ ने स्कूल के प्रिंसिपल और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमलावर छात्र अल्पसंख्यक वर्ग से होने के चलते मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया जिसने VHP और बजरंगदल भी कूद पड़े और ‘बंद’ का आह्वान किया है। आरोपी छात्रा की अपने दोस्त से हुई चैट ने इस मामले को एक शोध का विषय बना दिया जहां आरोपी छात्र अपने कृत्य के बारे में लापरवाही से बात करता नज़र आया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!