जाकार्ता से टोक्यो की उड़ान पर यात्रा कर रहे एक बिजनेस-क्लास यात्री को वीगन नाश्ते के तौर पर परोसा गया सिर्फ एक केला और चॉपस्टिक्स! सोशल मीडिया और ट्रैवल कम्युनिटी में चर्चा का विषय एयरलाइंस की लापरवाही!
बिजनेस क्लास यात्री को वीगन नाश्ते में मिला सिर्फ एक केला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में प्रीमियम सेवा और बेहतरीन खान-पान के दावों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जाकार्ता से टोक्यो जा रही जापान एयरलाइंस (JAL) की बिजनेस क्लास उड़ान में एक यात्री को वेगन नाश्ते के नाम पर सिर्फ एक केला और चॉपस्टिक्स परोसे जाने का मामला सामने आया है। यह घटना सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं और एयरलाइन की भोजन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे यात्री क्रिस चारी ने उड़ान से पहले ही विशेष रूप से वीगन मील (VGML) की मांग की थी। उड़ान के दौरान जब सुबह का नाश्ता परोसा गया, तो अन्य यात्रियों को सैलड, ब्रेड, चीज़ और सीयर्ड टूना जैसे संतुलित और आकर्षक व्यंजन मिले। वहीं वीगन यात्री की ट्रे में केवल एक पका हुआ केला रखा था, जिसे खाने के लिए चॉपस्टिक्स भी दिए गए थे।
यात्री ने जताई नाराज़गी
यात्री ने इसे न सिर्फ निराशाजनक बल्कि अपमानजनक अनुभव बताया। उनका कहना था कि बिजनेस क्लास टिकट की कीमत चुकाने के बाद वे एक संतुलित और पौष्टिक वीगन नाश्ते की उम्मीद कर रहे थे, जैसे वीगन सैंडविच, फ्रूट- सलाद, ब्रेड और स्प्रेड या कोई हल्का गरम व्यंजन ! लेकिन पूरे नाश्ते के रूप में सिर्फ एक केला दिया जाना उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत था।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
In an insult to #vegetarians everywhere, #Japan Airlines served “meal” of single banana to a Business Class passenger from Jakarta to Tokyo, who probably spent thousands of dollars
Everytime I get a hot meal on a dometic flight, I consider myself lucky to be an #Indian 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/EacQEv2hcv
— Santanu Bhattacharya (@SantanuB01) March 6, 2023

