Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 29, 2025
Home Blog Page 101

Mumbai Police Holi: मुंबई में होली पर पुलिस की सख्ती, 1.79 करोड़ का चालान

Mumbai Police Holi: मुंबई पुलिस ने होली और होलिका दहन के दौरान यातायात उल्लंघन की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 1.79 करोड़ रुपये के 17,495 चालान जारी किए। होलिका दहन और होली के दो दिनों (13 और 14 मार्च) पर कई यातायात उल्लंघनों की जांच के लिए मुंबई पुलिस और उनके यातायात विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 1,79,79,250 रुपये के 17,495 चालान जारी किए गए।

होली पर सख्ती दिखाकर मुंबई पुलिस ने काटे 1.79 करोड़ का चालान

मुंबई में प्रमुख चौराहों, सड़कों और राजमार्गों पर विशेष अभियान चलाए गए, जिसके तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मुंबई पुलिस ने क्या करें और क्या न करें की एक सूची भी जारी की थी और एक सलाह भी दी थी कि किन बातों का पालन करना चाहिए, ऐसा न करने पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उन जगहों पर विशेष अभियान चलाए गए, जहां यातायात उल्लंघन की संभावना थी।

Mumbai Police Holi: किस मामले में कितने चालान?

इस अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने, गति सीमा से अधिक तेज चलने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, तीन लोगों को बैठाकर यात्रा करने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। दोनों दिनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के 4949 मामले, शराब पीकर वाहन चलाने के 183 मामले, गलत दिशा में वाहन चलाने के 33 चालान, वन-वे सड़क पर वाहन चलाने के 992 चालान, तीन लोगों को बैठाकर वाहन चलाने के 425 मामले, सिग्नल तोड़ने के 1942 मामले और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, वाहन चलाने के 826 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।

होली पर अलग-अलग हादसों में कई लोग घायल

इस बीच, रंगों का त्योहार होली कुछ लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, जो चोटिल हो गए, उन्हें शहर के नागरिक अस्पतालों में ले जाया गया। कुल मिलाकर, चार पेशेंट को भर्ती करने की आवश्यकता थी, जबकि कई अन्य का ओपीडी में इलाज किया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। दो को सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल ले जाया गया और अन्य दो का इलाज दक्षिण मुंबई के नायर अस्पताल में किया गया।

‘इकलौता बेटा खो दिया’-लिफ्ट में फंसने के बाद चीखता रह गया बच्चा,बेबस पिता का छलका दर्द

Lift accident Hyderabad
Lift accident Hyderabad
इकलौता बेटा खो दिया…’, लिफ्ट में फंसने के बाद चीखता रह गया बच्चा, बेबस पिता नहीं बचा पाए जान, दर्दनाक मौत के बाद छलका दर्द! Hyderabad Child Death: हैदराबाद में 4 साल के बच्चे की Lift में फंसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को शहर के मसाब टैंक के एक अपार्टमेंट में Lift और Lift Shaft की दीवार के बीच बच्चा फंस गया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार सुबह मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जब तक अर्नव को रेस्क्यू किया गया, तब तक वो ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात भर लाइफ सपोर्ट (Life Support System) पर रखे जाने के बावजूद, गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

Lift और Lift Shaft के बीच फंस गया बच्चा

मामले में पुलिस को शक है कि Lift में टेक्निकल खराबी के कारण ये हादसा हुआ। हादसा तब हुआ, जब अर्नव अपने दादा के साथ लिफ्ट में घुस रहा था। बिना कोई बटन दबाए अचानक Lift हिल गई, जिससे अर्नव के पैर दरवाजे के फ्रेम में फंसकर लटक गए, जबकि उसका ऊपरी शरीर Lift और Lift Shaft की दीवार के बीच फंस गया। मामले की जांच कर रहे नामपल्ली के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बच्चा कमर से ऊपर फंसा हुआ था। उसका धड़ कुचला हुआ था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।” निकालने की प्रक्रिया में दो घंटे से अधिक का समय लगा, जिसके दौरान अर्नव को कई बार दौरे पड़े। उसके गुर्दे और लीवर सहित महत्वपूर्ण अंग बुरी तरह घायल हो गए।

‘अब मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता’

 बच्चे के पिता और अर्नव की चीखें सुनने वाले निवासियों की त्तुरंत कार्रवाई के बावजूद, Resque Operation नाकाफी साबित हुआ। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड विभाग और DRF टीमों सहित इमरजेंसी रिस्पॉन्डर (Emergency Responder) ने Arnav को बचाने की हर संभव कोशिश की। पहले Lift की ग्रिल काटकर Arnav को निकालने की कोशिश की गई। इसमें बहुत समय लगने पर Lift में फंसे Arnav को Oxygen Supply देकर राहत देने और कुछ समय और पाने की कोशिश की गई। लेकिन ये सारी कोशिशें बेकार गईं। पुलिस ने कहा कि जब तक अर्नव को रेस्क्यू किया गया, तब तक वो ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो चुका था। अर्नव को नीलोफर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात भर लाइफ सपोर्ट पर रखे जाने के बावजूद अर्नव की मौत हो गई। मासूम Arnav के पिता अजय कुमार मसलकर हादसे के बाद सदमे में हैं। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि किसी खराबी के कारण ऐसा हुआ हो, लेकिन मैंने अपना इकलौता बेटा खो दिया है – अब मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता।”

Lift के रखरखाव के बारे में सवाल उठाए

लड़के के माता-पिता प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। पीड़ित परिवार के फैमिली फ्रेंड श्याम कुमार ने लिफ्ट के रखरखाव के बारे में सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि लिफ्ट अचानक इस तरह कैसे ऊपर चली गई। केवल पुलिस ही हमें बता सकती है कि किस कारण से ये हादसा हुआ या इसमें क्या खराबी थी।” इस हादसे के बाद नामपल्ली के विधायक माजिद हुसैन ने अपार्टमेंट परिसरों में लिफ्ट के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नियमित रखरखाव जांच की मांग की।
पिछले कुछ सालों में देश के अलग-अलग शहरों में Lift में फंसकर मौत के कई मामले सामने आए। जनवरी 2025 Lucknow के सरोजिनी नगर में लिफ्ट में फंसकर 16 वर्षीय किसहिरे की मौत हो गई। दिसम्बर 2024 में मेरठ के एक निजी अस्पताल में Delivery के बाद Ward में शिफ्ट की जा रही महिला की अचानक Lift गिरने से मौत! चश्मदीदों ने भयानक मंज़र को बयान करने से भी इनकार कर दिया। महिला का शरीर Lift में और सिर लिफ्ट के बाहर अटक हुआ था। मई 2024 Uttar Pradesh के Noida में 6 लोगों समेत Lift नीचे जाने की बजाए 25वीं मंजिल को तोड़ती हुई सीधा छत पर निकल गई। हादसे में सभी 6 लोग घायल हुए। Noida में 2023 में एक सोसाइटी में 80 वर्षीय वृद्धा की 20 मिनट तक Lift में फंसे रहने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। बड़ी सोसाइटियों में अक्सर मेम्बर्स की खींचतान और लापरवाही के चलते Lifts के रखरखाव पर नियमित ध्यान नहीं दिया जाता जिसके चलते ये हादसे होते हैं। बाद में हादसे आंकड़ों में बदल जाते हैं, और रावने के लिए रह जाते हैं पीड़ितों के परिवार!

Indian Doctoral Student Self-Deports After Visa Revoked for Supporting Hamas

Indian doctoral student Ranjani Srinivasan chose to return to India after the U.S. Department of State revoked her F-1 student visa on March 5, 2025. The Department of State cancelled her visa because she allegedly performed activities that supported Hamas, which officials from multiple countries, including America, declared a terrorist entity. The U.S. Department of Homeland Security (DHS) confirmed Srinivasan used the new Customs and Border Protection (CBP) Home App to self-deport through the system on March 11, 2025.
The CBP Home App, which was launched by DHS earlier this month, is designed to allow individuals who are unlawfully present in the U.S. to leave the country voluntarily. The app helps users initiate a self-deportation process, avoiding traditional enforcement measures and potential detention. The DHS emphasised that using the app could enable individuals to return legally in the future, provided they comply with the necessary procedures. Those who fail to use this option face permanent bans from re-entering the country.

Secretary of Homeland Security Supports Voluntary Departure

Secretary of Homeland Security, Kristi Noem, publicly supported Srinivasan’s decision, stating that advocating violence and terrorism should lead to the revocation of one’s visa and deportation. “It is a privilege to be granted a visa to live and study in the United States,” Noem said in a statement, “When you advocate for violence and terrorism, that privilege should be revoked, and you should not be in this country.”
Ranjani Srinivasan was pursuing her PhD in Urban Planning at Columbia University where she studied environmental research and earlier worked on vulnerable communities while performing climate change work before her studies. She conducted academic and research work for MIT’s West Philadelphia Landscape Project among other activities. Her academic achievements at Columbia University became meaningless when she actively supported Hamas and pro-Palestinian measures.

Columbia University Protests Fueling Tensions Over Campus Activism

Srinivasan’s case comes amid a broader crackdown on student activists in the U.S. who have shown support for the Palestinian cause. Columbia University has been a focal point for pro-Palestinian protests, particularly following the Israel-Hamas conflict. In a separate incident, another Columbia student, Leqaa Kordia, was arrested for overstaying her student visa. Kordia had also participated in protests related to the conflict and had been previously involved in pro-Hamas demonstrations on campus.
The ongoing sequence of government actions demonstrates targeting people who participate in the activism. The U.S. government conducts investigations to determine if Columbia University permits unauthorized students with illegal involvement to stay on campus.

Haldiram भुजिया, घर की रसोई से शुरुआत कर आज हुई एक लाख करोड़ की!

Haldiram temasek
Haldiram Temasek
Haldiram: कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। इसी सोच के साथ सिर्फ 8वीं पास एक लड़के ने छोटी सी दुकान से 9 हजार करोड़ के कारोबार की नींव रखी। हर घर में इस कंपनी का प्रोडक्ट आपको मिल जाएगा। आपने भी कभी न कभी Haldiram की भुजिया या नमकीन खाई होगी। आज इस कंपनी की चर्चा एक बार फिर से हो रही है। Singapore की निवेश कंपनी Temasek ने हल्दीराम के स्नैक्स बिजनेस में 9% हिस्सेदारी 8,000 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस सौदे के बाद हल्दीराम की कुल वैल्यूएशन लगभग 90,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

घर की रसोई से मिला Haldiram भुजिया को स्वाद

कहते है ना मेहनत और लगन कभी भी बेकार नहीं जाती! अगर दिल से मेहनत करो तो एक न एक दिन सफलता मिलती ही है। भले हल्दीराम की नींव आजादी से 10 साल पहले 1937 में रखी गई थी, लेकिन बीकानेर के भीखाराम अग्रवाल ने भुजिया का कारोबार काफी पहले शुरू कर दिया था। भीखाराम अग्रवाल भुजिया बाजार में काम करते थे। इनकी बेटी ‘भीखी बाई’ घर पर खुद से भुजिया बनाया करती थी, जिसका स्वाद काफी उम्दा था। कहा जाता है कि भीखाराम अग्रवाल की बेटी द्वारा बनाए गए भुजिया का स्वाद मार्केट में मिलने वाले भुजिया से भी बहुत अच्छा था। ऐसे में भीखाराम अग्रवाल ने मार्केट में अपनी बेटी भीखी बाई के हाथ से बने भुजिये को बेचना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते फेमस हो गया। धीरे- धीरे यह भुजिया, परिवार की आय का मुख्य साधन हो गया। बाद में भीखाराम अग्रवाल के बेटे गंगा बिशन अग्रवाल इस बिज़नेस में आ गए । साल 1937 में गंगा बिशन अग्रवाल ने हल्दीराम की नींव रखी। बिशन अग्रवाल एक छोटी सी दुकान में भुजिया, नमकीन बेचते थे। उनकी मां उन्हें प्यार से हल्दीराम कहकर बुलाती थीं, इसलिए उन्होंने अपने नमकीन का नाम भी ‘Haldiram’ ही रखा। उन्होंने नमकीन और भुजिया बनाने की कला अपनी बुआ ‘भीखी बाई’ से सीखी थी। हालांकि उन्होंने इसे बनाने में कई बदलाव किए। लोगों को उनके नमकीन का स्वाद पसंद आने लगा। उन्होंने बेसन की जगह मोठ दाल का इस्तेमाल किया, जिससे स्वाद बढ़ता चला गया और ग्राहक भी।
भुजिया और नमकीन को लेकर उनका प्रयोग सफलता से चल गया। इससे प्रेरित होकर उन्होंने अलग-अलग तरह की भुजिया बनाना शुरू किया। कोई पतला तो कोई मोटा, लेकिन जो सबसे ज्यादा हिट रही, वो थी हल्दीराम की एक दम पतली भुजिया! लोगों को उसका चटपटा और क्रिस्पी स्वाद खूब पसंद आया। लोगों को पंसद तो आ रहा था, लेकिन बाजार तक उसकी पहुंच बढ़ नहीं रही थी। बिशनजी अग्रवाल भले ही 8वीं पास थे, लेकिन उनके पास गजब की Marketing Skills थी। बिजनेस को आगे ले जाने के लिए उन्होंने Bikaner के महाराजा डूंगर सिंह के नाम पर भुजिया का नाम ‘डूंगर सेव’ रख दिया। महाराजा का नाम जुड़ने के बाद भुजिया का नाम तेजी से फैलने लगा और ‘डूंगर सेव’ ने मार्केट में अपनी जगह बना ली ।

कारोबार के साथ बढ़ा विवाद

कारोबार के साथ-साथ विवाद भी बढ़ता रहा। Haldiram के बड़े बेटे सत्यनारायण ने पिता और भाई से अलग होकर कारोबार करने का फैसला किया, जिसके बाद से कारोबार में कई विवाद हुए। बेटे सत्यनारायण ने अलग होने के बाद हल्दीराम एंड संस ‘Haldiram And Sons’ नाम से अलग दुकान की शुरुआत की, जिसके बाद हल्दीराम के पोतों ने नागपुर में बिजनेस का दायरा बढ़ाया। नागपुर और साउथ में भी हल्दीराम का कारोबार फैलता गया। ग्राहकों तक पहुंचने के लिए कंपनी ने अपने कारोबार को तीन हिस्सों में बांट दिया। इस बंटवारे का मकसद अधिक से अधिक ग्राहकों तक आसानी से पहुंचना था। दक्षिण और पूर्वी भारत के कारोबार को कोलकाता से हैंडल किया गया, जिसका नाम ‘हल्दीराम भुजियावाला’(Haldiram Bhujiwala) रखा गया। पश्चिमी भारत के कारोबार का कंट्रोल नागपुर के ‘Haldiram Foods International’ से होता है और उत्तरी भारत के कारोबार का कंट्रोल दिल्ली के ‘Haldiram Snacks And Ethnic Foods’ से होता है। हल्दीराम भले ही कारोबार के बंटवारे को लेकर विवाद में रहा हो, लेकिव इसके बावजूद वो देश का नंबर वन स्नैक्स ब्रांड बना रहा। साल 2003 में हल्दीराम ने America में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात शुरू कर दिया। आज देश के साथ-साथ करीब 80 देशों में Haldiram के प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जाता है। हालांकि America में इसके प्रोडक्ट को लेकर विवाद भी हुआ। साल 2015 में कंपनी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अमेरिका ने हल्दीराम के निर्यात पर रोक लगा दी। कहा गया कि Haldiram अपने प्रोडक्ट्स में कीटनाशक का इस्तेमाल करता है। लेकिन इसके बावजूद भी हल्दीराम का बिजनेस बढ़ता गया। आज की तारीख में हल्दीराम में खाद्य पदार्थ बनाने के लिए सालभर में 80 करोड़ किलो मक्खन, सालाना 3.8 अरब लीटर दूध, 62 लाख किलो आलू और 60 लाख किलो घी की खपत होती है।

हल्दीराम ने बेची 10 प्रतिशत हिस्सेदारी, 5 प्रतिशत और बेचने की तैयारी

हल्दीराम नमकीन, भुजिया और मिठाई बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की इस पर नजर है। लेकिन कंपनी ने अपने स्नैक्स बिजनस में 10 फीसदी हिस्सेदारी Singapore की सरकारी निवेश कंपनी Temasek को बेच दी है, और अब 5% और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी Temasek ने करीब 1 अरब डॉलर में Haldiram की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। इस डील के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर आंकी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हल्दीराम कंपनी में 5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इससे उन्हें करीब 50 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि यह स्टेक सेल कंपनी के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट का हिस्सा है। यानी कंपनी आने वाले दिनों में आईपीओ लाने की तैयारी में है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हल्दीराम का कामकाज आगे भी प्रमोटर अग्रवाल परिवार ही देखेगा। अग्रवाल परिवार कंपनी में हिस्सेदारी बिक्री से मिलने वाली रकम का कुछ हिस्सा अपने बिजनस का विस्तार करने में लगाएगा। बाकी पैसा परिवार अपने दूसरे कामों में इस्तेमाल करेगा। प्रमोटर फैमिली पहले हिस्सेदारी बिक्री के लिए ज्यादा वैल्यूएशन मांग रही थी लेकिन पिछले छह महीनों में शेयर बाजार में गिरावट और खाने-पीने की कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण खरीदार इतना पैसा देने से हिचकिचा रहे थे। हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। इनमें Tata Consumer Products और Blackstone जैसी कई बड़ी कंपनियां भी शामिल थीं। लेकिन वैल्यूएशन को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई। आखिरकार Temasek, Haldiram कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में सफल रही।

“No Man can Tolerate Wife’s Vulgar Chats with Male Friends”: Madhya Pradesh High Court

Madhya Pradesh High Court
Madhya Pradesh High Court
The Madhya Pradesh High Court in a recent ruling, upheld a divorce granted by a lower court. The High Court cited mental cruelty caused to the husband by the wife due to her alleged inappropriate conversations with male friends.

Husband’s Allegations

The alleged case revolves around a couple married in 2018. The husband, who is partially deaf, alleged that soon after marriage, his wife began mistreating his mother. He further claimed that she left his home within two months of marriage. The husband in his complaint also claims that his wife is always engaged in indecent chats with her former lovers through WhatsApp.
During the hearing, the High Court bench comprising Justices Vivek Rusia and Gajendra Singh took note of these allegations, Following which the bench stated that such behavior in any marital relationship is intolerable.

Court Rules Against Indecent Conversations After Marriage

The Court further stated that a man or a woman both once in a marital relationship cannot participate in undignified, vulgar or indecent conversation with friends of opposite gender.
The bench said, “No husband would tolerate that his wife is in conversation through mobile by way of this type of vulgar chatting. After marriage husband and wife both have freedom to have a conversation by way of mobile, chatting and other means with friends but the level of conversation should be decent and dignified, specially when it is with an opposite gender, which may not be objectionable to the life partner”- quoted by Bar and Bench.

Wife denies Allegations

Meanwhile, the wife has denied all allegations. The wife claimed that her husband had hacked her phone and fabricated the messages. She further went on accusing him of domestic violence and demanding Rs 25 lakh in dowry. However, the High Court, dismissing her claims, noted that she had not filed any counter-complaint or FIR against the husband.
The court during the hearing observed that both spouses have the right to communicate with friends. But it also emphasised that the conversations must remain decent and dignified, especially when it is with an opposite gender. The Court stated that if the conversations are decent it may not be objectionable to the life partner.

Final Verdict

The bench also highlighted the statement of the wife’s father, who is a veteran lawyer. The father admitted that his daughter had the habit of talking to male friends. Following this the judges ruled that the husband’s allegations were substantiated and upheld the family court’s decision to grant him a divorce.
According to reports, Advocate Yash Pal Rathore represented the wife. Senior Advocate Virendra Sharma, along with Advocate Satish Yadav, appeared for the husband.

Mathura Vrindavan Holi: मथुरा-वृंदावन में होली का अद्भुत उत्सव, भगवान कृष्ण के साथ भक्तों ने खेली होली

Mathura Vrindavan Holi: ब्रज में होली एक बहुत ही खास और अनोखा त्यौहार है। (Holi in Mathura) यहां हर कोई रंगों में सराबोर दिखा। होली के रंग यहां की पुरानी परंपरा को दिखाते हैं। भगवान श्री कृष्ण के समय से चली आ रही इस परंपरा को आज भी ब्रज के लोग उसी तरह निभाते हैं। ऐसा लगता है जैसे सभी देवी-देवता द्वापर युग की तरह यहां उतर आए हों। कहते हैं कि होली का त्यौहार ब्रज के लिए बहुत खास होता है। पूरा देश होली के रंग में डूबा रहा और ब्रज में तो होली का अलग ही उल्लास देखने को मिली।

Mathura Vrindavan Holi: कुंज में विराजमान होकर अपने भक्तों के साथ होली खेली

मथुरा-वृंदावन में चारों तरफ होली की खुशियां बरसी। आसमान रंगों से भरा रहा। सिर्फ मथुरा-वृंदावन ही नहीं, बल्कि पूरा ब्रज क्षेत्र होली के रंग में रंगा हुआ। देश-विदेश से लोग यहां होली का आनंद लेने आये। ब्रज के सभी मंदिरों में जैसे ही होली की शुरुआत हुई, वैसे ही हर तरफ एक अलग ही रौनक छा गई। मंदिरों में आने वाले भक्तों पर रंग और गुलाल की जमकर बरसात हुई। यहां की गलियों में रंग और गुलाल उड़ता देख ऐसा लगता है मानो द्वापर युग आ गया हो। मथुरा में यमुना किनारे स्थित भगवान द्वारकाधीश मंदिर का नजारा आज देखते ही बनता है। यहां का वातावरण रंगों से भरा हुआ है और भक्त भगवान द्वारकाधीश की भक्ति में डूबे हुए हैं।

अबीर ग़ुलाल से सतरंगी हुआ मंदिर प्रांगण

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में एक महीने से चल रहे होली के रसिया गायन के कार्यक्रम में आज ठाकुर जी ने अपने भक्तों के साथ होली खेली। कुंज में विराजमान भगवान कृष्ण और स्वामिनी जी भक्तों के साथ होली खेल रहे हैं। देश-विदेश से आए हज़ारों भक्तों ने ‘कुंजन होरी रे श्याम पिया रसिया’ के भाव से रसिया गायन का आनंद लिया और टेसू के फूलों से होली खेली। यह कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रहेगा। कल भी सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रसिया गायन के साथ ठाकुर जी होली खेलेंगे।

Drunk Driver Causes Fatal Accident in Vadodara, 1 Dead & Several Injured

A horrific road accident occurred late Thursday night in Vadodara, Gujarat, when a 20-year-old drunk driver lost control of his car, crashing into multiple vehicles and causing one death along with several injuries. The crash took place near Amrapali Chaar Rasta in the Karelibag area, a busy intersection in the city.
The car, driven by Rakshit Chaurasia, was speeding at 120 km/h when it struck two scooters, dragging the riders along before stopping. Hemaliben Patel, a woman on one of the scooters, died instantly, while her 12-year-old daughter and three others, including a 40-year-old man and a 35-year-old woman, sustained serious injuries. Emergency services quickly transported the victims to a nearby hospital.

Video of the Accused Goes Viral

The incident has drawn attention due to the disturbing behaviour of the driver following the crash. Video footage shows Chaurasia, visibly intoxicated, stumbling out of the severely damaged car. He was heard shouting incoherently, saying “another round” and chanting “Om Namah Shivay” as he walked around the crash site. His actions, in the presence of injured victims and concerned bystanders, have caused outrage among the public.
Chaurasia, who hails from Varanasi in Uttar Pradesh and is studying law in Vadodara, was arrested after the incident. His co-passenger, Mit Chauhan, the car’s owner, was also arrested. Chauhan, a student from Vadodara, fled the scene but was soon apprehended by police. Authorities confirmed that Chaurasia was heavily intoxicated at the time of the crash. They are now investigating whether other substances were involved, though Chaurasia did have a valid driving license.

FIR Filed, Investigation Still Ongoing

The police have filed an FIR and are analysing CCTV footage from the scene as part of the investigation. Local law enforcement, led by Joint Commissioner Leena Patil, has confirmed that the accident was caused by drunk driving. “The accused has been caught, and we are continuing our probe,” said Patil. As the investigation unfolds, the incident serves as a grim reminder of the dangers of driving under the influence.

Holi Colours Reflect Political Landscape in Kolkata

In Kolkata, the festival of Holi is not just about joyous celebrations and social harmony; it also serves as a reflection of the city’s political landscape. The dominant colour of Holi each year subtly indicates which political party holds sway over the state.
While Holi is traditionally a religious and cultural festival celebrated across India, Kolkata presents a unique picture where politics plays a significant role in determining the hues of the festivities. Political leaders actively use the occasion to engage with the public, visiting voters along with party workers to garner support. However, long before politicians make their moves, the people of the city express their own political sentiments through the colours they choose to celebrate with.

What happened during Left Front rule

During the decades-long rule of the Left Front, Kolkata and other parts of West Bengal were awash with red and pink abir (coloured powder). However, as the Trinamool Congress (TMC) began gaining ground in the mid-2000s and eventually took power in 2011, the dominant Holi colours shifted from red to green, reflecting the party’s emblematic hue.
Over time, the once-powerful Left has seen its influence wane significantly, with no electoral victories in the Lok Sabha or Assembly elections in recent years. This political shift is evident even in Kolkata’s paint markets, where demand for red and pink abir has dwindled. In contrast, saffron abir, once rarely used, has been growing in popularity in the past few years as the Bharatiya Janata Party (BJP) has strengthened its presence in the state. In some areas, saffron has even replaced green, indicating BJP’s rising influence.

Suman Chowdhury, a paint dealer in Kolkata’s Barabazar, observed, “The colours of Holi in Kolkata have long been intertwined with politics. Traders adjust their stock based on public demand. Sometimes it is red, sometimes green, and sometimes saffron—changing with the political climate.”
Suraj Prasad, a wholesaler in Janbazar, echoed a similar sentiment, stating, “The preference for Holi colours varies by locality. Since Kolkata supplies abir to different parts of the state, the colour in demand reflects the dominant political party in a given area. In many ways, Holi serves as a political barometer for the entire state.”

Kolkatans going with the flow

Residents of Kolkata also recognise this trend. Swapan Roy, a local customer, remarked, “This political influence is not limited to Holi alone. Colours are used during pujas and other celebrations throughout the year, and their selection is often politically motivated.”
Khokon Das, another resident, added, “Political leaders keep a keen eye on which colours dominate in different areas. At times, specific shades of abir are deliberately chosen to send messages to party leaders.”
As Kolkata prepares to celebrate Holi once again, the city’s markets and streets will reveal more than just festive spirit—they will provide a glimpse into the evolving political dynamics of West Bengal.

Holi celebration in Sambhal: संभल और पूरे यूपी में मनाई जा रही है शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ होली

Western Railway restricts platform ticket sale at major stations to manage Holi rush

Trains for Mahakumbh: श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही रेलवे
In an attempt to control excessive crowd on the occasion of Holi and ensure passenger safety, Western Railway has taken certain temporary measures at major stations within the Mumbai division. The measures have been brought into effect already and will continue till March 16 this year. Western Railway (WR) has also suspended the sale of platform tickets at some of the major stations to prevent overcrowding during the festive season.
The sale of platform tickets has been restricted at major stations of Mumbai and Gujarat including Mumbai Central, Bandra Terminus, Vapi, Valsad, Udhna and Surat according to a press release issued by Western Railway. The decision is expected to reduce congestion and help maintain safety and order within station premises during the festive rush. Railway authorities are also operating special long-distance trains to clear extra rush of passengers.
This step by the Western Railway comes within a month of stampede at New Delhi Railway Station which claimed 18 lives including three children during the Maha Kumbh Mela at Uttar Pradesh’s Prayagraj.

Crowd Control Measures by Western Railway (WR)

Apart from suspending platform ticket sales, Western Railway has implemented certain measures to ensure smooth crowd control at Railway stations:
Only passengers having confirmed tickets will be allowed to enter the platforms. Passengers with waiting list tickets will not be permitted access to the platforms to prevent unnecessary crowding.
Passengers having general class tickets will be allowed entry to the platforms only within two hours prior to their train’s scheduled departure. The purpose is to ensure that waiting areas and platforms do not become excessively crowded.
However, provisions have been made for people assisting senior citizens, women, and passengers requiring special support, allowing them access to the platforms as necessary, as stated by Vineet Abhishek, Chief Public Relations Officer of Western Railway.

Measures for passenger comfort

Designated holding areas equipped with seating arrangements, lighting, fans, announcement systems, and drinking water facilities have been established. These areas serve as waiting zones for passengers not yet permitted onto the platforms, thereby reducing congestion.
Advanced surveillance systems, including increased CCTV coverage and deployment of additional security personnel, have been introduced to monitor crowd movements and ensure adherence to safety protocols.

Hindi Manch

Editor's Pick