Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 25, 2025

बीजेपी सांसद का पहलगाम हमले पर विवादित बयान- महिलाओं में नहीं था वीरांगनाओं सा भाव 

BJP सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश महसूस कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, अगर वह ट्रेनिंग पर्यटकों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पर्यटकों ने अग्निवीर की ट्रेनिंग ली होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। वहां मौजूद हमारी बहनों में भी वीरांगना का भाव, जोश और जज्बा नहीं था। सांसद ने भिवानी में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में यह बातें कही।

हाथ जोड़ने से कोई नहीं छोड़ता

जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश महसूस कर रहा है कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग पर्यटकों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। अगर पर्यटकों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो मैं दावा करता हूं कि शायद 5 या 6 लोगों की जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते। हाथ जोड़ने से कोई नहीं छोड़ता। जो आतंकी मारने के लिए आए, उनमें दया का भाव नहीं था। हमारी जिन बहनों के माथे का सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार बन गए। बहनों को तो उस समय अहिल्याबाई की तरह प्रतिकार करना चाहिए था।

अग्निवीर योजना का विरोध करना राष्ट्रीयता की कमी

जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना अग्निवीर चलाई। इसके विरोध में हमारे नौजवानों ने कितनी ट्रेनें फूंक दी, कितनी बसें फूंक दी और कितनी सरकारी बिल्डिंगों को आग लगा दी। इसका मतलब है उनकी शिक्षा के अंदर कोई कमी थी। उनकी शिक्षा के अंदर राष्ट्रीयता का भाव नहीं था। कायरों का इतिहास नहीं लिखा जाता है, लेकिन लंबे समय तक हमें कायरता सिखाई और बताई गई। वीरों की गाथा इतिहास के पन्नों में नहीं, गड्‌ढों में दबा दी। मुगलों और अंग्रेजों का इतिहास हमें पढ़ाया गया। हमें वीरों का इतिहास नहीं पढ़ाया गया। केवल एक गांधी परिवार को ही बताया। बिन खड़ग बिन ढाल, कभी आजादी मिलती है क्या?

देश की हर नारी अहिल्याबाई बने, झांसी की रानी बने

BJP सांसद ने कहा कि भारत में सवतंत्रा संग्राम का इतिहास पढ़ाने की परंपरा 2014 के बाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की ताकि हमारे देश की हर नारी में अहिल्याबाई होल्कर का जज्बा हो, उसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जज्बा हो। अगर वह धर्म पर चले तो वह सावित्री बने, सीता बने, राधा बने। अगर शौर्य के मार्ग पर चले तो वह अहिल्याबाई बने, झांसी की रानी बने, लेकिन हाथ जोड़कर याचना न करे।

दीपेंद्र हुड्डा को सांसद ने कहा अहंकारी

सांसद जांगड़ा ने रोहतक मीटिंग में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व DC के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर दीपेंद्र को अहंकारी कहा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा समय पर मीटिंग में आते तो DC उन्हें रिसीव जरूर करते। वहीं कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से भाजपा पार्षद द्वारा मारपीट करने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भले ही अरोड़ा कांग्रेस विधायक हों, पर उनकी बात सही थी कि बैठक में प्रतिनिधि ना आए।

 BJP सांसद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जांगड़ा ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी ज़ुबानी हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं। ऐसे में उन्हे कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना की और कहा कि शशि थरूर बुद्धिजीवी हैं और ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेट में शामिल होकर अलग-अलग देशों में पाक की असलियत उजागर कर रहे हैं।
रोहतक के खरकड़ा गांव के रहने वाले रामचंद्र जांगड़ा का कार्यकाल 2026 तक है। 2014 में उन्होंने गोहाना से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। वह हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के एक मंत्री की ओर से भी आपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने Operation Sindoor में शामिल भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। यह बयान शाह ने रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था।

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जातिगत टिप्पणी

MP कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि, ‘उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं। शाह बोले- मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर गाड़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।

Latest News

Popular Videos