Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 14, 2025

नवीन पटनायक की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सफल सर्जरी, हालत स्थिर

The CSR Journal Magazine
Odisha: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल अर्थराइटिस की सफल सर्जरी हुई। यह प्रक्रिया प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में की गई, जो पटनायक के निजी चिकित्सक भी हैं। डॉ. पांडा के अनुसार, करीब दो घंटे तक चली सर्जरी को अनुभवी सर्जनों की टीम ने एशियाई हृदय संस्थान के डॉक्टरों की मौजूदगी में अंजाम दिया। डॉ. पांडा ने बताया, “पटनायक सक्रिय, होश में और स्थिर हैं। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है और 5 से 7 दिनों के भीतर उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।” डॉ. पांडा बीजद नेता के स्वास्थ्य में सुधार और ऑपरेशन के बाद की देखभाल की निगरानी करते रहेंगे।

नवीन पटनायक ने किया सक्रिय राजनीति से ब्रेक का ऐलान

बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने भी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर X पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हमारे प्रिय नेता और पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।” नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर ओडिशा समेत कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भगवान से प्रार्थना भी की थी। इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया था कि वह सर्वाइकल अर्थराइटिस के इलाज के लिए मुंबई रवाना होंगे। बीजू जनता दल के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, मैं इस महीने की 22 तारीख को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल अर्थराइटिस के लिए सर्जरी करवाऊंगा। मेरे निजी चिकित्सक डॉ. रमाकांत पांडा मुंबई में इसका समन्वय कर रहे हैं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के मेरे भाइयों और बहनों की शुभकामनाओं के साथ, आप सभी की सेवा करते रहने के लिए जल्द ही वापस लौटने की उम्मीद है।”
इसी के साथ ही, बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य कारणों से अस्थायी रूप से सक्रिय राजनीतिक जिम्मेदारियों से ब्रेक लेने का ऐलान किया था।

ओडिशा में मंदिरों में प्रार्थना, दीप दान और पूजा

नवीन पटनायक की सर्जरी की खबर सामने आने के बाद ओडिशा भर में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग मंदिरों में पूजा-पाठ और दीपदान कर उनके स्वस्थ होने की कामना की। राजधानी भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर, बालासोर के बाबा झाडेश्वर मंदिर, गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित बुढ़ी ठाकुराणी मंदिर, और हिंजलीकाट के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में बीजेडी कार्यकर्ता एकत्र हुए और विशेष पूजा आयोजित की।

पटनायक ने अस्थाई तौर पर देवीप्रसाद को सौंपी जिम्मेदारी

नवीन पटनायक के घर ‘नवीन निवास’ और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर भी उनके हजारों समर्थक मौजूद रहे जब वे इलाज के लिए मुंबई रवाना हो रहे थे। इसके साथ ही सोशल मीडिआ पर भी उनके हेल्थ को लेकर शुभकामनाएं और दुआओं की बाढ़ लग गई। नवीन पटनायक की गैरमौजूदगी में पार्टी की जिम्मेदारियां वरिष्ठ बीजेडी नेता और पूर्व मंत्री देविप्रसाद मिश्रा को सौंपी गई हैं। वे पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ मिलकर बीजेडी का संचालन देखेंगे जब तक कि पटनायक पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर लौट नहीं आते है।

Latest News

Popular Videos