app-store-logo
play-store-logo
November 20, 2025

अहान पांडे के सामने विलेन बनकर उतरेंगे बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे

The CSR Journal Magazine

 

YRF के बैनर तले अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनेगी दमदार स्टार-कास्ट वाली फिल्म, अहान–ऐश्वर्य की ऑन-स्क्रीन टक्कर पर फैंस की निगाहें!

अहान पांडे के साथ अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ऐश्वर्य ठाकरे

यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनने वाली अगली बड़ी एक्शन-रोमांस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे युवा अभिनेता अहान पांडे के सामने अब धमाकेदार विलेन के रूप में बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं, जो बड़े पैमाने की एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह प्रोजेक्ट YRF के युवा कलाकारों पर आधारित नए सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म में शरवरी वाघ भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।

विलेन की भूमिका में दिखेंगे जूनियर ठाकरे

सूत्रों के अनुसार, कहानी में अहान पांडे और ऐश्वर्य ठाकरे के किरदारों के बीच गहरी प्रतिस्पर्धा और तीखे टकराव को केंद्र में रखा गया है। दोनों के बीच कई हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन और आमने-सामने के मुकाबले इस फिल्म को युवा दर्शकों के लिए खास बना सकते हैं। ऐश्वर्य ठाकरे इससे पहले एक अन्य फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं, और अब YRF की इस फिल्म में विलेन की बड़ी भूमिका उन्हें मुख्यधारा बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान दिला सकती है। वहीं अहान पांडे भी इस फिल्म के लिए विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं, ताकि उनका एक्शन अवतार ज्यादा प्रभावी दिखाई दे सके।

नई पीढ़ी के स्टार्स-अहान पांडे, ऐश्वर्य ठाकरे

अहान पांडे ने फिल्मों में आने से पहले खुद को इंडस्ट्री के टेक्निकल हिस्से से जोड़ा। उन्होंने पहले कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, जिससे उन्हें फिल्ममेकिंग की समझ मिली। रोमांटिक और एक्शन-हीरो इमेज के कारण युवा दर्शकों में लोकप्रिय अहान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं जिससे उनकी पहचान बनी हुई है। उनका डेब्यू सैयारा बड़े बैनर और अच्छी मार्केटिंग के साथ आया, जिसने उन्हें एक मजबूत शुरुआत दिलाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और अहान तुरंत युवा दर्शकों की पसंद में शामिल हो गए।

ऐश्वर्य ठाकरे

ऐश्वर्य ठाकरे ने अभिनय से पहले फिल्म के क्रिएटिव और तकनीकी पक्ष में समय लगाया। उन्होंने निर्देशन की टीम में काम किया, फिर कई वर्षों तक अभिनय की ट्रेनिंग ली। राजनीतिक परिवार से आने के कारण पहले से सार्वजनिक पहचान बनी रही। अभिनय से करियर बनाने के कारण उनकी कला को भी पहचान मिली। ऐश्वर्य ठाकरे का फैनबेस अभी बढ़ती अवस्था में, लेकिन तेजी से उभर रहा है। उनका डेब्यू निशांची एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका के साथ हुआ- डबल रोल में! यह फिल्म एक व्यावसायिक मसाला फिल्म नहीं थी, लेकिन ऐश्वर्य की अभिनय क्षमता को दर्शाया, जिससे उन्हें गंभीर अभिनेता की छवि मिली।

बड़े बजट की फ़िल्म देगी नए एक्टर्स को बड़ा चांस

फिल्म को बड़े बजट, स्टाइलिश लुक और आधुनिक एक्शन तकनीकों के साथ तैयार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोजेक्ट युवा कलाकारों की नई पीढ़ी को मजबूत मंच देगा और YRF इसे आने वाले वर्षों में अपनी बड़ी रिलीज़ के रूप में पेश करेगा। दोनों कलाकार एक ही फिल्म के केंद्र में होंगे, लेकिन उनके किरदार बिल्कुल विपरीत होंगे- नायक बनाम खलनायक। यह तुलना इनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos