app-store-logo
play-store-logo
August 26, 2025

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना ने रचा नया कीर्तिमान, 8.11 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

The CSR Journal Magazine
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार के मुताबिक, 21 अगस्त 2025 तक इस योजना से 8.11 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें से सिर्फ वित्त वर्ष 2024-25 में 1.17 करोड़ नए ग्राहकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल APY ने अब तक का सबसे तेज 50 लाख पंजीकरण का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 18 से 25 साल के युवाओं की रही।

असंगठित क्षेत्र के लिए सुरक्षा कवच है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना को भारत सरकार ने 1 जून 2015 को लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के श्रमिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा देना है। योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में चेयरमैन एस. रमन्न ने कहा कि “पेंशनयुक्त समाज का निर्माण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने बैंकिंग सेक्टर की भूमिका को अहम बताया और वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) बढ़ाने की अपील की।

अटल पेंशन योजना का तेजी से बढ़ता एसेट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अटल पेंशन योजना का Asset Under Management (AUM) 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। योजना की औसत वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) भी 9.12 प्रतिशत रही है। इस साल योजना की लोकप्रियता महिलाओं और युवाओं के बीच सबसे ज्यादा रही है। कुल पंजीकरणों में 55 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं, जो इस बात का संकेत है कि यह योजना परिवार की वित्तीय सुरक्षा का अहम जरिया बनती जा रही है।

बैंकों का शानदार प्रदर्शन

योजना की सफलता में बैंकों की भूमिका अहम रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक – बैंक ऑफ इंडिया (126%), भारतीय स्टेट बैंक (123%), इंडियन बैंक (118%) शीर्ष पर रहे। पंजाब एंड सिंध बैंक (106%) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (103%) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। निजी बैंक – आईडीबीआई बैंक ने 145% उपलब्धि के साथ सबको पीछे छोड़ दिया। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) – झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (393%) और त्रिपुरा ग्रामीण बैंक (351%) ने रिकॉर्ड कायम किया। वहीं पंजाब ग्रामीण बैंक (157%), आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक (152%) और असम ग्रामीण विकास बैंक (149%) भी उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं में रहे।

भविष्य के लिए भरोसेमंद योजना

विशेषज्ञों का मानना है कि अटल पेंशन योजना आज करोड़ों भारतीयों के लिए एक भरोसेमंद सेवानिवृत्ति समाधान (Retirement Solution) बन चुकी है। PFRDA ने कहा है कि बैंकों और डाकघरों के सहयोग से इस योजना को देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जाएगा, ताकि हर किसी का भविष्य सुरक्षित और सम्मानजनक हो सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos