app-store-logo
play-store-logo
September 20, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Ajey’ का दिखा यूपी में क्रेज़ 

The CSR Journal Magazine
मुख्यमंत्री के रुप में उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे कार्यकाल का रिकार्ड बनाने वाले योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘Ajey’ शुक्रवार को रिलीज हुई। देश के लोगों के बीच के अपनी कार्यशैली से विशिष्ट पहचान बना चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ने पहले दिन यूपी में बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया।

Ajey: The Untold Story Of A Yogi’

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’ का पहला शो उत्तर प्रदेश के सभी महानगरों के मॉल्स में हाउसफुल रहा। सभी जगहों पर इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और युवा भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखे। फिल्म का पहला शो देखने को आतुर लोग सिनेमाघरों के बाहर कतारों में खड़े दिखे। हॉल ‘जय श्रीराम’ और ‘योगी-योगी’ के नारों से गूंज उठा। फिल्म के प्रति लोगों का जोश यह साबित कर रहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व और जीवन संघर्ष को लोग बड़े अर्से से पर्दे पर देखना चाहते थे।

फ़िल्म को मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’: रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ लोग इसे प्रेरणादायक और भव्य बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इसमें राजनीतिक संतुलन और विरोधी पक्ष की झलक कम है। धार्मिक नगरी अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और वाराणसी के युवाओं में इस फिल्म को देखने को लेकर खासा क्रेज दिख रहा है। संत समाज के लोगों ने फिल्म अजेय का प्रीमियर देखा है वो इस फिल्म को अपना आशीर्वाद दे रहे है। हालांकि लागत के हिसाब से फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत फीका रहा।

Yogi- The Monk Who Became Chief Minister

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi: उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म ‘अजेय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म की IMDb rating 7.8 है और इसका काफी प्रमोशन किया गया था। रिलीज वाले दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 20 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का निर्देशन ‘महारानी’ (सीजन 2) और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसे प्रोजेक्ट कर चुके रवींद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है।

थिएटर्स में लगे ‘जिंदाबाद’ के नारे

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’: लखनऊ और वाराणसी के सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग के दौरान ‘योगी-योगी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए। राज्य की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर नगर एक्टेंशन में स्थित एक मल्टीप्लेक्स में भी लोग ‘योगी बाबा जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखाई दिए। फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौतम कॉन्फिडेंस हैं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मुख्य रूप से इसलिए अच्छा परफॉर्म करेगी क्योंकि इसमें दर्शकों से जुड़ने के सभी एलीमेंट मौजूद हैं।” गौतम ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के जीवन की जानकारियां जुटाने के दौरान उन्हें काफी सारी चीजें पता चलीं।

टीम ने अपना लिया था सात्विक आहार

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’: गौतम को अपनी रिसर्च के दौरान पता चला था कि योगी आदित्यनाथ 22 साल की उम्र में संन्यासी बनने से पहले विज्ञान में एमएससी. की पढ़ाई कर रहे थे और एक मेधावी छात्र थे। मेकर्स ने रिसर्च के दौरान उत्तराखंड में उनके पैतृक घर का दौरा किया और उनके रिश्तेदारों से भी बात की। फिल्म की टीम आदित्यनाथ की कहानी से इतनी प्रेरित हुई कि उन्होंने फिल्ममेकिंग के दौरान अपनी मर्जी से मांसाहारी खाना छोड़ दिया। गौतम ने कहा, “यह जानने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च की, कि योगी जी गुस्सा होने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”

ट्रेलर ऐसा है, तो पिक्चर कैसी होगी

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ (Ajey: The Untold Story of a Yogi) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए योगी आदित्यनाथ के जीवन के संघर्ष की दास्तान सुनाई गई है। फिल्म  के ट्रेलर ने ही लोगों को चौंका दिया था, जिसमें अनंद वी जोशी योगी आदित्यनाथ के लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन कई जगह फिल्म को लेकर दिक्कतें आ रही हैं।

क़तर-सऊदी अरब में बैन हुई Ajey: The Untold Story Of A Yogi

‘Ajey: The Untold Story Of A Yogi’: खबर ये है कि कतर और सऊदी अरब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म को बैन कर दिया है। सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी फिल्म को 19 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने से पहले कतर और सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। इस फिल्म पर लगे बैन के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ऋितू मेंगी ने कहा, ‘भारत हमेशा से योगियों के शाश्वत ज्ञान में विश्वास करता रहा है। अजेय, एक योगी की अनकही कहानी के माध्यम से हम बस उस यात्रा को शेयर कर रहे हैं। भले ही ये फिल्म कतर और सऊदी अरब में रिलीज न हो, फिर भी इसकी कहानी दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बना लेगी, क्योंकि ये फिल्म एक सोच है, और विचारों पर रोक नहीं लगाई जा सकती।’
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos