Deepfake रोकने के लिए MeitY की बड़ी पहल
डीपफेक और फर्जी एआई कंटेंट (AI-generated Fake Content) से बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आईटी नियमों में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एआई-आधारित कंटेंट पर ‘लेबल’ या पहचान चिह्न लगाना अनिवार्य होगा।
क्या है प्रस्तावित नियमों का उद्देश्य
सरकार का मकसद है कि यूजर्स असली और नकली (Real vs Fake) कंटेंट में फर्क कर सकें। इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई कंटेंट एआई या कंप्यूटर-जनित (AI-Generated Content) है, तो उस पर स्पष्ट “AI Content” लेबल या मार्किंग दिखाई दे।
विजुअल और ऑडियो कंटेंट पर अनिवार्य लेबल
प्रस्ताव के मुताबिक, विजुअल कंटेंट में लेबल कम से कम 10% हिस्से पर नजर आना चाहिए, जबकि ऑडियो कंटेंट में शुरुआती 10% अवधि तक ‘AI-Generated’ चेतावनी सुनाई देनी जरूरी होगी। इससे यूजर्स को यह समझने में आसानी होगी कि वे जो देख या सुन रहे हैं, वह सिंथेटिक या असली है।
डीपफेक से बढ़ता खतरा
सरकार ने हाल के महीनों में सामने आए Deepfake Videos और AI-Fraud Cases को लेकर चिंता जताई है। कई मामलों में डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल राजनीतिक छवि बिगाड़ने, अफवाह फैलाने और लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया। मंत्रालय के अनुसार, यह कदम डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखने और ऑनलाइन फेक न्यूज रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ेगी जिम्मेदारी
नए नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को न केवल लेबलिंग करनी होगी, बल्कि उन्हें यह भी जांचना होगा कि यूजर द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट असली है या नहीं। इसके लिए प्लेटफॉर्म्स को तकनीकी फिल्टर और यूजर डिक्लेरेशन सिस्टम लागू करने की जरूरत होगी।
AI Deepfake Regulation: फीडबैक के लिए खुला मसौदा
आईटी मंत्रालय ने इस प्रस्तावित ड्राफ्ट पर जनता और विशेषज्ञों से 6 नवंबर 2025 तक फीडबैक मांगा है। मंत्रालय का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य AI innovation को प्रोत्साहन देना है, लेकिन साथ ही फेक कंटेंट और Misinformation पर नियंत्रण भी जरूरी है। सरकार का यह कदम भारत को एआई रेगुलेशन के वैश्विक मानक तय करने की दिशा में आगे ले जा सकता है।